हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Board Exam Me Copy Kaise Likhen : बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें

Last Updated on 4, February 2024 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram
Board Exam Me Copy Kaise Likhen : बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें 

Board Exam Me Likhne Ka Best Tarika Topper Copy Kaise Likhate Hain

परीक्षा का समय जैसे जैसे नजदीक आता है, हर परीक्षार्थी के मन मे ये सवाल जरूर आता है कि Board exam me paper kaise likhen कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा नम्बर मिले। आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि, टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं? बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है? कॉपी में शिक्षक क्या देख कर मार्क्स देते हैं? कॉपी की कौन सी बात शिक्षको को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है।

और ये सवाल मन में आना भी चाहिए। क्योंकि आपकी परीक्षा की तैयारी कितनी भी अच्छी क्यों न हो। अगर आपको बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखने का सही तरीका नही पता है तो आप बोर्ड एग्जाम अच्छे मार्क्स हासिल नहीं कर पाएंगे।

वहीं आपसे कमजोर छात्र, अगर सही तरीके से परीक्षा में कॉपी लिख ले तो आपसे अच्छा नम्बर भी हासिल कर लेता है। तो इसका मतलब ये निकला कि अच्छी तैयारी के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखने का सही तरीका भी पता होना जरूरी है।

ऐसे में आपको ये जानना जरूरी हो जाता है कि बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें? साथ ही ये जानना भी बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर ये Topper copy kaise likhate hain, जिसकी वजह से उन्हें इतने अच्छे मार्क्स मिल जाते हैं। आखिर टॉप करने वाला टॉपर भी तो आपके बीच का ही एक छात्र है। फिर उसने बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखा, कॉपी लिखने में कौन सा तरीका अपनाया, जिसकी वजह से वो छात्र टॉपर बन गया। टॉपर और नार्मल छात्रों की कॉपी में आखिर कुछ तो अंतर रहता होगा, जिसकी वजह से मिलने वाले मार्क्स में इतना बड़ा अंतर दिखाई देता है।

टॉप करने के 12 सुपर टिप्स

इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट में 12 ऐसे पॉइंट्स मैंने बताए हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए अगर आप बोर्ड परीक्षा लिखेंगे तो निश्चित रूप से आपको बोर्ड एग्जाम में अच्छा मार्क्स मिलेगा। यहाँ तक कि अगर इन तरीकों को 100% फॉलो कर लिया जाए तो आप बोर्ड परीक्षा में टॉप भी कर सकते हैं। याद रखिये की टॉपर किसी दूसरे ग्रह से आया हुआ इंसान नही होता, उसके पास भी सबकी तरह 2 हाथ 2 पैर हैं। टॉपर भी हमारे और आपके बीच का ही कोई छात्र होता है। इसलिए बोर्ड परीक्षा में टॉप कोई भी कर सकता है। आप भी।

बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं, इसके साथ साथ इसी पोस्ट में मैं अलग अलग कुछ राज्यों के टॉपर छात्रों की कॉपियां भी दिखाने वाला हूँ। ताकि आप खुद देख कर अंदाजा लगा सकें कि आखिर कॉपी चेक करने वाले शिक्षक क्या देख कर नम्बर देते हैं। कौन सी बात शिक्षकों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है।

अब मैं आपको जो पॉइंट्स बताने जा रहा हूँ, उनको follow करके आप दसवीं या बारहवीं के किसी भी बोर्ड एग्जाम में अच्छा ही नहीं बल्कि बहुत अच्छा मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ तक कि अगर आपकी तैयारी अच्छी हो तो आप बोर्ड एग्जाम में टॉप भी कर सकते हैं।

तो चलिए एक-एक करके सभी पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं।

1. कॉपी का पहला पेज सावधानीपूर्वक सही-सही भरें

2. प्रश्न-पत्र (Question Paper) अच्छे से पढ़ें

3. एक खण्ड (section) के प्रश्नों का उत्तर एक जगह लिखें ।

4. जिस प्रश्न का उत्तर पता है, उसे पहले लिखें

5. एक भी Question न छोड़ें

6. उत्तरों के बीच कम से कम एक-दो लाइन का गैप रखें

7. महत्वपूर्ण शब्दों या वाक्यों को अंडरलाइन करें

8. अच्छी हैंड राइटिंग में लिखने का प्रयास करें

9. कॉपी के बाएं भाग में मार्जिन जरूर छोड़ें

10. जितना जरूरी हो, उतना ही लिखें

11. कॉपी पर प्रश्न नहीं, सिर्फ प्रश्न संख्या लिखें

12. जहाँ आवश्यक हो, वहाँ चित्र जरूर बनाएँ ।

बोर्ड परीक्षा में जाने से पहले 👉

1. कम से कम दो पेन अपने साथ जरूर रखें।

2. एग्जाम में बिल्कुल नए पेन से न लिखें, बल्कि एग्जाम से पहले उससे कुछ पेज लिख लें। ताकि पेन बिल्कुल smooth चलने लगे।

3. हमेशा से जिस कंपनी का पेन Use करते हों, बोर्ड एग्जाम के लिए भी उसी कंपनी या ब्रांड का पेन use करें।

4. ब्लू के साथ-साथ आपके पास कम से कम 1 ब्लैक पेन जरूर होना चाहिये।

5. अंडरलाइन करने के लिए तथा प्रश्न संख्या लिखने के लिए ब्लैक पेन का उपयोग करें।

अच्छे मार्क्स के लिए बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें?

Board Pariksha Mein Copy Kaise Likhen इसके लिए महत्वपूर्ण 12 पॉइंट्स नीचे विस्तार से दिया गया है इसे ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें यह आपके लिखने के नजरिए को बदल देगा और आपको शून्य से शिखर तक पहुंचा देगा ।

1. कॉपी का पहला पेज सावधानीपूर्वक सही-सही भरें ।

कहा जाता है कि कवर देख कर किताब का पता नही लगाया जा सकता है। लेकिन ये जो इंसान होता है ना, इसकी प्रवृति ही यही होती है। अब चाहे परीक्षा किसी भी बोर्ड की क्यों न हो। लगभग सभी बोर्ड में कॉपी का पहला पेज काफी महत्वपूर्ण होता है। इस पहले पेज पर कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं भरनी होती हैं।

इसलिए पहले पेज पर भरी जाने वाली सूचनाओं को अत्यंत सावधानी से भरना है ताकि उसमें कोई गलती न हो सके। क्योंकि अगर कोई गलती हो जाती है तो आपको दूसरी कॉपी नहीं मिलने वाली है। उसी कॉपी पर काट कर आपको सुधार करना होगा।

चूंकि आपकी कॉपी के पहले पेज पर ही काट-कूट हो गया है। इसलिए जब आपकी कॉपी चेक करने के लिए शिक्षक के पास जाएगी तो शिक्षक पर आपका First Impression अच्छा नहीं पड़ेगा। जिसका नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है। अच्छे मार्क्स के लिए जरूरी है कि शिक्षक पर आपका पहला Impression जबरदस्त हो।

2. प्रश्न-पत्र (Question Paper) अच्छे से पढ़ें ।

क्वेश्चन पेपर मिलते ही आंसर लिखने की हड़बड़ी न करें। अधिकतर बोर्ड की परीक्षाओं में Question Paper को पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है। इसलिए प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ें।

Question Paper के पहले पेज पर कुछ निर्देश (Instructions) छपे होते है। इन्हें भी सावधानी से पढ़ कर समझ लें। किस खंड से कितने सवालों के जवाब देने हैं, किस प्रश्न का उत्तर कितने शब्दों में देना है, लिखना शुरू करने से पहले ये सारी बातें समझ लेना आवश्यक है। Board exam me likhne ka tarika in hindi का दूसरा महत्वपूर्ण पॉइंट यही है।

आंसर लिखने की हड़बड़ी में अक्सर छात्र Question को ध्यान से नहीं पढ़ते। जिसके कारण उनका आंसर गलत हो जाता है।

इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं- मान लीजिए कि एक प्रश्न है- इनमें से कौन अनवीकरणीय संसाधन नहीं है?

अब जल्दबाजी में कई छात्र पूरा प्रश्न नहीं पढ़ते। केवल शुरू में पढ़ा और लास्ट में जो “नहीं” शब्द लिखा हुआ है, उस पर ध्यान नहीं गया। अब इसके कारण इस प्रश्न का अर्थ ही बदल जाएगा। ऐसी स्थिति में हमारा उत्तर गलत हो जाता है।

3. एक खण्ड (section) के प्रश्नों का उत्तर एक जगह लिखें ।

Board exam me top kaise kare Board Exam में अच्छे मार्क्स लाने के लिए कॉपी लिखने का ये तीसरा पॉइंट भी काफी महत्वपूर्ण है। आपने देखा होगा कि कुछ प्रश्न-पत्र खंडों (Section) में बंटे होते हैं।

जैसे :-

खंड- अ (Section “A”) वैकल्पिक प्रश्न,

खंड- ब (Section “B”) लघु उत्तरीय प्रश्न

खंड- स (Section “C”) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

अब यहाँ पर कुछ छात्र ये गलती करते हैं कि उत्तर लिखते समय एक उत्तर ‘खण्ड- अ’ से लिखते हैं। और उसके बाद अगला उत्तर ‘खण्ड ब’ से लिख देते हैं। पर आपको ये गलती नहीं करनी है।

प्रयास करें कि एक खण्ड के सभी प्रश्नों का उत्तर एक जगह लिखें जाएं। उदाहरण के लिए अगर आपने खंड- ब (Section “B”) लघु उत्तरीय प्रश्न लिखना शुरू किया, तो सबसे पहले शीर्षक (Heading) में लिखें-

खंड- ब (Section “B”) लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर

उसके बाद उस खण्ड के सारे प्रश्नों का उत्तर एक के बाद एक लिखते चले जाएं। इससे आपको बार बार खण्ड (Section) लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही आपकी कॉपी की सुंदरता भी बढ़ जाएगी।

4. जिस प्रश्न का उत्तर पता है, उसे पहले लिखें ।

Board exam me copy likhne ka best tarika का चौथा पॉइंट अच्छे से समझें।

अगर आपको सारे सवालों के जवाब याद हैं, तब तो बहुत अच्छी बात है। आप एक के बाद एक क्रमवार ढंग से अपने उत्तर लिखते चले जाएं। क्रमवार ढंग से उत्तर लिखने में कॉपी चेक करने वाले शिक्षक को आसानी होती है। जिससे आपको भी फायदा पहुँचता है।

लेकिन अगर आपको किसी सवाल का जवाब याद न हो तो, उस पर समय बरबाद बिल्कुल न करें। क्योंकि ऐसे सवालों पर समय बरबाद करने से आपके वो सवाल भी छूट सकते हैं, जिनका आंसर आपको अच्छी तरह आता है।

इसलिए जो सवाल आपको आते हों, पहले उनका जवाब लिखें। सभी आंसर लिखने के बाद, आखिर में आप उन प्रश्नों का उत्तर सोच कर, अपने विवेक से लिखने का प्रयास कर सकते हैं, जिन्हें आपने शुरू में छोड़ दिया था।

5. एक भी Question न छोड़ें ।

एक कहावत है कि “भागते भूत की लंगोट भली”। Board exam mein copy kaise likhen का पाँचवाँ महत्वपूर्ण पॉइंट इसी पर आधारित है। जरा सोचिए, अगर आपको कोई सवाल नहीं आता है और आप उस सवाल को छोड़ देते हैं। उसका जवाब लिखते ही नहीं। तो उस सवाल के लिए आपको कोई मार्क्स नहीं मिलेगा।

इसलिए किसी बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखते समय, एक भी सवाल न छोड़ें। चाहे आपको उसका जवाब आता हो या नहीं आता हो।

अब आप सोचते होंगे कि जब आंसर पता ही नहीं है लिखेंगे कैसे?

तो आप उस Question को 2-3 बार पढ़ें। अब उस क्वेश्चन से संबंधित आपको जो भी पता है, जितना भी पता है, जैसे पता है, लिख डालें। इससे क्या होगा कि भले ही आपको उस Question का फुल मार्क्स न मिले, पर कुछ तो मिलेगा ही।

पर अगर वो सवाल हल करें ही नहीं, तो कुछ भी नहीं मिलेगा। इसलिए मैंने शुरू में ही कहा था कि “भागते भूत की लंगोट भली”।

6. उत्तरों के बीच कम से कम एक दो लाइन का गैप रखें ।

बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने का बेस्ट तरीका का छठा पॉइंट काफी महत्वपूर्ण है। अच्छे मार्क्स के लिए ये बेहद जरूरी है। उत्तर लिखते समय जहाँ पर आपका एक उत्तर पूरा होता है, और उसके बाद आप दूसरा उत्तर लिखना शुरु करते हैं। तो दूसरा उत्तर लिखना शुरू करने से पहले 1-2 लाइन का गैप जरूर रखें।

इसके कई फायदे होते हैं। आपकी कॉपी देखने मे सुंदर लगती है। कॉपी चेक करने वाले को स्पष्ट पता हो जाता है कि कहाँ से कहाँ तक एक उत्तर लिखा हुआ है। और कहाँ से दूसरा उत्तर शुरू हो रहा है।

इससे Examiner को कॉपी चेक करने में आसानी होती है। और उन्हें आसानी होगी तो सीधे तौर पर इसका फायदा आपको मिलेगा।

7. महत्वपूर्ण शब्दों या वाक्यों को अंडरलाइन करें ।

बोर्ड एग्जाम में उत्तर लिखते समय उत्तर के बीच में आने वाले महत्वपूर्ण शब्दों या वाक्यों को अंडरलाइन जरूर करें। जैसे कोई ईसवी, स्थान, व्यक्ति का नाम या कोई महत्वपूर्ण कथन । board exam mein copy kaise likhe का ये सातवां महत्वपूर्ण पॉइंट है।

इससे Examiner का ध्यान उन शब्दों की ओर आकर्षित होता है। और उन्हें कॉपी चेक करने में आसानी होती है। साथ ही इससे आपकी कॉपी की सुंदरता भी बढ़ जाती है और कॉपी चेक करने वाले खुश हो जाते हैं। जिसका पूरा फायदा आपको मिलता है।

8. अच्छी हैंड राइटिंग में लिखने का प्रयास करें ।

अंग्रेजी में कहा जाता है कि “First impression is the last impression” अर्थात किसी व्यक्ति पर हमारा जो पहला प्रभाव पड़ता है, उसका असर अंत तक बना रह जाता है। इसलिए एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए आपको, कॉपी चेक करने वाले पर First Impresssion अच्छा डालना है।

क्योंकि अगर फर्स्ट इम्प्रेशन अच्छा रहा तो Examiner दिल खोल कर मार्क्स देंगे। इस वजह से बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें का ये आठवाँ पॉइंट सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है।

तो आपको बस इतना प्रयास करना है कि जैसे ही Examiner आपकी कॉपी खोलें। उनके दिमाग ये ख्याल आना चाहिए कि वाह! ये छात्र तो बड़ा अच्छा है।

इसके लिए जरूरी है कि-

🔴 आपकी Hand-writing सुंदर और साफ सुथरी होनी चाहिए।

🔴 कॉपी का पहला पेज सही-सही भरा हुआ हो।

🔴 कॉपी में कहीं पर काट-कूट या over-writing न हो।

🔴 महत्वपूर्ण शब्द या वाक्य अंडरलाइन किये हुए हों।

🔴 उत्तरों के बीच 2-3 लाइन का गैप हो।

🔴 सही जगह पर प्रश्न संख्या लिखे हुए हों।

9. कॉपी के बाएं भाग में मार्जिन जरूर छोड़ें ।

प्रश्नों का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले कॉपी के बाएं भाग में एक-चौथाई हिस्से का मार्जिन जरूर छोड़ें।

प्रश्न संख्या या उत्तर संख्या आपको इसी मार्जिन में लिखना है। इससे कॉपी सुंदर लगती है और आपको अच्छे मार्क्स मिलते हैं।

10. जितना जरूरी हो, उतना ही लिखें ।

याद रखिये कि प्रश्न में जितना पूछा जा रहा हो, उत्तर में उतना ही लिखें। जरूरत से ज्यादा लिखने पर आपको ज्यादा मार्क्स नहीं मिलने वाले हैं।

अगर कोई सवाल 3 अंक का है तो बढ़ा चढ़ा कर लिखने से आपको 5 अंक नही मिलेगा। इसलिए जितना जरूरी हो, उतना ही लिखें। जरूरत से ज्यादा लिख कर अपना समय बर्बाद न करें।

वैसे प्रश्न जिनमें अधिक लिखने की जरूरत होती है, वहाँ आप अधिक लिख सकते हैं। जैसे- निबंध (Essay), दीर्घ उत्तरीय प्रश्न आदि।

बुद्धिमान छात्र वही होता है, जो सही समय और सही जगह पर अपनी क्षमताओं का उपयोग करता है।

11. कॉपी पर प्रश्न नहीं, सिर्फ प्रश्न संख्या लिखें ।

बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखते समय प्रश्नों को न लिखें। केवल प्रश्न संख्या लिख देना ही काफी होता है। कॉपी चेक करने वाले परीक्षक (Examiner) अपने साथ Question Paper ले कर बैठते हैं। इसलिए अपने आंसर शीट पर प्रश्न लिखना, समय की बरबादी के अलावा और कुछ नहीं है।

सबसे बेहतर तरीका नीचे के चित्र में आप देख सकते हैं। सबसे पहले आपको प्रश्न संख्या लिखना है। उसके बाद उसके नीचे के लाइन से उत्तर लिखना शुरू कर देना है।

12. जहाँ आवश्यक हो, वहाँ चित्र जरूर बनाएँ ।

मैथ, साइंस और सोशल साइंस जैसे विषयों में जहाँ आवश्यक हो वहां चित्र जरूर बनाएं।

कई प्रश्न ऐसे भी होते हैं, जिनका उत्तर चित्रों की सहायता से ही देना होता है।

ऐसे उत्तरों में अगर आप चित्र छोड़ कर केवल शब्दों में उत्तर देते हैं, तो उस प्रश्न का पूरा अंक नहीं मिल पाता। बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर कैसे लाएं का ये बारहवां पॉइंट है।

चित्र बनाते समय ध्यान रखें कि न तो चित्र बहुत बड़ा हो, न बहुत छोटा। चित्र स्पष्ट होना चाहिये तथा उसके नीचे चित्र का नाम लिखा होना चाहिये। संभव हो तो चित्र पेंसिल से बनाएं। ताकि गलती होने पर उसे मिटा कर सही किया जा सके।

एक बार फाइनल हो जाने पर उस चित्र को पेन से दोबारा डार्क कर सकते हैं।

तो इस पोस्ट में हमने सीखा की बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखते हैं? टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं? बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स कैसे लाएं? Board exam me copy kaise likhen पोस्ट के अंतर्गत बताए गए 12 पॉइंट्स को फॉलो करके आप बोर्ड परीक्षा में टॉप कर सकते हैं।

आप अपने सुझाव या संशोधन कमेंट के जरिये हमें बता सकते हैं। अगर आपको ये जानकारी लाभदायक लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Tags :

board exam me copy kaise likhen, board exam me kaise likha jata hai, board exam me kaise likhe, board exam me likhne ka tarika, board exam me top kaise kare, board exam mein copy kaise likhe, board exam mein copy kaise likhen, board exam mein kaise likha jata hai, board exam mein likhane ka tarika, topper copy kaise likhate hain, topper kaise likhte hain

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!