हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Jharkhand New Mid Day Meal Scheme Launch

Last Updated on 2, November 2023 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram

झारखंड में मध्याह्न भोजन का मेनु बदला, जानें क्या मिलेगा बच्चों को

रांची : राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों को दिया जाने वाला मीड डे मिल में फेरबदल किया है. झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब मध्याह्न भोजन (MDM) में अंडा, मौसमी फल व मड़ूवा का हलवा खायेंगे. उन्हें यह सब दिन के हिसाब से मिलेगा. इस बारे में झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने आदेश जारी कर दिया है. अनुपालन प्रतिवेदन 10 नवंबर, 2023 तक प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी गयी है.

आदेश में निदेशक ने लिखा है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण करते हुए उसके उत्पाद का उपयोग मध्याह्न भोजन में किया जाना है. राज्य के 35484 विद्यालयों के विरूद्ध 8954 विद्यालयों में मोरिंगा(अर्थात सहजन, सजीना ) का वृक्ष लगाया गया है. वर्षा ऋतु में 21197 विद्यालयों में पौधा लगाया जाना था. सभी विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में मोरिंगा का पौधा रोपण किया जाना है.

राज्य योजना से सप्ताह में दो दिन अंडा/फल पूरक पोषाहार के रूप में बच्चों को उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए सोमवार एवं शुक्रवार का दिन निर्धारित है. साथ-ही-साथ Flexi Fund अन्तर्गत सप्ताह में एक दिन रागी (मडुवा) का हलवा / लड्डू उपलब्ध करने के लिए राशि जिलों को आवंटित कर दी गई है. इसके तहत प्रति छात्र 4.15 की लागत पर बच्चों को रागी (मडुवा) का हलवा/लड्डू उपलब्ध कराया जाना है.

मध्याह्न भोजन का मेनू तिथिवार इस प्रकार है

सोमवार : अंडा/फल

मंगलवार : मोरिंगा का पत्ता

बुधवार : रागी (मडुवा) का हलवा/लड्डू

वृहस्पतिवार : मोरिंगा का पता

शुक्रवार : अंडा कढ़ी/फल

शनिवार : मोरिंगा का पत्ता

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!