Last Updated on 3, January 2023 by JAC Rankers
Class 10th Social Science Objective Question in Hindi: यूरोप में राष्ट्रवाद mcq
यूरोप में राष्ट्रवाद : उदय और विकास Chapter Objective
Watch Video On News With S4S |
यूरोप में राष्ट्रवाद : उदय और विकास
1. मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद की प्रतीक थी?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) इटली
(D) जर्मनी
Answer.- (A) |
2. 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ?
(A) निरंकुश राजतंत्र
(B) संघीय शासन व्यवस्था
(C) गणराज्य
(D) संवैधानिक राजतंत्र
Answer.- (A) |
3. ऐक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1688 में
(B) 1707 में
(C) 1788 में
(D) 1807 में
Answer.- (A) |
4. सेडाओ के युद्ध में किसकी पराजय हुई?
(A) प्रशा की
(B) सार्डिनिया की
(C) ऑस्ट्रिया की
(D) नेपुल्स की
Answer.- (C) |
5. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?
(A) क्रीमिया का युद्ध
(B) सेडाओ का युद्ध
(C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
(D) सीडान का युद्ध
Answer.- (D) |
6. नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की?
(A) ट्रांसपेडेन संघ
(B) सिसेल्पाइन संघ
(C) राइन संघ
(D) इनमें किसी की नहीं
Answer.- (C) |
7. जॉल्वेराइन की स्थापना किस राज्य ने की?
(A) प्रशा
(B) ऑस्ट्रिया
(C) सार्डिनिया
(D) फ्रांस
Answer.- (A) |
8. हंगरी की भाषा क्या थी?
(A) इतालवी
(B) मैग्यार
(C) पोलिश
(D) फ्रेंच
Answer.- (B) |
9. यंग यूरोप की स्थापना किसने की थी?
(A) काबूर ने
(B) मेजिनी ने
(C) बिस्मार्क ने
(D) गैरीबाल्डी ने
Answer.- (B) |
10. यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई?
(A) रूस की
(B) तुर्की की
(C) यूनान की
(D) फ्रांस की
Answer.- (B) |
11. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?
(A) सिपाही
(B) गृहमंत्री
(C) जमींदार
(D) नाविक
Answer.- (D) |
12. ‘काउंट काबूर’ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया?
(A) सेनापति
(B) गृहमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) फ्रांस में राजदूत
Answer.- (C) |
13. ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलम्बन किसने किया था?
(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम
Answer.- (C) |
14. वियना काँग्रेस के द्वारा फ्रांस में किस शासक वंश की पुनस्थापना की गई थी?
(A) हैप्सबर्ग
(B) आर्लियां
(C) बूबों
(D) जारशाही
Answer.- (C) |
15. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था?
(A) लुई 18वाँ
(B) नेपोलियन बोनापार्ट
(C) नेपोलियन III
(D) बिस्मार्क
Answer.- (B) |
16. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्रोत रहा?
(A) जर्मनी
(B) यूनान
(C) तुर्की
(D) इंगलैंड
Answer.- (B) |
17. इटली एवं जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अंतर्गत आते हैं?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) दक्षिणी अमेरिका
(C) यूरोप
(D) पश्चिमी एशिया
Answer.- (C) |