Last Updated on 13, August 2023 by JAC Rankers
Class 10th History Objective Question in Hindi
बोर्ड परीक्षा 2024
कक्षा-10वीं |
इस पोस्ट के माध्यम से आपको कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न नीचे दिए जा रहे हैं जो आपक बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है ।
यहां पर दिए गए सभी प्रश्न पिछले कई वर्षों से लगातार पूछे जा रहे हैं इनमें से एक भी प्रश्न ऐसा नहीं है जो पिछले वर्षों के दौरान नहीं पूछा गया है । सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा अनिवार्य है निश्चित तौर पर आपके बोर्ड परीक्षा में यहां से सवाल देखने को मिलेंगे । इसलिए आप इन 50 प्रश्नों को अवश्य करें ।
50 अति महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न एवं उसके उत्तर
1. इटली का एकीकरण कब हुआ?
(I) 1860 ई० (Ii) 1870 ई० (Iii) 1871 ई० (Iv) 1881 ई०
उत्तर- (Iii) 1871 ई०
2. वियना सम्मेलन कब हुआ?
(I) 1815 ई० (Ii) 1789 ई० (Iii) 1871 ई० (Iv) 1848 ई०
उत्तर- (I) 1815 ई०
3. वियना सम्मेलन की मेजबानी किसने की?
(I) मेटरनिख ने (Ii) काबूर ने (Iii) ज्युसेपे मेत्सिनी ने (Iv) गैरीबाल्डी ने
उत्तर- (I) मेटरनिख ने
4. जर्मनी का राष्ट्र-प्रतीक क्या था?
(I) मारीयान (Ii) जर्मन तिरंगा (Iii) जर्मेनिया (Iv) जर्मन
उत्तर- (I) मारीयान
5. यह किसका कथन है- “जब फ्रांस छींकता है, तो बाकी यूरोप को सर्दी जुकाम हो जाता है?”
(I) मेटरनिख (Ii) काबूर (Iii) बिस्मार्क मेत्सिनी
उत्तर- (I) मेटरनिख
6. निम्न में से किस वर्ष फ्रांस में राज्य क्रांति क्रांति हुई थी?
(I) 1789 ई० (Ii) 1830 ई० (Iii) 1845 ई० (Iv) 1850 ई०
उत्तर- (I) 1789 ई०
7. ड्यूक मेटरनिख ने किसे ने किसे ‘हमारी सभ्यता का सबसे खतरनाक शत्रु’ बताया?
(I) कावूर (Ii) गैरीबाल्डी (Iii) नेपोलियन (Iv) ज्युसेपे मेत्सिनी
उत्तर- (Iv) ज्युसेपे मेत्सिनी
8. किस संधि के कारण यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता मिली?
(I) पेरिस की संधि (Ii) वर्साय की संधि (Iii) वियना की संधि (Iv) कुस्तुनतुनिया की संधि
उत्तर- (Iv) कुस्तुनतुनिया की संधि
9. किस वर्ष जर्मनी को एक स्वतंत्र राज्य घोषित किया गया?
(I) 1860 (Ii) 1870 (Iii) 1871 (Iv) 1881
उत्तर- (Iii) 1871
10. जर्मनी के एकीकरण का श्रेय किसे दिया जाता है?
(I) ऑटो वान बिस्मार्क (Ii) काइजर विलियम प्रथम (Iii) हिटलर (Iv) मेत्सिनी
उत्तर- (I) ऑटो वान बिस्मार्क
11. फ्रांस में नागरिक संहिता, जिसे ‘नेपोलियन की संहिता’ के नाम से भी जाना जाता है, कब लागू किया गया?
(I) 1800 ई० (Ii) 1802 ई० (Iii) 1804 ई० (Iv) 1806 ई०
उत्तर- (Iii) 1804 ई०
12. यंग इटली और यंग यूरोप नामक गुप्त संगठन का गठन किसने किया?
(I) कावूर (Ii) गैरीबाल्डी (Iii) नेपोलियन (Iv) ज्युसेपे मेत्सिनी
उत्तर- (Iv) ज्युसेपे मेत्सिनी
13. रॉलेट एक्ट कब पारित हुआ था?
(I) 1920 ई० (Ii) 1919 ई० (Iii) 1921 ई० (Iv) 1917 ई०
उत्तर- (Ii) 1919 ई०
14. चौरी-चौरा कांड किस वर्ष हुआ था?
(I) 1920 ई० (Ii) 1919 ई० (Iii) 1921 ई० (Iv) 1922 ई०
उत्तर- (Iv) 1922 ई०
15. जालियांवाला बाग कांड कब हुआ था?
(I) 7 अप्रैल 1920 ई० (Ii) 13 अप्रैल 1919 ई० (Iii) 17 मार्च 1921 ई० (Iv) 19 अप्रैल 1917 ई०
उत्तर- (Ii) 13 अप्रैल 1919 ई०
16. गांधी जी कितने अनुयायियों के साथ दांडी यात्रा आरंभ की थी?
(I) 78 (Ii) 79 (Iii) 77 (Iv) 64
उत्तर- (I) 78
17. पूना पैक्ट 1932 ई० में किन दो नेताओं के मध्य हुआ था?
(I) गांधी जी और डॉ० अंबेडकर (Ii) गांधी जी और नेहरू (Iii) गांधी जी और सरदार पटेल (Iv) नेहरू जी और सुभाष चंद्र बोस
उत्तर- (I) गांधी जी और डॉ० अंबेडकर
18. असहयोग आंदोलन और खिलाफत आंदोलन कब शुरू हुआ?
(I) 1921 ई० (Ii) 1930 ई० (Iii) 1942 ई० (Iv) 1931 ई०
उत्तर- (I) 1921 ई०
19. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू हुआ?
(I) 1920 ई० (Ii) 1930 ई० (Iii) 1942 ई० (Iv) 1936 ई०
उत्तर- (Ii) 1930 ई०
20. ‘वंदे मातरम’ गीत किसके द्वारा लिखा गया था?
(I) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय (Ii) रविंद्र नाथ टैगोर (Iii) अवनींद्र नाथ टैगोर (Iv) महात्मा गांधी
उत्तर- (I) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
21. गांधी इरविन समझौता कब हुआ?
(I) 1931 ई० (Ii) 1930 ई० (Iii) 1933 ई० (Iv) 1947 ई०
उत्तर- (I) 1931 ई०
22. आयरलैंड के लोगों की मृत्यु 1845ई० -1849 ई० के मध्य किस फसल के नष्ट हो जाने के कारण हुई?
(I) आलू (Ii) गेहूं (Iii) चाय (Iv) गन्ना
उत्तर- (I) आलू
23. रिंडरपेस्ट क्या था?
(I) पशु रोग (Ii) फसल रोग (Iii) पुष्प रोग (Iv) पंक्षी रोग
उत्तर- (I) पशु रोग
24. G-77 क्या था?
(I) विकासशील देशों का संगठन (Ii) विकसित देशों का संगठन (Iii) एशिया के देशों का संगठन (Iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (I) विकासशील देशों का संगठन
25. प्रथम विश्व युद्ध कब से कब तक चला?
(I) 1916 ई० से 1918 ई० तक (Ii) 1914 ई० से 1918 ई० तक (Iii) 1939 ई० से 1945 ई० तक (Iv) 1933 ई० से 1945 ई० तक
उत्तर- (Ii) 1914 ई० से 1918 ई०
26. विश्व में आर्थिक मंदी किस वर्ष से आरंभ हुई थी?
(I) 1929 (Ii) 1930 (Iii) 1939 (Iv) 1932
उत्तर- (I) 1929
27. कॉर्न लॉ कहां प्रचलित था?
(I) चीन (Ii) इंग्लैंड (Iii) फ्रांस (Iv) जापान
उत्तर- (Ii) इंग्लैंड
28. शहरों के गिल्ड्स का कार्य था-
(I) कारीगरों को प्रशिक्षण देना (Ii) उत्पादकों पर नियंत्रण रखना (Iii) वस्तुओं का मूल्य निर्धारित करना (Iv) ये सभी
उत्तर- (Iv) ये सभी
29. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया?
(I) जेम्स हरग्रीव्स (Ii) जॉन के (Iii) जेम्स वाट (Iv) जॉर्ज यूले
उत्तर- (I) जेम्स हरग्रीव्स
30. औद्योगिक क्रांति सबसे पहले कहां हुआ?
(I) जापान में (Ii) फ्रांस में (Iii) रूस में (Iv) इंग्लैंड में
उत्तर- (Iv) इंग्लैंड में
40. अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
(I) 1620 ई० (Ii) 1608 ई० (Iii) 1600 ई० (Iv) 1756 ई०
उत्तर- (Iii) 1600 ई०
41. 1885 ई० में भारत में पहली जूट मिल कहां लगाई गई?
(I) गुजरात में (Ii) बंगाल में (Iii) उड़ीसा में (Iv) पंजाब में
उत्तर- (Ii) बंगाल में
42. ब्रिटेन की महिलाओं ने किस मशीन के प्रयोग के विरुद्ध हमले किए?
(Ii) फ्लाइंग शटल (Ii) स्पिनिंग जेनी (Iii) भाप इंजन (Iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (Ii) स्पिनिंग जेनी
43. इंग्लैंड में सबसे पहले कारखाने कब खुले?
(I) 1729 (Ii) 1730 (Iii) 1739 (Iv) 1732
उत्तर- (I) 1729
44. मुंबई में पहली कपड़ा मिल की स्थापना कब हुई ?
(I) 1824 ई० (Ii) 1844 ई० (Iii) 1854 ई० (Iv) 1874 ई०
उत्तर- (Iii) 1854 ई०
45. नेपोलियन फ्रांस का सम्राट कब बना?
(I) 1799 ई० (Ii) 1804 ई० (Iii) 1789 ई० (Iv) 1821 ई०
उत्तर- (Ii) 1804 ई०
46. फ्रेडरिक सॉरयू कहां का कलाकार था?
(I) फ्रांस (Ii) जर्मनी (Iii) इटली (Iv) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर- (I) फ्रांस
47. साइमन कमीशन भारत कब पहुंचा?
(I) 1929 (Ii) 1931 (Iii) 1919 (Iv) 1928
उत्तर- (Iv) 1928
48. विक्टर एमैनुएल कहाँ का शाशक था?
(I) परसा (Ii) ऑस्ट्रेलिया (Iii) जेनेवा (Iv) सार्डिनिया
उत्तर- (Iv) सार्डिनिया
49. इटली के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है?
(I) बिस्मार्क (Ii) ज्युसेपे मेजिनी (Iii) विक्टर एमैनुएल (Iv) नेपोलियन
उत्तर- (Ii) ज्युसेपे मेजिनी
50. ज्युसेपे मेजिनी का जन्म 1807 में कहाँ हुआ था?
(I) परसा (Ii) ऑस्ट्रेलिया (Iii) जेनेवा (Iv) सार्डिनिया
उत्तर- (Iii) जेनेवा
••••••••••••••••••••••••••••••••••••
⭕ Class 10th All Subject Objective & Subjective Question👇👇