हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Board Exam Me Copy Kaise Likhe । Board Exam Me Copy Likhane Ka Sahi Tarika । बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें ?

Last Updated on 15, November 2024 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram

Board Exam Me Copy Kaise Likhe । Board Exam Me Copy Likhane Ka Sahi Tarika । बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें ?

 

Board Exam me copy kaise likhe :- दसवीं या बारहवीं के स्टूडेंट्स जो बोर्ड एग्जाम 2025 में देने वाले हैं उनके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि board exam me copy kaise likhe । कोई स्टूडेंट्स कितना भी क्यों ना पढ़ लें, अगर बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने का सही तरीका मालूम नहीं हो, तो कोई भी स्टूडेंट्स का ज्यादा मार्क्स नहीं आ सकता है।

अगर आपलोग बोर्ड परीक्षा 2025 देने वाले हैं, तो बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें?( board exam me copy kaise likhe ), बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखने का सही तरीका क्या है? ( board exam me copy likhane ka sahi tarika ), टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं?( topper copy kaise likhate hai ), बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखे कि ज्यादा मार्क्स आए? यह सभी सवाल आपके दिमाग में जरूर आता होगा।

इसलिए आज के पोस्ट board exam me copy kaise likhe में हम इन सभी प्रश्नों का जबाव विस्तार से बताएंगे, ताकि जो भी छात्र बोर्ड एग्जाम 2025 देने वाले हैं उन्हें इस पोस्ट को पढ़कर काफी मदद मिले। इसलिए आप लोग इस पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें-

Table of Contents

बोर्ड परीक्षा में सबसे अच्छे तरीके से कॉपी लिखने का 10 महत्वपूर्ण टिप्स

 

Tips – 1 : कॉपी में उत्तर अच्छी हैंडराइटिंग में लिखें ?

अगर आपलोग सोच रहे हैं कि बोर्ड परीक्षा में अच्छा मार्क्स लाना है, तो इसके लिए आपको अच्छी हैंडराइटिंग का होना बहुत ही जरूरी है तभी आपलोग बोर्ड परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में अच्छी हैंडराइटिंग का योगदान बहुत होता है। अच्छी हैंडराइटिंग में लिखें उत्तर को चेक करने में टीचर को आसानी होती है, साथ ही अच्छी लिखावट रहने से जो आप उत्तर लिखें है उसे समझने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है।

इसलिए सभी स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखते समय कोशिश करें कि हैंडराइटिंग दिखने में काफी सुंदर हो।

 

Tips – 2 : प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़ कर ही आंसर लिखें !

बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखने से पहले सारे निर्देश को अच्छी तरह से पढ़े। क्वेश्चन पेपर में दिये गए इंस्ट्रक्शन को पालन करते हुए ही आंसर लिखें। प्रश्नों के उत्तर लिखते समय शब्दों के लिमिट का ध्यान जरूर रखें।

उत्तर लिखने से पहले प्रश्न को ठीक तरह से पढ़ कर समझें उसके बाद सटीक उत्तर लिखें। परीक्षा होने के बाद हमने बहुत छात्रों को यह कहते सुना है कि गलत डाटा के प्रयोग करने के कारण मेरा यह प्रश्न गलत हो गया । ऐसा गलती आपलोग कभी ना करें,इसलिए जो भी प्रश्न में डाटा दिया हुआ है, उसे अच्छी तरह से पढ़कर लिखें और बाद में रीचेक भी जरूर करें। क्योंकि यही board exam me copy likhane ka sahi tarika है।

Tips – 3 : Importants Points को Underline जरूर करें !

बोर्ड परीक्षा में कॉपी में उत्तर लिखते समय Importants Points को अंडर लाइन जरूर करें। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है, कॉपी चेक करने वाले टीचर की नजर इस पर पड़ने से वह खुश हो जाता है, ऐसे में अधिक नंबर मिल सकता है। महत्वपूर्ण प्वाइंट को अंडर लाइन करते हुए लिखने से टीचर को अच्छी तरह से समझ आ जाता है कि आप उत्तर में क्या लिखना चाहते हैं साथ ही उसका Summary भी पता चल जाता है। ऐसे में अधिक अंक मिलने के चांस बढ़ जाता है।

इन्हें भी देखें …… 

JAC Board Model Paper 2025 [Download PDF]

Tips – 4 : व्याकरण पर विषेश रूप से ध्यान दें !

हमने बहुत स्टूडेंट्स को यह कहते हुए सुना है कि हमारा बोर्ड परीक्षा बहुत ही अच्छा गया था, मगर फिर भी मेरा कम मार्क्स आया है। गलत रूप से व्याकरण का प्रयोग करना भी कम मार्क्स आने का कारण है। कॉपी जांचकर्ता टीचर अगर कोई वाक्य में व्याकरण का प्रयोग गलत ढंग देखते ही कुछ मार्क्स काट लेता है।

इसलिए कोई भी वाक्य को लिखते समय यह ध्यान जरूर रखें कि उसमें कहीं पर व्याकरण का ग़लत इस्तेमाल ना हो। साथ ही शब्दों का प्रयोग भी शुद्ध-शुद्ध करें। वाक्यों में विशेष चिन्ह जैसे- प्रश्न वाचक चिन्ह (?), फूल स्टॉप (.), पूर्ण विराम(।), डैस (-) आदि का प्रयोग भी उचित स्थानों पर ध्यान पूर्वक करें। प्रश्नों का उत्तर लिखते समय व्याकरण का प्रयोग गलत ना हो इसके लिए नियमित रूप से पढ़ाई करते रहिए।

Tips – 5 : कॉपी में ज्यादा काट-कूट ना करें !

कॉपी लिखते समय यह हमेशा ध्यान रखें कि कॉपी में ज्यादा काट-कूट ना करें। ज्यादा काट-कूट करने से कॉपी दिखने में बहुत ही खराब लगता है, कॉपी चेक करने वाले टीचर को कॉपी चेक करने में काफी दिक्कत के सामना करना पड़ता है।

कॉपी में ज्यादा काट-कूट करने पर कॉपी चेक करने वाले शिक्षक यह सोच लेता है कि इसे उत्तर सही तरीके से लिखना नहीं आता। ज्यादा काट-कूट करने पर टीचर मार्क्स काट लेता है। परीक्षा देते समय अगर कुछ ग़लत हो जाता है तो सिर्फ एक बार काट देना चाहिए।

Tips – 6 : पेपर लिखते समय बिल्कुल शांत रहे !

लगभग सभी स्टूडेंट के दिमाग में बोर्ड एग्जाम को लेकर तनाव में रहना स्वाभाविक है। यह टेंशन परीक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। बहुत सारे स्टूडेंट Question Paper को देखते ही विचलित हो जाते हैं। विचलित होने के कारण जो प्रश्न का उत्तर मालूम होता है, उसे भी अच्छे तरीके से नहीं लिख पाते हैं।

इसलिए परीक्षा से पहले दिमाग को पूरी तरह से शांत रखें। परिक्षार्थियों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा के दौरान नये टॉपिक को नहीं पढ़ना चाहिए और साथ ही दिमाग में नकारात्मक विचार को नहीं लाना चाहिए। बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के लिए एग्जाम में दिमाग को शांत रखना बहुत ही जरूरी है।

Tips – 7 : जो प्रश्नों का उत्तर सटीक रूप से मालूम है, उन सभी प्रश्नों को पहले हल करें !

Board exam me copy likhane ka sahi tarika यह होता है कि जो प्रश्न का उत्तर अच्छी तरह से पता हो उस प्रश्न का उत्तर पहले लिखें। बोर्ड परीक्षा देते समय कॉपी के पहले पेज को अच्छी तरह से लिखें। पहले पेज में वही प्रश्नों का उत्तर लिखें जिसका उत्तर पूरी तरह से याद हो। कॉपी के शुरू के पेजों में कभी भी ज्यादा काट-कूट ना करें।

जो प्रश्न में पूछा गया हो उसी का सटीक उत्तर लिखीए। अगर कोई प्रश्न का उत्तर सही तरह से याद नहीं है, तो उस प्रश्न को अंत में हल करें। प्रश्न में जो पूछा जा रहा है, सिर्फ उसी का उत्तर दे। उत्तर को ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर कर कभी ना लिखें।

Tips – 8 : लाल या हरे पेन का इस्तेमाल कभी ना करें !

बोर्ड परीक्षा में कभी भी भूल कर लाल या हरे पेन का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए। क्योंकि बोर्ड परीक्षा में लाल या हरे पेन का प्रयोग करना उचित नहीं माना जाता है।

बहुत स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो परीक्षा देने के लिए नया पेन लेकर जाते हैं जोकि गलत है। शुरू में नया पेन स्मूथ नहीं चलता है और ऐसे में कॉपी पर लिखने में दिक्कत महसूस होगा। साथ ही नये पेन का प्रयोग करने से हैंडराइटिंग भी अच्छी तरह से नहीं बैठती है।

इसलिए बोर्ड एग्जाम की कॉपी लिखने में नया पेन का प्रयोग कभी ना करें। नया पेन के जगह पर पहले से ही लिखा हुआ पेन का इस्तेमाल करें। बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने के लिए नीला और काले पेन का इस्तेमाल करें।

Tips – 9 : उत्तर में अनिवार्य चित्र को जरूर बनाएं !

बोर्ड परीक्षा में कुछ ऐसे प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं जिसमें की चित्र बनाना बहुत ही अनिवार्य होता है। कुछ लघु उत्तरीय या दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में ऐसे भी प्रश्न दिया रहता है उत्तर को सचित्र वर्णन करें। ऐसे प्रश्नों में स्टूडेंट्स को अधिक अंक प्राप्त करने का अच्छा मौका मिल जाता है।

क्योंकि आपलोग भी जानते होंगे कि चित्र वाले प्रश्न में फूल मार्क्स दिया जाता है। बशर्तें चित्र पूरी तरह से सटीक और साफ़ सुथरा होना चाहिए। कोई भी प्रश्न का उत्तर लिखते समय अगर आपको लग रहा है कि चित्र बनाना से ज्यादा मार्क्स मिल सकता है तो जरूर बनाएं।

Tips – 10 : चित्रों को बनाते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों को भी ध्यान जरूर रखें:-

  • चित्र को हमेशा पेंसिल से ही बनाएं। इसका फायदा यह होता है कि अगर कुछ गलत हो जाए तो आप इसे मिटा कर सुधार सकते हैं।
  • चित्र बनाते समय अपने कॉपी को पूरी तरह से साफ सुथरा रखें अर्थात चित्र को पूरी तरह से स्वच्छ बनाएं
  • चित्र बनाने के बाद उसमें जरूरी नामों को जरूर वर्णन करें।

निष्कर्ष ( Conclusion ):- 

बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए मिला-जुलाकर कहा जाए तो कॉपी लिखते समय उपरोक्त सभी बातें को ध्यान में रखते हुए प्रश्नों का उत्तर लिखें। अगर कोई भी स्टूडेंट इन सब बातों को ध्यान रखते हुए परीक्षा देता है, तो वह एग्जाम में जरूर बेहतर अंक प्राप्त करेगा।

प्रिय छात्रों, हमें उम्मीद है कि board exam me copy kaise likhe पोस्ट में दिया गया जानकारी पढ़कर कुछ सिखने को जरूर मिला होगा। जो भी जानकारी दी गई है उसे पालन करते हुए एग्जाम में कॉपी लिखते हैं, तो आपलोग बोर्ड एग्जाम 2023 में जरूर अच्छे अंक प्राप्त करिएगा। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों में भी शेयर जरूर करें !

  लेखक की कलम से….. ✍️सरोज कुमार 

  About Us

सबसे पहले Exam Updates, Admit Card, Routine, Result, Previous Year Question Paper, Important Question etc. प्राप्त करने के लिए वेबसाइट Jacrankers.com को Visit करते रहें ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!