हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

JAC Class 10 Science Important Subjective Question 2023 : पक्का आएगा परीक्षा में

Last Updated on 27, February 2023 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram
JAC Class 10 Science Important Subjective Question 2023 :

झारखंड बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए कक्षा 10 के SCIENCE का महत्वपूर्ण  SUBJECTIVE प्रश्नों का उत्तर जो आपके बोर्ड परीक्षा 2023 में पूछे जाने की पूरी संभावना हैJAC Class 10 Science Important Subjective Question 2023

इसलिए आप सभी इसे जरूर पढ़ें और कॉपी में लिख लें यहां प्रत्येक दिन आपको हरेक विषय का प्रशन कराया जाएगा इसलिए आप सब इसे रोज विजिट करें ।

नीचे दिया गया सभी प्रश्न आप की बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है । यह प्रश्न पिछले कई वर्षों से बोर्ड परीक्षा में धड़ल्ले से पूछे जा रहे हैं और इस बार 2023 की परीक्षा में इसके पूछे जाने की संभावना बहुत ही ज्यादा है । इसलिए आप सब प्रश्नों को जरूर याद कर ले और हो सके तो इसे अपने कॉपी में जरूर लिखें ।

अपने दोस्तों के मदद के लिए इसको सभी के साथ शेयर जरूर करें ।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए हमें 9835146164 पर मैसेज करें ।

 विज्ञान 2023 महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर
Q.1. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई तीन गुण लिखिये।
उत्तर : चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के गुण-
(1) चुम्बकीय क्षेत्र में चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ चिकने बन्द वक्र होते हैं जो परस्पर कभी प्रतिच्छेद नहीं करते।
(2) ये रेखाएँ चुम्बक के बाहर उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर तथा चुम्बक के अन्दर दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर होती है।
(3) अधिक प्रबलता वाले चुम्बकीय क्षेत्र में ये क्षेत्र रेखाएँ पास-पास तथा कम प्रबलता वाले क्षेत्र में दूर-दूर होती हैं।

 

Q.2. सोलर कुकर के उपयोग से लाभ लिखिए । (कोई 3/5)
उत्तर : सोलर कुकर के उपयोग के लाभ-

(1) ईंधन की बचत होती है।

(2) प्रदूषण नहीं होता है।

(3) रख-रखाव पर कोई खर्चा नहीं होता अर्थात् आर्थिक बचत होती है।

(4) खाना स्वादिष्ट एवं पौष्टिक बनता है।

(5) खाने के जलने की सम्भावना नहीं रहती।

(6) एक ही समय में चार-पाँच खाद्य पदार्थ पकाए जा सकते हैं।

 

Q.3. जीवाश्म ईंधन किसे कहते हैं ?
उत्तर :- जीवाश्म ईंधन ऊर्जा युक्त कार्बनिक यौगिकों के वह अनु है जिनका निर्माण मूलत्त: सौर ऊर्जा का उपयोग करके वनस्पतियों ने किया था ।

 

Q.4. जीवास ईंधन की क्या हानियां है ?
 उत्तर : जीवाश्म ईंधन की हानियां –

  • अति ज्वलनशील है अतः रिसाव की संभावना बनी रहती है ।
  • यह हवा में फैलती है ।
  • इनका भंडारण जोखिम एवं दुर्घटना का कारण बन सकता है ।

 

 

Q.5. साबुन क्या है ? साबुन के निर्माण के लिए आवश्यक कच्चे पदार्थों का नाम लिखें ?
 उत्तर : साबुन उच्च वसीय अम्लों के सोडियम या पोटैशियम लवन है । साबुन निर्माण के आवश्यक कच्चे पदार्थ वसा, लवण, सोडियम सल्फेट और तेल है ।

 

Q.6.  पोषी स्तर क्या है ? एक आहार श्रृंखला का उदाहरण दीजिए इसमें विभिन्न पोषी स्तर बनाइए ।
 उत्तर : किसी भी आहार श्रृंखला में उत्पादक से आहार उच्च मांसाहारी तक पहुंचने में कई चरणों से गुजरती है आहार के यह चरण पोषी स्तर कहलाते हैं ।

आहार श्रृंखला : घास ➡️ हिरण ➡️ बाघ

इस आहार श्रृंखला में घास पहला पोषी स्तर दूसरा पोषी स्तर और बाघ तीसरा पोषी स्तर है ।

 

Q.7. हिमोग्लोबिन हिंसा के कारण हमारे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? स्तनधारियों में ऑक्सीजनित तथा विऑक्सीजनित रुधिर को पृथक करना क्यों आवश्यक है ?
 उत्तर : हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी से उत्तक एवं कोशिकाओं को ऑक्सीजन की आपूर्ति कम होगी । जिससे सांस फूलना तथा थकान जैसे लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं । मनुष्य को ऊर्जा की अधिक मात्रा की आवश्यकता होती है जिसके ऑक्सीकरण के लिए अधिक ऑक्सीजन आवश्यक है। जो ऑक्सीजनित रुधिर द्वारा ही संभव है । इसलिए ऑक्सीजनित एवं विऑक्सीजनित रुधिर को अलग-अलग रखना आवश्यक है ।

 

Q.8. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?
 उत्तर : लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से हाइड्रोजन गैस मुक्त होता है ।

 

Q.9. सौर कुकर का उपयोग करने से क्या-क्या लाभ तथा हानियां है ?
 उत्तर : सौर कुकर के लाभ –

  • यह सस्ता होता है ।
  • यह ईंधन की खपत को कम करता है ।
  • यह धुआं उत्पन्न नहीं करता है ।

सौर कुकर की हानियां :-

  • इनका उपयोग सिर्फ दिन के समय में ही किया जा सकता है ।
  • जाड़े या बादल वाले दिनों में इसकी उपयोगिता नहीं होती है ।
  • इसमें भोजन तलने और रोटी पकाने की सुविधा नहीं होती है ।

 

Q.10. समजात अंग किसे कहते हैं ?
उत्तर : उन अंगों को जो अलग-अलग स्पीशीज के जीवो में अलग-अलग कार्य करते हैं परंतु आधारभूत संरचना में एक समान होते हैं समजात अंग कहलाते हैं ।

जैसे – पक्षी के पंख तथा मनुष्य के हाथ ।

 

Q.11. समरूप अंग किसे कहते हैं ?
 उत्तर : ऐसे अंग जो अलग-अलग जीवो में एक समान कार्य करते हैं परंतु उनकी आधारभूत संरचना समान नहीं होती है समरूप अंग कहलाते हैं । जैसे – तितली के पंख

 

Q.12. पारितंत्र में अब घटकों की क्या भूमिका है ?
उत्तर : अपघटक प्रकृति के सफाई एजेंट होते हैं । यह उत्पादक तथा उपभोक्ताओं की मूल शरीरों को अपघटित करते हैं । अगर अपघटक नहीं होता तो इस संसार में केवल कूड़े कचरे और अन्य पदार्थों का ढेर लग जाता साथ ही पेड़ पौधे जो उत्पादक हैं उसे पोषक तत्व नहीं मिल पाता जिससे पौधे भी समाप्त हो जाते और पूरा पारितंत्र ही समाप्त हो जाता ।

 

Q.13. धातु और अधातु में कोई दो भौतिक अंतर लिखें ?
उत्तर : धातु और अधातु में दो अंतर निम्नलिखित है –

  1. धातु ऊष्मा तथा विद्युत का सुचालक होती है जबकि अधातु ऊष्मा एवं विद्युत का कुचालक होती है ।
  2. धातु तन्य एवं आघातवर्धनीय होती है जबकि अधातु भंगुर होती है ।

 

Q.14. ओजोन परत का अवक्ष्य चिंता का विषय क्यों है ? 
उत्तर : ओजोन परत हमारे पर्यावरण के लिए एक कंबल की भांति कार्य करता है । सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को रोककर पृथ्वी के जीवो को त्वचा कैंसर नामक रोग से बचाता है । अतः ओजोन परत का अवक्ष्य चिंता का विषय है ।

 

Q.15. लोहे की वस्तुओं को हम पेंट क्यों करते हैं ?
उत्तर : लोहे की वस्तुओं को संक्षारण से बचाने के लिए हम पेंट करते हैं । पेंट वस्तु की सतह तथा हवा या नमी के बीच प्रत्यक्ष संपर्क को समाप्त कर देता है ।

 

Q. 16. तेल एवं वसा युक्त खाद्य पदार्थ को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है ?
उत्तर : तेल एवं वसा युक्त खाद्य पदार्थ को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए उन्हें नाइट्रोजन से प्रभावित किया जाता है ।

 

Q.17. संक्षारण किसे कहते हैं ?
उत्तर : जब कोई धातु अपने आसपास अम्ल, नमी आदि के संपर्क में आते हैं तो वे उन से अभिक्रिया कर संक्षरित होती है इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं । जैसे – लोहे में जंग लगना

 

Q.18. विकृत गंधिता क्या है ?
उत्तर : उपचायित होने पर तेल एवं वसा विकृत गांधी हो जाते हैं तथा उनके स्वाद और गंध बदल जाते हैं इस प्रक्रिया को विकृत गंधिता कहते हैं ।

 

Q.19. विद्युत चुंबक क्या है ?
उत्तर : जब किसी परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो वह तार चुंबक की भांति कार्य करता है जिससे विद्युत चुंबक कहा जाता है ।

 

Q.20. आघातवर्धनीयता क्या है ?
उत्तर : धातुओं को पीटकर पतले चादर के रूप में बनाया जाता है इस प्रक्रिया को आघातवर्धनीयता कहा जाता है ।

 

Q.21. ओम का नियम लिखें ।
उत्तर : किसी परिपथ में नियत ताप दाब पर प्रवाहित होने वाली धारा उसके विभवांतर के समानुपाती होता है ।

V = IR

🔥 JAC 10th Model Question Paper 2023 Important Updates

✅ English, Hindi, Math, Science and Social Science [ All Set ]

👉 JAC 10th मॉडल पेपर कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है जो JAC के पाठ्यक्रम पर आधारित है.

👉 सभी Model Set Download करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर Click करें👇

*HINDI* 🖥 Click Here 

*Math* 🖥 Click Here 

*Social Science* 🖥 Click Here 

*Science* 🖥 Click Here 

*English* 🖥 Click Here 

और भी प्रश्न जल्द मिलेगी ।
जुड़े रहें हमारे साथ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!