हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

JAC Class 10th Hindi VVI Letter & Application 2023 : यहां से 5 मार्क्स पक्का

Last Updated on 21, March 2023 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram

JAC Class 10th Hindi VVI Letter & Application 2023 : यहां से 5 मार्क्स पक्का

प्यारे बच्चों, झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित 22 मार्च को होने वाली मैट्रिक की परीक्षा के लिए हिंदी के पांच महत्वपूर्ण पत्र और आवेदन पत्र नीचे दिए गए हैं । जैसा कि आप जान रहे हैं कि झारखंड बोर्ड मैट्रिक के हिंदी की परीक्षा में एक 5 अंकीय पत्र अथवा आवेदन पत्र पूछे जाएंगे , इन्हीं को ध्यान में रखते हुए 5 पत्र अथवा आवेदन पत्र नीचे दिए गए हैं जिससे उम्मीद है आप के बोर्ड परीक्षा में एक प्रश्न रहेंगे । आप इन्हें जरूर पढ़ लीजिए और एक बार कॉपी में लिखने का भी अभ्यास कर लीजिए ताकि पूर्व परीक्षा में आपको कोई भी परेशानी ना हो । 

1. समय के सदुपयोग और परिश्रम पर बल देते हुए अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखें। 

     प्रिय राजेश,

             शुभाशीष

        कल ही तुम्हारा मित्र प्रमोद मुझसे मिला था। उसकी बातों से मुझे यह आभास हुआ कि इन दिनों तुम समय का पूर्ण उपयोग नहीं कर रहे हो तथा पढ़ाई में मेहनत भी नहीं कर रहे हो। राजेश, अभी तुम्हारा एकएक मिनट अत्यंत कीमती है। अच्छे परीक्षाफल के द्वारा ही तुम अपने भविष्य की ठोस आधारशिला रख सकते हो। याद रखो, जो व्यक्ति अपने जीवन का प्रत्येक क्षण सदुपयोग करता है वह भाग्यवान बनता चला जाता है। जो अनवरत परिश्रम करता है वही उन्नति की सीढ़ियों पर निरन्तर चला जाता है। ऐसा व्यक्ति ही जीवन में सदा प्रसन्न सन्तुष्ट और सम्पन्न रहता है। विद्यार्थी के लिए तो समय के सदुपयोग और सही दिशा में कड़ी मेहनत की और भी अधिक आवश्यकता है। आशा है इन बातों को ध्यान में रखोगे। स्वर्णिम भविष्य तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा है।

शुभकामानाओं के साथ

तुम्हारा बड़ा भाई

    सुरेश

 

2 चार दिनों की छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक के पास एक आवेदन पत्र लिखे।

 सेवा में,

प्रधानाचार्य

उच्च विद्यालय , देवघर

विषय- चार दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र। महोदय,

महोदय,

कल अचानक मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया। स्कूल से लौटते हुए चिलचिलाती धूप लगने से मुझे जोर का सिर-दर्द हुआ, जिससे मैं बेचैन हो उठा। मुझे अब काफी शारीरिक कमजोरी अनुभव हो रही है। मैं स्कूल आने की स्थिति में नहीं हूँ। डॉक्टर ने भी मुझे पूर्ण विश्राम का परामर्श दिया है। कृपया मुझे आज का अवकाश प्रदान कर अनुगृहीत करें।

दिनांक- 22/03/2023

आपका आज्ञाकारी छात्र

 राकेश कुमार

Class 10th – 22 मार्च हिंदी परीक्षा 2023 के लिए PYQ McQ 👇👇

https://jacrankers.com/jac-class-10th-hindi-vvi-mcq-pdf/

3 मित्र को ग्रीष्म अवकाश साथ व्यतीत करने के लिए निमंत्रित करें।

प्रिय मित्र मुकेश,

 तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि तुम परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हो। 20 मई से तुम्हारा ग्रीष्मावकाश है। तुम इस छुट्टी में लगभग 15 दिनों के लिए राँची आ जाओ। इस बार पिताजी दक्षिण भारत की सैर के लिए जा रहे हैं। मेरे पिताजी भी तुम्हें साथ ले जाने के इच्छुक हैं। तुम अपने पिताजी से अनुमति लेकर अपने आने की तिथि सूचित करना ।

तुम्हारा अभिन्न मित्र

     अविनाश

 

4 अपने क्षेत्र में पेड़-पौधों के अनियंत्रित कटाई को रोकने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखें।

सेवा में,

जिलाधिकारी रांची

झारखण्ड वन्य संस्थान, राँची

 विषय- पेड़-पौधों की कटाई रोकने के संदर्भ में।

महोदय,

     मैं राँची का निवासी हूँ। मेरे क्षेत्र में इन दिनों वन्य पेड़-पौधों की निर्मम कटाई हो रही है। इस तरफ किसी अन्य पदाधिकारी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। देश का नागरिक होने के नाते मेरा यह कर्तव्य बनता है कि मैं आपका ध्यान इस तरफ आकृष्ट करूँ। हालाँकि इस क्षेत्र में वन्य पेड़-पौधों की कटाई पर प्रतिबंध है परंतु यह दुःख का विषय है कि पेड़-पौधों की कटाई किसी भी प्रकार रुक नहीं पा रही है।

                      मैं आशा करता हूँ कि आप मेरी उपर्युक्त शिकायत पर ध्यान देंगे और इनसे जुड़े व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेंगे ताकि वन्य पेड-पौधों की अवैध कटाई रोकी जा सके और इस सुंदर पृथ्वी का स्वास्थ्य सुरक्षित कर सकें।

आपसे शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा के साथ

आपका

अभिषेक कुमार, राँची

5 अपने भाई के विवाह में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र लिखें। 

रातु, रांची

22 मार्च, 2023

प्रिय मित्र विक्की,

      तुम्हें यह सूचना देते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मेरे भाई का विवाह 7 अप्रैल, 2023 को होना निश्चित हुआ है। बारात रातु रोड़ से धुर्वी (रांची) जाएगी। तुम 5 अप्रैल तक अवश्य यहाँ पहुँच जाना। उन दिनों विद्यालय में भी अवकाश रहेगा। अतः तुम्हें माता-पिता से अनुमति लेने में भी असुविधा नहीं होगी। अपने आगमन की तिथि के विषय में पत्र द्वारा सूचना अवश्य देना। चाचाजी एवं चाचीजी को सादर चरण-स्पर्श तथा अंशु को स्नेह ।

तुम्हारा मित्र

संजय

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!