हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

JAC 8वीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाओं का जानें कब से मिलेगा एडमिट कार्ड , क्या होगा परीक्षा का पैटर्न : Jac Board Exam Update 2023

Last Updated on 29, March 2023 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram

JAC 8वीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाओं का जानें कब से मिलेगा एडमिट कार्ड , क्या होगा परीक्षा का पैटर्न : Jac Board Exam Update 2023

JAC BOARD : झारखंड एकेडमिक काउंसिल , राँची के द्वारा आठवीं, नौवीं और 11 वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यदि आप आठवीं, नौंवी या 11 वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं या आपके घर या आसपास से कोई है तो उनके लिए बड़ी ख़बर है। आज हम बताएंगे कि आप एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड कर सकते हैं ? कितने अंकों का होगा प्रश्न ? परीक्षा का पैटर्न क्या होगा ? कब होगी परीक्षा ? ये सम्पूर्ण जानकारी आज आपको यहां मिलेगी।

इस तारीख से होगी आठवीं , नौंवी और 11 वीं बोर्ड की परीक्षा

सबसे पहले 9 वीं बोर्ड की परीक्षा 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को होगी।इसके बाद 13 अप्रैल को आठवीं और 17 से 19 अप्रैल के बीच 11वीं की परीक्षा होगी।

पूछे जाएंगे ऑब्जेक्टिक प्रश्न , ओएमआर शीट में रंगने पड़ेंगे उत्तर

जारी शेड्यूल के मुताबिक 8वीं नौंवी और 11 वीं की बोर्ड परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। नौवीं और 11वीं के हर विषय में 40-40 अंको के ऑब्जेक्टिव आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।वहीं 10-10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के दिए जाएंगे।

वहीं आठवीं बोर्ड में प्रत्येक विषय के लिए 50-50 अंक की ऑब्जेक्टिव परीक्षा ली जाएगी और 100 अंक आंतरिक मूल्यांक स्कूल स्तर पर दिए जाएंगे।

इस दिन कर सकेंगे एडमिट कार्ड Download

नौवीं बोर्ड का एडमिट कार्ड 5 अप्रैल से , आठवीं का एडमिट कार्ड 6 अप्रैल से और 11वीं का एडमिट कार्ड 11 अप्रैल से जैक के वेबसाइट www. jac.jharkhand.gov.in से विद्यालय या महाविद्यालय द्वारा Downlaod कर सकेंगे।

नोट : सभी छात्रों को प्रश्न पत्र के अध्ययन के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा।

वर्ष 2023 वर्ग नवम का परीक्षा कार्यक्रम

11 अप्रैल को : 2nd sitting (2.00 PM to 5.15 PM) : PAPER 1 : ( Hindi A, HINDI B एवं ENGLISH)

12 अप्रैल को : 1st sitting (9.45 AM TO 1.00 PM )में Paper II Mathematics एवं Science

2nd sitting में PAPER III : Socail Science and Other language subject (if any)

वर्ष 2023 वर्ग 11वीं का परीक्षा कार्यक्रम

17 अप्रैल को : 1st sitting (9.45 AM TO 1.00 PM )में साइंस और कॉमर्स के छात्रों के लिए कोर लैंग्वेज जबकि सेकेंड सीटिंग में आर्ट्स के छात्रों के लिए कोड लैंग्वेज

18 अप्रैल को : 1st sitting (9.45 AM TO 1.00 PM )में SCIENCE में भौतिकी और रसायन शास्त्र, कॉमर्स के अकाउंट बीएसटी की परीक्षा ,

2nd sitting में आर्ट्स के ऑप्शनल पहली, दूसरी और तीसरी की परीक्षा होगी।

19 अप्रैल : को साइंस और कॉमर्स के ऑप्शनल विषय थर्ड एवं फोर्थ पेपर होंगे। वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स के इलेक्टिव लैंग्वेज का परीक्षा होगा।

9वीं और 11 वीं में 5 में से 4 विषय में पास करना अनिवार्य

9वीं और 11वीं की ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रीडर) शीट पर होने वाली परीक्षा में से पांच मुख्य विषयों की परीक्षा में से चार विषयों में पास करना अनिवार्य है। जो छात्र या छात्रा दो या इससे अधिक विषयों में फेल होंगे। वे 10वीं या 12वीं कक्षा में प्रमोट नहीं हो सकेंगे। हर विषय में 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। विषय वार 10-10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन प्लस टू विद्यालय, महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होगी ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!