हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Jac Class 10 Hindi Important Subjective Question 2023 :

 

यहां पर दिया गया सारा प्रश्न पिछले कई वर्षों से पूछे जा रहे हैं और इस बार की 2023 परीक्षा में भी पूछे जाने की पूरी संभावना है – 

इसलिए यहां दिए गए सभी प्रश्नों को जरूर याद कर लें और अपने कॉपी में लिख भी लें ।

 

कक्षा 10 : हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न 2023

 

Q. 1. गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए ?
उत्तर – गोपियों के अनुसार राजा का धर्म उसकी प्रजा की हर तरह से रक्षा करना होता है तथा नीति से राजधर्म का पालन करना होता। एक राजा तभी अच्छा कहलाता है जब वह अनीति का साथ न देकर नीति का साथ दे।

 

 

Q. 2. संगतकार जैसे व्यक्ति संगीत के अलावा और किन-किन क्षेत्रों में दिखाई देते हैं ? 
उत्तर – संगतकार जैसे व्यक्ति संगीत के अलावा जीवन के हर क्षेत्र में दिखाई देते हैं। साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार आदि ठीक करने वाले कारीगरों के पास काम करने वाले लड़के संगतकार की ही तरह काम सीखते और करते हैं।

 

 

Q.3. उद्धव के मन में अनुराग नहीं है फिर भी गोपियां उन्हें बड़भागी क्यों कहती है ?
उत्तर : गोपियों द्वारा उद्धव को बड़भागी कहने का कारण यह है कि उद्धव प्रेम रूपी बंधन से बिल्कुल स्वतंत्र है और उनका मन किसी के प्रेम में अनुरक्त नहीं है जिसके कारण उन्हें विरह की पीड़ा नहीं झेलनी पड़ती है ।

 

 

Q.4. उद्धव के व्यवहार की तुलना किस-किस से की गई है ?
उत्तर : उद्धव के व्यवहार की तुलना कमल के पत्ते और तेल के मटके से की गई है । जिस प्रकार जल में रहने पर भी कमल के पत्ते और तेल के मटके पर जल का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । उसी प्रकार उद्धव भी प्रेम से बिल्कुल अनभिज्ञ है ।

 

Q.5. बालगोबिन भगत की दिनचर्या लोगों के लिए अचरज का कारण क्यों थी ?
उत्तर : बालगोबिन भगत की दिनचर्या लोगों की अचरज का कारण इसलिए बन गई थी क्योंकि वे जीवन के सिद्धांतों और आदर्शों का अत्यंत गहराई से पालन करते थे । किसी की चीज को बिना पूछे ना लेना उनका सिद्धांत था । इस सिद्धांत को वे इतनी बारीकी तक ले जाते थे कि दूसरे के खेत में शौच के लिए भी नहीं बैठते थे ।

 

Q.6. हालदार साहब हमेशा चौराहे पर रूकती और नेता जी को क्यों निहारते थे ?
उत्तर : हालदार साहब का हमेशा चौराहे पर रुकना और नेताजी को निहारना यह प्रकट करता था कि उनके अंदर देशभक्ति की प्रबल भावना थी और वे स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुषों का हृदय से आदर करते थे ।

 

Q.7. बालगोबिन भगत ने पुत्रवधू के भाई को पुनर्विवाह का आदेश क्यों दिया ?
उत्तर : बालगोबिन भगत यह महसूस कर रहे थे कि उनकी पुत्रवधू कि अभी युवावस्था थी और युवा मन पर नियंत्रण रख पाना आसान नहीं होता । ऐसे में उसने कोई अनुचित कदम उठा लिया तो क्या होगा ? यही सोचकर भगत को अपनी पुत्रवधू के पुनर्विवाह की आवश्यकता महसूस हुई ।

 

Q.8. आपकी विचार से मां ने ऐसा क्यों कहा कि लड़की होना पर लड़की जैसा दिखाई मत देना ?
उत्तर : मां के द्वारा ऐसा कहने का अर्थ यह है कि वह सौंदर्य और कोमलता के गुणों से युक्त होते हुए भी सामाजिक मान्यता के अनुरूप अबला ना बने । सामाजिक व्यवस्था द्वारा स्त्री के प्रति भेदभाव पूर्ण बंधनों को वह कभी स्वीकार ना करें  । अपने प्रति किए जाने वाले अन्याय का सामना करें । कभी भी दुर्बलता ना प्रकट करें ।

 

Q. 9. वस्त्र और आभूषण को स्त्री जीवन का बंधन क्यों कहा गया है ?
उत्तर : वस्त्र आभूषण स्त्री को पुरुष से अलग करते हुए उसके कोमल स्वरूप की पहचान बन जाते हैं । समाज उसकी सुंदरता और कोमलता के कारण ही उसके लिए आचरण का प्रतिमान गढ़ देता है । इस प्रकार वस्त्र और आभूषण ही उसके बंधन का कारण बन जाते हैं । स्त्री जीवन का बंधन कहा गया है ।

 

Q.10. मां ने अपनी कन्या को अपने चेहरे पर रिझने के लिए क्यों मना किया ?
उत्तर : मां ने अपनी बेटी को चेहरे पर रिझने के लिए इसलिए मना किया क्योंकि बहुएं प्रायः अपनी मुखाकृति पर रिझकर हर प्रकार के कष्ट झेल लेती है इस प्रकार वे अपने हर बंधन निभा लेती है तथा अपना शोषण करा लेती है ।

 

Q.11. सेनानी ना होते हुए भी चश्मे वाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे ?
उत्तर : सेनानी ना होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन इसलिए कहते थे क्योंकि वह स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सेनानियों का भरपूर सम्मान करते थे । उसके अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी थी । वे नेता जी की मूर्ति को बार-बार चश्मा पहना कर देश के प्रति अपने अगाध श्रद्धा प्रकट करता था । उसके अंदर देश के प्रति त्याग और समर्पण की भावना किसी सेनानी से कम नहीं थी । इसलिए लोग उसे कैप्टन कहते थे ।

 

 

 

 

JAC Class 10th VVI Subjective Question 2023
SCIENCE SUBJECTIVE QUESTION 2023
HINDI SUBJECTIVE QUESTION 2023
 SOCIAL SCIENCE SUBJECTIVE QUESTION 2023
 ENGLISH SUBJECTIVE QUESTION 2023
 MATH SUBJECTIVE QUESTION 2023

 

error: Content is protected !!