हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Class 10 Hindi Chapter 1 Objective Question

Class 10 Hindi Chapter 1 Objective Question : सूरदास के पद (क्षितिज)

Last Updated on 12, November 2024 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram

Class 10 Hindi Chapter 1 Objective Question : सूरदास के पद (क्षितिज)

झारखंड बोर्ड कक्षा 10 हिंदी – अध्याय 1: सूरदास के पद (क्षितिज)

ऑब्जेक्टिव प्रश्न – BOARD EXAM 2025 परीक्षा की तैयारी के लिए

प्रिय विद्यार्थियों,
कक्षा 10 हिंदी का अध्याय 1 “सूरदास के पद” (क्षितिज) अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें सूरदास जी के पदों के माध्यम से कृष्ण भक्ति की गहरी अभिव्यक्ति मिलती है। इस पोस्ट में हम आपको इस अध्याय से जुड़े महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों (MCQ) की एक सूची प्रदान करेंगे, जो आपकी परीक्षा की तैयारी को और प्रभावी बनाएगी।

इस पोस्ट का उद्देश्य यह है कि आप सूरदास के पदों के भाव, भाषा और शैली को समझकर, आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।

 

सूरदास के पद (क्षितिज) से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न ( Class 10 Hindi Chapter 1 Objective Question)

Class 10 Hindi Chapter 1 Objective Question

Class 10th – HINDI (हिन्दी) क्षितिज

पाठ 1 : सूरदास के पद

Objective Type Questions Answers

1. कृष्ण की संगति में रहकर भी कौन उनके प्रेम से अछूते रहे हैं?

(a) उद्धव

(b) गोपियाँ

(c) राधा

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) उद्धव

2. गोपियाँ किसके प्रेम में आसक्त हो गई हैं?

(a) उद्धव-प्रेम

(b) कृष्ण-प्रेम

(c) संगीत-प्रेम

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) कृष्ण-प्रेम

3. बड़भागी किसे कहा गया है ?

(a) उद्धव को

(b) कृष्ण को

(c) गोपियों को

(d) इनमें कोई नहीं

► (a) उद्धव को

4. कृष्ण द्वारा चुराई गई अपनी किस वस्तु को गोपियाँ वापस लेना चाहती है ?

(a) मक्खन

(b) धन

(c) मन

(d) दही

► (c) मन

5. उद्धव के व्यवहार की तुलना किसके पत्ते से की गई है?

(a) पीपल के

(b) कमल के

(c) केला के

(d) नीम के

► (b) कमल के

6. गोपियाँ स्वयं को क्या समझती हैं?

(a) डरपोक

(b) निर्बल

(c) अबला

(d) साहसी

► (c) अबला

7. उद्धव कृष्ण का कौन-सा संदेश लेकर आए थे?

(a) प्रेम-संदेश

(b) अनुराग-संदेश

(c) योग-संदेश

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) योग-संदेश

गोपियों को अकेला छोड़कर कृष्ण कहाँ चले गए थे?

8. गोपियों को अकेला छोड़कर कृष्ण कहाँ चले गए थे?

(a) ब्रज

(b) द्वारका

(c) मथुरा

(d) वृन्दावन

► (c) मथुरा

9. कृष्ण के आने की प्रतीक्षा किसे है?

(a) भक्तों को

(b) उद्धव को

(c) गोपियों को

(d) यशोदा को

► (c) गोपियों को

10. गोपियाँ किसके प्रेम में आसक्त हो गई हैं?

(a) उद्धव-प्रेम

(b) कृष्ण-प्रेम

(c) संगीत-प्रेम

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) कृष्ण-प्रेम

11. गोपियों को कृष्ण का व्यवहार कैसा प्रतीत होता है?

(a) उदार

(b) छलपूर्ण

(c) निष्ठुर

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) छलपूर्ण

12. गोपियाँ श्रीकृष्ण को किसके समान मानती है ?

(a) हारिल की लकड़ी के समान

(b) राजा के समान

(c) कमल के पत्ते के समान

(d) तेल की गगरी के समान

► (a) हारिल की लकड़ी के समान

13. किसने प्रेम की मर्यादा का उल्लंघन किया है?

(a) गोपियों ने

(b) उद्धव ने

(c) राजा ने

(d) कृष्ण ने

► (d) कृष्ण ने

14. गोपियों द्वारा उद्धव को बड़भागी कहने का क्या कारण है ?

(a) कृष्ण के प्रिय सखा होना

(b) कृष्ण के समीप रहकर भी निर्गुण की बात करना

(c) उद्धव का अत्यंत ज्ञानी होना

(d) इनमें सभी

► (b) कृष्ण के समीप रहकर भी निर्गुण की बात करना

15. मथुरा जाते समय श्रीकृष्ण गोपियों का क्या लेकर गए ?

(a) नीति

(b) मन

(c) बुद्धि

(d) इनमें कोई नहीं

► (b) मन

16. उद्धव द्वारा दी गई योग संबंधी शिक्षा को गोपियाँ कैसा बताती हैं ?

(a) हारिल की लकड़ी के समान

(b) गुड़ के समान मीठी

(c) राजधर्म योग्य

(d) कड़वी ककड़ी के समान

► (d) कड़वी ककड़ी के समान

17. गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए ?

(a) राजा किसी भी स्थिति में प्रजा को नहीं सताता है

(b) प्रजा को दुःखी नहीं करता

(c) प्रजा की रक्षा करता है

(d) उपरोक्त सभी

► (d) उपरोक्त सभी

18. गोपियों के अनुसार श्रीकृष्ण ने किस मर्यादा का पालन नहीं किया ?

(a) प्रेम की मर्यादा

(b) लोक-लाज की मर्यादा

(c) सामाजिक मर्यादा

(d) उपरोक्त सभी

► (a) प्रेम की मर्यादा

19. हारिल पक्षी से किसकी तुलना की गई है ?

(a) कृष्ण की

(b) गोपियों की

(c) उद्धव की

(d) ब्रजवासियों की

► (b) गोपियों की

20. गोपियों खुद का स्वभाव कैसा बताती हैं?

(a) चतुर

(b) निर्दयी

(c) घमंडी

(d) भोला

► (d) भोला

 

 

 

– इन प्रश्नों के माध्यम से आप सूरदास के पदों में कृष्ण के प्रति उनकी भक्ति, उनकी शैली और उनकी रचनाओं के गहरे अर्थ को समझ सकते हैं।
– इन प्रश्नों को हल करने से आपकी परीक्षा में सफलता सुनिश्चित होगी।

अध्यन सुझाव :
– इन सभी प्रश्नों को वीडियो के माध्यम से जरूर देखें ।

– Video देखने के लिए JAC Rankers YouTube चैनल पर जाएं ।


YouTube

Visit JAC Rankers YouTube Now 

– ये सभी प्रश्न आने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं ।

•|| JAC Rankers आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है । – Saroj Kumar ||•

  About Us

सबसे पहले Exam Updates, Admit Card, Routine, Result, Previous Year Question Paper, Important Question etc. प्राप्त करने के लिए वेबसाइट Jacrankers.com को Visit करते रहें ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!