Last Updated on 9, December 2024 by JAC Rankers
JAC Class 12th Sociology Important MCQ 2025
Prepare for the JAC Class 12th Sociology Board Exam 2025 with these important MCQs. These questions are curated chapter-wise to help you score better and understand key concepts effectively.
JAC Class 12th Sociology Important MCQ 2025 :
1. भारतीय समाज : एक परिचय |
प्रश्न 1. समाज किससे बनता है?
(a) एक व्यक्ति से
(b) दो या अधिक व्यक्तियों से
(c) केवल पुरुषों से
(d) केवल महिलाओं से
उत्तर – (b)
प्रश्न 2. समाजशास्त्र क्या बताता है?
(a) धार्मिक शिक्षा
(b) सामाजिक संबंधों के बारे में
(c) खेलकूद की जानकारी
(d) राजनीतिक विचार
उत्तर – (b)
प्रश्न 3. समाजशास्त्र का उदय किस देश में हुआ?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
उत्तर – (c)
प्रश्न 4. समाजशास्त्र के जनक कौन हैं?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) मैक्स वेबर
(c) ऑगस्त कॉम्ते
(d) अरस्तू
उत्तर – (c)
प्रश्न 5. समाज किस प्रकार की संस्था है?
(a) आर्थिक
(b) राजनीतिक
(c) सामाजिक संबंधों पर आधारित
(d) धार्मिक
उत्तर – (c)
प्रश्न 6. सामाजिक संरचना किससे मिलकर बनती है?
(a) व्यक्तियों और समूहों से
(b) केवल पुरुषों से
(c) केवल महिलाओं से
(d) राजनीतिक दलों से
उत्तर – (a)
प्रश्न 7. समाजशास्त्र हमें क्या सिखाता है?
(a) खेलकूद
(b) विश्व को सकारात्मक दृष्टि से देखना
(c) केवल आर्थिक संबंध
(d) संगीत और कला
उत्तर – (b)
प्रश्न 8. समाजशास्त्र का अध्ययन क्यों करना चाहिए?
(a) राजनीति समझने के लिए
(b) सामाजिक संबंधों की समझ के लिए
(c) धन कमाने के लिए
(d) खेल में रुचि बढ़ाने के लिए
उत्तर – (b)
प्रश्न 9. भारतीय समाज में किसने बदलाव लाए?
(a) मुग़ल
(b) अंग्रेज
(c) फ्रेंच
(d) जर्मन
उत्तर – (b)
प्रश्न 10. उपनिवेशवाद का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) शोषण करना
(b) शिक्षा प्रदान करना
(c) व्यापार को बढ़ावा देना
(d) धार्मिक प्रसार करना
उत्तर – (a)
प्रश्न 11. उपनिवेशवाद के दौरान किसने अपने उपनिवेश स्थापित किए?
(a) भारत
(b) चीन
(c) यूरोपीय देश
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर – (c)
प्रश्न 12. भारत में राष्ट्रवाद किसके कारण उत्पन्न हुआ?
(a) मुग़ल शासन
(b) उपनिवेशवाद
(c) धार्मिक आंदोलन
(d) राजनीतिक दल
उत्तर – (b)
प्रश्न 13. साम्प्रदायिकता किससे संबंधित है?
(a) धार्मिक विद्वेष
(b) सामाजिक मेलजोल
(c) आर्थिक विकास
(d) राजनीतिक आंदोलन
उत्तर – (a)
प्रश्न 14. जातीय समूह के लोग किस आधार पर एक-दूसरे से जुड़ते हैं?
(a) शारीरिक लक्षण
(b) भाषा और संस्कृति
(c) खेलकूद
(d) केवल धर्म
उत्तर – (b)
प्रश्न 15. समुदाय का निर्माण कैसे होता है?
(a) सामाजिक प्रक्रियाओं द्वारा
(b) राजनीतिक संगठनों द्वारा
(c) धार्मिक आयोजनों से
(d) आर्थिक गतिविधियों से
उत्तर – (a)
प्रश्न 16. सामाजिक वर्ग किस पर आधारित होते हैं?
(a) शिक्षा
(b) आर्थिक स्थिति
(c) खेलकूद
(d) राजनीति
उत्तर – (b)
प्रश्न 17. नगरीय क्षेत्रों में उच्च वर्ग के लोग कौन होते हैं?
(a) मजदूर
(b) किसान
(c) राजनीतिक नेता और उद्योगपति
(d) शिक्षक
उत्तर – (c)
प्रश्न 18. मध्यम वर्ग के लोग कौन होते हैं?
(a) राजनीतिक नेता
(b) मजदूर
(c) डॉक्टर और इंजीनियर
(d) किसान
उत्तर – (c)
प्रश्न 19. निम्न वर्ग के लोग किस पर निर्भर होते हैं?
(a) अपनी जमीन
(b) अपना व्यापार
(c) श्रम बेचने पर
(d) उद्योगों पर
उत्तर – (c)
प्रश्न 20. गांवों में उच्च वर्ग के लोग कौन होते हैं?
(a) किसान
(b) मजदूर
(c) जमींदार और साहूकार
(d) शिक्षक
उत्तर – (c)
प्रश्न 21. किसान वर्ग के पास क्या होता है?
(a) बड़ी जमीन
(b) छोटी जोत की जमीन
(c) उद्योग
(d) व्यापार
उत्तर – (b)
प्रश्न 22. गांवों में श्रमिक वर्ग के पास क्या नहीं होता?
(a) उद्योग
(b) व्यापार
(c) जमीन
(d) शिक्षा
उत्तर – (c)
प्रश्न 23. साहूकार किस काम में लगे होते हैं?
(a) व्यापार
(b) ऋण देना
(c) कृषि
(d) मजदूरी
उत्तर – (b)
प्रश्न 24. साम्प्रदायिकता का प्रभाव क्या होता है?
(a) समाज में मेलजोल बढ़ता है
(b) धर्मों के बीच विद्वेष
(c) आर्थिक सुधार होते हैं
(d) सामाजिक समरसता बढ़ती है
उत्तर – (b)
प्रश्न 25. जातीय समूह किस आधार पर एक होते हैं?
(a) राजनीति
(b) सांस्कृतिक आदर्श
(c) खेल
(d) शिक्षा
उत्तर – (b)
प्रश्न 26. समुदाय किस प्रकार से विकसित होता है?
(a) राजनीतिक संगठन द्वारा
(b) आर्थिक गतिविधियों द्वारा
(c) स्वतः ही
(d) धार्मिक क्रियाओं द्वारा
उत्तर – (c)
प्रश्न 27. सामाजिक वर्ग क्या दर्शाता है?
(a) आर्थिक स्थिति
(b) शारीरिक स्थिति
(c) राजनीतिक दृष्टिकोण
(d) धार्मिक स्थिति
उत्तर – (a)
प्रश्न 28. उपनिवेशवाद किस समय हुआ?
(a) 16वीं शताब्दी
(b) 18वीं से 20वीं शताब्दी
(c) 14वीं शताब्दी
(d) 19वीं शताब्दी
उत्तर – (b)
प्रश्न 29. उपनिवेशवाद के मुख्य उद्देश्य क्या थे?
(a) आर्थिक और राजनीतिक नियंत्रण
(b) सामाजिक सुधार
(c) खेल का विकास
(d) धार्मिक प्रसार
उत्तर – (a)
प्रश्न 30. भारतीय समाज में राष्ट्रवाद के उदय का मुख्य कारण क्या था?
(a) आर्थिक सुधार
(b) औपनिवेशिक शोषण
(c) राजनीतिक अस्थिरता
(d) धार्मिक आंदोलनों का प्रभाव
उत्तर – (b)
प्रश्न 31. उच्च वर्ग का किस पर अधिकार होता है?
(a) शिक्षा
(b) राजनीतिक और आर्थिक शक्ति
(c) खेलकूद
(d) धार्मिक गतिविधियाँ
उत्तर – (b)
प्रश्न 32. मध्यम वर्ग के लोग किस कार्य में लगे होते हैं?
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) सफेदपोश नौकरियाँ
(d) राजनीति
उत्तर – (c)
प्रश्न 33. निम्न वर्ग के लोगों की मुख्य विशेषता क्या होती है?
(a) अधिक संपत्ति
(b) उत्पादन के साधन नहीं होना
(c) राजनीतिक अधिकार
(d) व्यवसाय
उत्तर – (b)
प्रश्न 34. साम्प्रदायिकता का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) धार्मिक विचारों का प्रसार
(b) सामाजिक समरसता
(c) खेलकूद का विकास
(d) राजनीतिक स्थिरता
उत्तर – (a)
प्रश्न 35. जातीय समूह में किस प्रकार की समानताएँ होती हैं?
(a) शारीरिक और सांस्कृतिक
(b) केवल धार्मिक
(c) केवल भाषाई
(d) केवल राजनीतिक
उत्तर – (a)
प्रश्न 36. समाज किस पर आधारित होता है?
(a) रीति-रिवाज
(b) राजनीति
(c) आर्थिक स्थिति
(d) धार्मिक परंपराएँ
उत्तर – (a)
प्रश्न 37. जमींदार वर्ग का प्रमुख कार्य क्या होता है?
(a) मजदूरी करना
(b) खेतों में काम करना
(c) सामाजिक व्यवस्था को नियंत्रित करना
(d) शिक्षा प्रदान करना
उत्तर – (c)
प्रश्न 38. निम्न वर्ग के लोग मुख्यतः किसके लिए काम करते हैं?
(a) अपने व्यापार के लिए
(b) उच्च और मध्यम वर्ग के लिए
(c) कृषि के लिए
(d) राजनीति के लिए
उत्तर – (b)
प्रश्न 39. उपनिवेशवाद किस युग की शुरुआत में हुआ?
(a) औद्योगिक क्रांति
(b) कृषि क्रांति
(c) धार्मिक क्रांति
(d) राजनीतिक क्रांति
उत्तर – (a)
प्रश्न 40. औपनिवेशिक शोषण का प्रभाव क्या था?
(a) भारतीय समाज में सुधार
(b) भारतीय समाज में विभाजन
(c) भारतीय समाज में आर्थिक समृद्धि
(d) भारतीय समाज में राजनीतिक स्थिरता
उत्तर – (b)
2. भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचना |
प्रश्न 1. जनसांख्यिकी का अर्थ क्या है?
(a) जनसंख्या का अध्ययन
(b) अर्थशास्त्र का अध्ययन
(c) कृषि का अध्ययन
(d) राजनीति का अध्ययन
उत्तर – (a)
प्रश्न 2. जनांकिकी का अंग्रेजी पर्याय क्या है?
(a) डेमोग्राफी
(b) बायोलॉजी
(c) सोशियोलॉजी
(d) एंथ्रोपोलॉजी
उत्तर – (a)
प्रश्न 3. जनसंख्या वृद्धि का सिद्धांत किसने दिया?
(a) थामस माल्थस
(b) एडम स्मिथ
(c) कार्ल मार्क्स
(d) अरस्तू
उत्तर – (a)
प्रश्न 4. जनसंख्या वृद्धि किस अनुपात में बढ़ती है?
(a) ज्योमिटीक अनुपात
(b) गणितीय अनुपात
(c) समानुपात
(d) घातीय अनुपात
उत्तर – (a)
प्रश्न 5. खाद्य उत्पादन किस अनुपात में बढ़ता है?
(a) गणितीय
(b) ज्योमिटीक
(c) घातीय
(d) अवकलन
उत्तर – (a)
प्रश्न 6. जनसंख्या नियंत्रण का एक प्राकृतिक निरोध क्या है?
(a) अकाल
(b) शिक्षा
(c) रोजगार
(d) उद्योग
उत्तर – (a)
प्रश्न 7. माल्थस के अनुसार जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने का एक कृतिम अवरोध क्या है?
(a) यौन संयम
(b) उद्योग
(c) खेती
(d) व्यापार
उत्तर – (a)
प्रश्न 8. किस सिद्धांत के अनुसार जनसंख्या वृद्धि आर्थिक विकास के स्तर से जुड़ी होती है?
(a) जनसांख्यिकी संक्रमण सिद्धांत
(b) जनसंख्या विस्फोट सिद्धांत
(c) थामस माल्थस सिद्धांत
(d) राजनीतिक सिद्धांत
उत्तर – (a)
प्रश्न 9. समाज के तकनीकी दृष्टि से पिछड़े चरण में जन्म दर और मृत्युदर किस स्तर पर होती है?
(a) बहुत ऊँची
(b) बहुत नीची
(c) स्थिर
(d) शून्य
उत्तर – (a)
प्रश्न 10. जनसंख्या विस्फोट किस चरण में होता है?
(a) संक्रमण अवधि में
(b) स्थिर चरण में
(c) तकनीकी चरण में
(d) विकासशील अवस्था में
उत्तर – (a)
प्रश्न 11. जन्म दर का अर्थ क्या है?
(a) प्रति हजार व्यक्तियों पर जीवित जन्में बच्चों की संख्या
(b) मृत्यु की दर
(c) शिशु मृत्यु दर
(d) शिक्षा की दर
उत्तर – (a)
प्रश्न 12. मृत्यु दर का अर्थ क्या है?
(a) प्रति हजार व्यक्तियों में मृत व्यक्तियों की संख्या
(b) शिशु मृत्यु दर
(c) जनसंख्या वृद्धि दर
(d) जन्म दर
उत्तर – (a)
प्रश्न 13. प्राकृतिक वृद्धि दर किससे प्राप्त होती है?
(a) जन्म दर और मृत्यु दर के अंतर से
(b) शिशु मृत्यु दर से
(c) जनसंख्या वृद्धि से
(d) जनसंख्या घनत्व से
उत्तर – (a)
प्रश्न 14. प्रतिस्थापन स्तर किस अवस्था को कहते हैं?
(a) जब मृत व्यक्तियों की जगह नए बच्चे पैदा होते हैं
(b) जनसंख्या विस्फोट
(c) खाद्य उत्पादन में वृद्धि
(d) शिशु मृत्यु दर बढ़ना
उत्तर – (a)
प्रश्न 15. केरल की कुल प्रजनन दर किस स्तर पर है?
(a) प्रतिस्थापन स्तर से नीचे
(b) प्रतिस्थापन स्तर से ऊपर
(c) शून्य
(d) स्थिर
उत्तर – (a)
प्रश्न 16. शिशु मृत्यु दर का अर्थ क्या है?
(a) एक वर्ष की आयु से पहले मृत बच्चों की संख्या
(b) जन्म के बाद मृत बच्चों की संख्या
(c) एक वर्ष के बाद मृत बच्चों की संख्या
(d) शिशु जन्म दर
उत्तर – (a)
प्रश्न 17. मातृ मृत्यु दर का क्या अर्थ है?
(a) जन्म देकर मरने वाली महिलाओं की संख्या
(b) जीवित माताओं की संख्या
(c) जन्म देने वाली माताओं की संख्या
(d) प्रजनन दर
उत्तर – (a)
प्रश्न 18. लिंग अनुपात का क्या अर्थ है?
(a) प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या
(b) प्रति हजार स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या
(c) जन्म दर
(d) जनसंख्या वृद्धि दर
उत्तर – (a)
प्रश्न 19. पराश्रितता अनुपात का अर्थ क्या है?
(a) जो जनसंख्या जीवन यापन के लिए कार्यशील जनसंख्या पर निर्भर है
(b) कार्यशील जनसंख्या
(c) जन्म दर
(d) जनसंख्या घनत्व
उत्तर – (a)
प्रश्न 20. बढ़ता हुआ पराश्रितता अनुपात किस समस्या का कारण हो सकता है?
(a) बुढ़ापे की समस्या
(b) शिक्षा की कमी
(c) आर्थिक संकट
(d) रोजगार की कमी
उत्तर – (a)
प्रश्न 21. गिरता हुआ पराश्रितता अनुपात किसका स्रोत हो सकता है?
(a) आर्थिक संवृद्धि
(b) जनसंख्या वृद्धि
(c) रोजगार में कमी
(d) जन्म दर में वृद्धि
उत्तर – (a)
प्रश्न 22. भारत में जन्म दर किस प्रकार की घटना मानी जाती है?
(a) सामाजिक-सांस्कृतिक
(b) आर्थिक
(c) राजनीतिक
(d) पर्यावरणीय
उत्तर – (a)
प्रश्न 23. केरल ने किस अवस्था की आयु संरचना प्राप्त कर ली है?
(a) विकसित देशों की
(b) विकासशील देशों की
(c) अविकसित देशों की
(d) स्थिर देशों की
उत्तर – (a)
प्रश्न 24. भारत में जनसांख्यिकीय लाभांश किस अवस्था को कहते हैं?
(a) जब कमाने वाली जनसंख्या अधिक होती है
(b) जब जनसंख्या कम होती है
(c) जब जनसंख्या स्थिर होती है
(d) जब केवल वृद्ध जनसंख्या होती है
उत्तर – (a)
प्रश्न 25. भारत में स्त्री-पुरुष अनुपात गिरने का मुख्य कारण क्या है?
(a) लिंग विशेष का गर्भपात
(b) पुरुषों की संख्या कम होना
(c) स्त्रियों की संख्या बढ़ना
(d) रोजगार की कमी
उत्तर – (a)
प्रश्न 26. भारत में सबसे अधिक स्त्री-पुरुष अनुपात किस राज्य में है?
(a) केरल
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) राजस्थान
उत्तर – (a)
प्रश्न 27. जनघनत्व से क्या तात्पर्य है?
(a) प्रति वर्ग किलोमीटर में निवास करने वाले व्यक्तियों की संख्या
(b) जनसंख्या की वृद्धि
(c) प्रति हेक्टेयर जनसंख्या
(d) जन्म दर
उत्तर – (a)
प्रश्न 28. अकाल का मुख्य कारण क्या बताया गया है?
(a) हकदारी की पूर्ति का अभाव
(b) खाद्य उत्पादन में वृद्धि
(c) जनसंख्या में वृद्धि
(d) शिक्षा की कमी
उत्तर – (a)
प्रश्न 29. साक्षरता किसका साधन है?
(a) शक्ति सम्पन्न होने का
(b) शिक्षा की कमी का
(c) आर्थिक वृद्धि का
(d) रोजगार का
उत्तर – (a)
प्रश्न 30. साक्षरता के मामले में सबसे पीछे कौन सा राज्य है?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर – (a)
प्रश्न 31. राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना
(b) शिक्षा का प्रचार
(c) रोजगार देना
(d) शिशु मृत्यु दर घटाना
उत्तर – (a)
प्रश्न 32. परिवार नियोजन कार्यक्रम को राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम का नाम कब दिया गया?
(a) राष्ट्रीय आपातकाल के बाद
(b) स्वतंत्रता के बाद
(c) 1960 में
(d) संविधान लागू होने के बाद
उत्तर – (a)
प्रश्न 33. भारत की 15वीं जनगणना के अनुसार स्त्री-पुरुष अनुपात क्या है?
(a) 943 : 1000
(b) 800 : 1000
(c) 1000 : 943
(d) 900 : 1000
उत्तर – (a)
प्रश्न 34. भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
उत्तर – (a)
प्रश्न 35. भारत का न्यूनतम जनसंख्या वाला प्रदेश कौन सा है?
(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
उत्तर – (a)
प्रश्न 36. भारत में सबसे अधिक मातृ मृत्यु दर किस राज्य में है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर – (a)
प्रश्न 37. भारत में सबसे कम मातृ मृत्यु दर किस राज्य में है?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) हरियाणा
उत्तर – (a)
प्रश्न 38. सबसे अधिक शिशु मृत्यु दर किस राज्य में है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) हरियाणा
उत्तर – (a)
प्रश्न 39. सबसे कम शिशु मृत्यु दर किस राज्य में है?
(a) मणिपुर
(b) बिहार
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर – (a)
प्रश्न 40. भारत का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) कौन सा है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर – (a)
3. सामाजिक संस्थाएँ : निरंतरता एवं परिवर्तन |
प्रश्न 1. समाज किनसे मिलकर बना होता है?
(a) व्यक्तियों
(b) समुदाय और वर्गों
(c) परिवार
(d) गाँव
उत्तर – (b)
प्रश्न 2. भारतीय समाज की प्रमुख संस्थाओं में कौन शामिल है?
(a) व्यापार
(b) जाति, जनजाति, परिवार
(c) शिक्षा
(d) उद्योग
उत्तर – (b)
प्रश्न 3. जाति का अंग्रेजी शब्द क्या है?
(a) Class
(b) Caste
(c) Race
(d) Clan
उत्तर – (b)
प्रश्न 4. जाति किससे संबंधित है?
(a) रंग
(b) वंश और किस्म
(c) शिक्षा
(d) व्यवसाय
उत्तर – (b)
प्रश्न 5. वर्ण का अर्थ क्या है?
(a) व्यवसाय
(b) वंश
(c) रंग
(d) स्थान
उत्तर – (c)
प्रश्न 6. भारतीय समाज में कितने वर्ण माने गए हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) तीन
उत्तर – (b)
प्रश्न 7. ब्राह्मणों का मुख्य कार्य क्या था?
(a) युद्ध करना
(b) वेदों का अध्ययन और यज्ञ करवाना
(c) व्यापार करना
(d) कृषि करना
उत्तर – (b)
प्रश्न 8. क्षत्रिय किस काम के लिए जाने जाते थे?
(a) व्यापार
(b) युद्ध और सुरक्षा प्रदान करना
(c) धार्मिक अनुष्ठान
(d) खेती
उत्तर – (b)
प्रश्न 9. वैश्य किसका काम करते थे?
(a) यज्ञ
(b) व्यापार और कृषि
(c) युद्ध
(d) शिक्षा
उत्तर – (b)
प्रश्न 10. शूद्रों का मुख्य कार्य क्या था?
(a) सेवा करना
(b) यज्ञ करना
(c) कृषि करना
(d) व्यापार करना
उत्तर – (a)
प्रश्न 11. वर्ण और जाति में क्या अंतर है?
(a) जाति जन्म प्रधान है, वर्ण कर्म प्रधान है
(b) वर्ण जन्म प्रधान है, जाति कर्म प्रधान है
(c) दोनों एक ही हैं
(d) वर्ण कठोर है, जाति लचीली है
उत्तर – (a)
प्रश्न 12. जी.एस. घुरिये ने जाति की कौन-सी विशेषता बताई है?
(a) समानता
(b) खण्डात्मक विभाजन
(c) शिक्षा
(d) धर्म
उत्तर – (b)
प्रश्न 13. जातियों के संस्तरण का क्या अर्थ है?
(a) समानता
(b) उच्चता और निम्नता
(c) स्वतंत्रता
(d) वंश
उत्तर – (b)
प्रश्न 14. पारंपरिक तौर पर जातियाँ किससे जुड़ी होती थीं?
(a) शिक्षा
(b) व्यवसाय
(c) धर्म
(d) राजनीति
उत्तर – (b)
प्रश्न 15. जाति सदस्यता में कौन-सा प्रतिबंध होता है?
(a) शिक्षा
(b) खानपान और सहवास
(c) व्यापार
(d) सुरक्षा
उत्तर – (b)
प्रश्न 16. जाति की सदस्यता कैसे मिलती है?
(a) शिक्षा के द्वारा
(b) जन्म से
(c) विवाह से
(d) रोजगार से
उत्तर – (b)
प्रश्न 17. अंतर्विवाही का क्या अर्थ है?
(a) अपनी जाति में विवाह
(b) दूसरी जाति में विवाह
(c) जाति से बाहर विवाह
(d) किसी से भी विवाह
उत्तर – (a)
प्रश्न 18. जाति के उपविभाजन को क्या कहा जाता है?
(a) गोत्र
(b) वर्ग
(c) समाज
(d) व्यवसाय
उत्तर – (a)
प्रश्न 19. वैदिक काल में जाति व्यवस्था कैसी थी?
(a) कठोर
(b) लचीली
(c) प्रतिबंधित
(d) अव्यवस्थित
उत्तर – (b)
प्रश्न 20. जाति को किसके मिश्रण के रूप में समझा जा सकता है?
(a) भिन्नता और सम्पूर्णता
(b) समानता और स्वतंत्रता
(c) शिक्षा और रोजगार
(d) धर्म और समाज
उत्तर – (a)
प्रश्न 21. श्रेणी अधिक्रम किस पर आधारित होता है?
(a) संपत्ति
(b) शिक्षा
(c) शुद्धता और अशुद्धता
(d) रोजगार
उत्तर – (c)
प्रश्न 22. औपनिवेशिक काल में जाति व्यवस्था पर किसका प्रभाव पड़ा?
(a) सामाजिक परिवर्तन
(b) आर्थिक विकास
(c) भूराजस्व व्यवस्था
(d) राजनीतिक स्थिरता
उत्तर – (c)
प्रश्न 23. 1935 के अधिनियम में किसे कानूनी मान्यता दी गई?
(a) ब्राह्मण जाति
(b) अनुसूचित जाति और जनजाति
(c) व्यापार वर्ग
(d) उच्च जातियाँ
उत्तर – (b)
प्रश्न 24. जाति प्रथा के उन्मूलन के लिए कौन-सा कदम उठाया गया?
(a) आरक्षण
(b) शिक्षा प्रणाली
(c) व्यापार वृद्धि
(d) राजनीतिक सुधार
उत्तर – (a)
प्रश्न 25. संस्कृतिकरण किसे कहा जाता है?
(a) निम्न जाति के उच्च जाति की परंपराएँ अपनाना
(b) उच्च जाति का निम्न जाति की परंपराएँ अपनाना
(c) सभी जातियों का एक होना
(d) धर्म का पालन करना
उत्तर – (a)
प्रश्न 26. प्रबल जाति किसे कहा जाता है?
(a) जो सामाजिक और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली होती है
(b) जो धार्मिक कार्य करती है
(c) जो व्यापार करती है
(d) जो खेती करती है
उत्तर – (a)
प्रश्न 27. अभिजात वर्ग कौन होता है?
(a) जो व्यवसाय में श्रेष्ठ होते हैं
(b) जो शिक्षा और तकनीकी योग्यता प्राप्त करते हैं
(c) जो खेती करते हैं
(d) जो राजनैतिक कार्य करते हैं
उत्तर – (b)
प्रश्न 28. अनुसूचित जातियाँ और जनजातियाँ किससे लाभान्वित होती हैं?
(a) शिक्षा नीति
(b) आरक्षण
(c) व्यापार
(d) धार्मिक सुधार
उत्तर – (b)
प्रश्न 29. जनजातियाँ किस प्रकार के समुदाय होते हैं?
(a) शहरी
(b) गैर-धार्मिक
(c) उच्च वर्गीय
(d) निम्न वर्गीय
उत्तर – (b)
प्रश्न 30. झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य किसका परिणाम हैं?
(a) जनजातीय संघर्ष
(b) राजनीतिक संघर्ष
(c) धार्मिक संघर्ष
(d) शिक्षा सुधार
उत्तर – (a)
प्रश्न 31. जनजातीय समाजों में किस प्रकार का वर्गीकरण होता है?
(a) क्षेत्र और भाषा
(b) शिक्षा और व्यवसाय
(c) राजनीति और धर्म
(d) व्यापार और कृषि
उत्तर – (a)
प्रश्न 32. वन अधिकारों के छिनने से जनजातीय समाज को किसका धक्का लगा?
(a) आर्थिक
(b) सांस्कृतिक
(c) सामाजिक
(d) धार्मिक
उत्तर – (b)
प्रश्न 33. झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य कब बने?
(a) लंबे संघर्ष के बाद
(b) ब्रिटिश शासन के दौरान
(c) स्वतंत्रता के तुरंत बाद
(d) औद्योगिक क्रांति के समय
उत्तर – (a)
प्रश्न 34. परिवार किस पर आधारित होता है?
(a) रक्त, विवाह, गौत्र
(b) व्यवसाय
(c) धर्म
(d) शिक्षा
उत्तर – (a)
प्रश्न 35. पितृस्थानीय परिवार किसे कहा जाता है?
(a) जहाँ नवविवाहित जोड़ा वर के माता-पिता के साथ रहता है
(b) जहाँ नवविवाहित जोड़ा वधु के माता-पिता के साथ रहता है
(c) जहाँ दंपति अकेले रहते हैं
(d) जहाँ संयुक्त परिवार होता है
उत्तर – (a)
प्रश्न 36. मातृसत्तात्मक परिवार में किसका प्रभुत्व होता है?
(a) पुरुषों का
(b) स्त्रियों का
(c) बच्चों का
(d) बुजुर्गों का
उत्तर – (b)
प्रश्न 37. परिवारिक ढांचे में बदलाव का एक कारण क्या है?
(a) पलायन
(b) शिक्षा
(c) कृषि
(d) व्यापार
उत्तर – (a)
प्रश्न 38. खासी जनजाति किसकी प्रतीक है?
(a) मातृवंशीय संगठन
(b) पितृवंशीय संगठन
(c) संयुक्त परिवार
(d) वर्ण व्यवस्था
उत्तर – (a)
प्रश्न 39. खासी पुरुषों को किस प्रकार की भूमिका निभानी पड़ती है?
(a) एकल भूमिका
(b) दोहरी भूमिका
(c) सामाजिक भूमिका
(d) धार्मिक भूमिका
उत्तर – (b)
प्रश्न 40. नातेदारी के किस प्रकार में ससुर और साली आते हैं?
(a) रक्तमूलक
(b) विवाह मूलक
(c) सामाजिक
(d) धार्मिक
उत्तर – (b)
4.बाजार एक सामाजिक संस्था के रूप में |
प्रश्न 1. बाजार क्या है ?
(a) एक संस्था
(b) एक सामाजिक समूह
(c) एक समुदाय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(d)
प्रश्न 2. बाजार किस चीज का केन्द्र है ?
(a) विनिमय
(b) खपत
(c) वितरण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.(d)
प्रश्न 3. ” दो पक्षों के के मध्य होने वाले ऐच्छिक, वैधानिक एवं पारस्परिक धन के हस्तांतरण को विनिमय कहते हैं। यह किसका कथन है ?
(a) मार्शल
(b) थॉमस
(c) स्मिथ
(d) डॉ. मजूमदार
Ans.(a)
प्रश्न 4. ” एक वस्तु से दूसरी वस्तु के प्रत्यक्ष विनिमय को ही वस्तु विनिमय हैं कहते।” यह कथन किसका है ?
(a) मार्शल
(b) थॉमस
(c) एडम स्मिथ
(d) ब्लेयर
Ans.(b)
प्रश्न 5. घोराई किस राज्य में है ?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
Ans.(d)
प्रश्न 7. ‘द वेल्थ ऑफ नेशन्स’ के रचयिता हैं
(a) मैक्स वेबर
(b) एडम स्मिथ
(c) कार्ल मार्क्स
(d) कॉलिन्स
Ans.(d)
प्रश्न 8. ” बाजार स्थिति से अर्थ विनिमय के किसी भी विषय के लिए उसे द्रव में बदलने के उन तमाम अवसरों से होता है, जिनके बारे में बाजार स्थिति में सहभागी को पता है कि वे उन्हें प्राप्त हैं और वे दामों तथा प्रतिस्पर्द्धा की दृष्टि से उनकी मनोवृत्तियों के लिए सन्दर्भपूर्ण हैं।” बाजार की उक्त परिभाषा दी है
( a) मैक्स वेबर
(b) सिजविक
(c) एडम स्मिथ
(d) मैकाइवर एवं पेज
Ans.(b)
प्रश्न 9.’ अदृश हाथ’ की अवधारणा का सम्बन्ध किस समाज वैज्ञानिक से है?
(a) आर. के. ब्राउन
(b) मार्शल
(c) स्पेन्सर
(d) स्मिथ
Ans.(d)
प्रश्न 10. प्राचीन काल में भारत में विनिमय बिल ‘या हुण्डी का प्रचलन किस प्रकार की व्यवस्था से सम्बन्धित था ?
(a) बैंकिंग व्यवस्था से
(b) जाति व्यवस्था से
(c) वर्ग व्यवस्था से
(d) इनमें से किसी से नहीं
Ans.(a)
प्रश्न 11. ग्रामीण भारत में ‘ वस्तु विनिमय’ किस नाम से जाना जाता है?
(a) सती प्रथा
(b) जजमानी प्रथा
(c) जौहर प्रथा
(d) ये सभी
Ans.(b)
प्रश्न 12. वह बाजार जो किसी भी प्रकार की राष्ट्रीय अथवा अन्य रोकथाम से पूर्णतः मुक्त होता है, कहलाता है
(a) मुक्त या खुला बाजार
(b) बन्द बाजार
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(a)
प्रश्न 13. यह किसका कथन है कि सभी आर्थिक व्यवस्थाएँ सामाजिक व्यवस्थाएँ भी हैं। प्रत्येक उत्पादन विधि विशेष उत्पादन सम्बन्धों से निर्मित होती है, जो अन्ततः एक विशिष्ट वर्ग संरचना का निर्माण करती है।”
(a) जॉर्ज सिमैल
(b) मैक्स वेबर
(c) कार्ल मार्क्स
(d) लुईस वर्थ
Ans.(c)
प्रश्न 14. भारत में भूमण्डलीकरण का आरम्भ किस दशक से माना जाता है ?
(a) 1960 ई. में
(b) 1990 ई. में
(c) 1980 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(c)
प्रश्न 15. वह प्रक्रिया जिसमें कोई भी वस्तु जो पूर्व में बाजार का हिस्सा नहीं थी, वह अब बाजार में बिकने वाली वस्तु बन गयी है अर्थात् वह अब बाजार का एक हिस्सा बन गयी है, कहलाती है
(a) पण्यीकरण
(b) पूँजीवाद
(c) उपभोग
(d) उदारवाद
Ans.(a)
प्रश्न 16. निम्नलिखित में से बाजार की प्रमुख विशेषता है
(a) बाजार में वस्तुओं का मूल्य उसकी माँग एवं पूर्ति द्वारा निर्धारित किया जाता है।
(b) बाजार में सभी सेवाएँ भी अन्य वस्तुओं की भाँति खरीदी व बेची जाती है।
(c) बाजार में श्रम विभाजन एवं विशिष्टीकरण पाया जाता हैं।
(d) उपर्युक्तसभी
Ans.(d)
प्रश्न 17. निम्न में से बाजार का स्वरूप है
(a) साप्ताहिकबाजार (हाट)
( (b) औद्योगिकबाजार
(c) पूर्ण एवं अपूर्ण बाजार
(d) ये सभी
Ans.(d)
प्रश्न 18. किस वर्ष बाल श्रम पर एक राष्ट्रीय नीति बनाई गई ?
(a) 1986
(b) 1991
(c) 1948
(d) 1952
Ans.(a
प्रश्न 19. निम्न में से कौन वैश्वीकरण के प्रमुख प्रेरक हैं ?
(a) बाजार की खोज
(b) प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्प्यूटर नेटवर्क
(c) बहुराष्ट्रीय विनियोग
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.(d)
प्रश्न 20. भारत में किस वर्ष समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ?
(a) 1975
(b) 1974
(c) 2011
(d) 1985
Ans.(a)
प्रश्न 21. बाल अधिकार संरक्षण हेतु किन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) मलाला युसुफजाई
(b) कैलाश सत्यार्थी
(c) मदर टेरेसा
(d) अमर्त्यसेन
Ans.(b)
प्रश्न 22. ‘बचपन बचाओ आन्दोलन के संस्थापक कौन हैं?
(a) कैलाश सत्यार्थी
(b) मेधा पाटेकर
(c) नीरा देसाई
(d) मदर टेरेसा
Ans.(a)