हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

JAC Board Exam Tips 2023: बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर चाहिए ? जरूर अपनाएं ये 7 टिप्स

Last Updated on 4, March 2023 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram

JAC Board Exam Tips 2023: बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर चाहिए ? जरूर अपनाएं ये 7 टिप्स 

बोर्ड परीक्षा की तैयारी और Board Exam में हाई मार्क्स लाने के लिए 7 जरूरी टिप्स इस आर्टिकल में दिए गए हैं. बोर्ड एग्जाम 2023 नजदीक है. परीक्षाएं शुरू होने में 15 दिन से भी कम समय बचा है. झारखंड बोर्ड  Exams 14 मार्च 2023 से शुरू हो रहे हैं.  झारखंड भर से लाखों बच्चे 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं. ये पूरे जोश के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. लेकिन एग्जाम प्रिपरेशन के दौरान कुछ बातों ध्यान रखना जरूरी है. ये Board Exam Tips आपको परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल करने में काफी मददगार साबित होंगे. क्योंकि सिर्फ परीक्षा की तैयारी और कड़ी मेहनत ही काफी नहीं है. ये मेहनत और तैयारी सही दिशा में, सही तरीके से भी होनी चाहिए. Board Exam Preparation Strategy बेहद जरूरी है. यहां ऐसी 7 जरूरी बातें बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं. ।

Board Exam Preparation के 7 जरूरी टिप्स

1. Previous Year Question papers देखें

आप जिस भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उसके पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र देख लें. उनका अध्ययन मदद करेगा. आपके पास समय कम है, इसलिए परीक्षा में अच्छे नंबर पाने के लिए समय का सदुपयोग करना होगा. एग्जाम के सिलेबस के अनुसार पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र के विश्लेषण के साथ शुरुआत करें. किस टॉपिक से कितने और किस तरह के सवाल पहले पूछे गए हैं, उन्हें चेक करें. आपको कठिन, औसत और आसान सवालों और टॉपिक के बारे में आसानी से पता चल जाएगा. इसके बाद आप अपनी पढ़ाई पर फोकस करें.

2. Time Table के साथ प्राथमिकता सूची तैयार करें– 

 अपनी प्राथमिकता सूची बनाएं. उसी के अनुरूप पढ़ाई करें. प्राथमिकता सूची के अनुसार हर चैप्टर के लिए समय निर्धारित करें और ज्यादा कठिन टॉपिक को ज्यादा समय दें. फिर आसान टॉपिक चुनें. ऐसा करते हुए आपका टाइम मैनेजमेंट खुद ही ठीक हो जाएगा. सबसे जरूरी बात- अपने टाइम टेबल/ स्टडी प्लान में बार-बार बदलाव न करें. प्रायॉरिटी लिस्ट के अनुसार एक स्टडी रूटीन निर्धारित करें और बेहतर रिजल्ट के लिए उसका पालन करें.

3. प्रतीकों के सहारे सीखना आसान- 

सीखना आसान बनाने के लिए आप कई तरह के प्रतीकों का सहारा ले सकते हैं. आवश्यकतानुसार बुलेट, नंबरिंग या डायग्राम आदि का उपयोग कर सकते हैं. मेमोरी का सिद्धांत कहता है कि किसी विषय को याद रखने में प्रतीकों का बड़ा योगदान है. जैसे- भीड़ भरे बाजार में जोकर मिलता है तो हम लम्बे समय तक नहीं भूलते. फिल्मी दुनिया के चर्चित चेहरे हम नहीं भूलते जबकि हम उनसे कभी मिले भी नहीं हैं.

Board Exam Mein Hone Wala Galti : भूलकर भी ना करें ये गलतियां वरना हो जाएंगे फेल

4. रिवीजन है सबसे जरूरी-

एक बार अपना सिलेबस पूरा करने के बाद आपको रिवीजन पर फोकस करना होगा. इससे हम आसानी से अपनी कमियों को जान पाते हैं और उन्हें दूर करना आसान हो जाता है. पढ़ाई में बहुत मददगार और सबसे ज्यादा कारगर है यह टूल. जिसने इसे आजमा लिया, सफलता उसके दरवाजे पर दिखती ही है. रिवीजन में हमेशा टेक्स्ट बुक और टीचर्स की मदद से तैयार कंटेंट की मदद लें. बाजार में मिलने वाली कुंजी (Guide) से दूरी बनाना उचित है.

5.पढ़ाई में एकाग्रता बहुत अहम- 

अक्सर देखा जाता है कि स्टूडेंट्स पढ़ाई के दौरान अपना मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट साथ रखते हैं. एग्जाम टाइम में यह गलत है. ये ध्यान भटकाता है. आप यूं भी कह सकते हैं कि तैयारियों का बंटाधार करने में ये बड़ी भूमिका अदा करते हैं. एग्जाम के समय इनसे दूरी बनाएं. आपको केवल वही चीजें साथ रखनी हैं, जिनकी वाकई जरूरत है. मसलन- नोटबुक, सिलेबस, प्रश्न पत्र, स्टेशनरी आदि.

6. पढ़ाई के बीच लंबे ब्रेक न लें- 

एग्जाम की तैयारी के बीच में लंबे ब्रेक घातक साबित होते हैं. वैसे ही लंबी सिटिंग भी फ्रूटफुल नहीं होती. विशेषज्ञ कहते हैं कि 40-45 मिनट पढ़ने के बाद 10 मिनट का ब्रेक जरूरी और पर्याप्त है. इस क्रम को मेंटेन रखने का पॉजिटिव असर तैयारियों पर देखा गया है. एकाग्रता बनाए रखने के लिए यह जरूरी है.

7. अच्छी नींद लें और अच्छा खाएं-

एग्जाम टाइम में सबसे महत्वपूर्ण है खुद को चौकस रखना. यह तभी होगा जब आप स्वस्थ रहेंगे. स्वस्थ रखने के लिए कम से कम 7 घंटे की नींद और सुपाच्य भोजन बहुत जरूरी है. देखा गया है कि आजकल एग्जाम की तैयारियों के नाम पर स्टूडेंट्स पैरेंट्स को ब्लैकमेल करते हुए बाजार से पिज्जा-बर्गर जैसी चीजें मंगवा लेते हैं. पढ़ाई अच्छी हो इसलिए सामान्य दशा में पैरेंट्स मान भी जाते हैं. लेकिन ये आपकी सेहत और मेमोरी के लिए ठीक नहीं. हल्के व्यायाम फोकस्ड पढ़ाई में मददगार हैं. पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित रखने के लिए यह जरुरी हैं.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!