Last Updated on 22, February 2023 by JAC Rankers
JAC Board New Update 2023 : पहली से 7वीं और 8वीं से 11वीं की परीक्षा डेट घोषित
पहली से 7वीं की वार्षिक परीक्षा 26 अप्रैल से होगी
झारखंड के सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं की वार्षिक परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 29 अप्रैल तक चलेगी। इसमें करीब 32 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक से नौ मई तक होगा, जबकि 10-13 मई तक स्कूलों में बच्चों के बीच रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया जाएगा। झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है।
वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए जेसीईआरटी प्रश्न पत्र तैयार कर रहा है। पहली व दूसरी बच्चों की मौखिक परीक्षा होगी, जबकि तीसरी से सातवीं के बच्चों को लिखित परीक्षा देनी होगी। तीसरी से पांचवीं के लिए हर विषय में 60-60 अंक के प्रश्न रहेंगे। वहीं, छठी-सातवीं में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के लिए 50-50 अंक के प्रश्न रहेंगे। 10-10 अंक छात्र-छात्राएंओं को प्रोजेक्ट कार्य के लिए दिये जाएंगे। प्रश्नपत्र तैयार होने के बाद जेसीआईरटी 17-18 अप्रैल को सभी जिलों प्रश्नपत्र व रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध करा देगा। इसके बाद जिले 19 अप्रैल तक इसे प्रखंडों में दे देंगे और 20-21 अप्रैल तक संकुल में उपलब्ध कराया जाएगा। 24-25 अप्रैल को प्रश्नपत्र स्कूलों तक पहुंच जाएगा। इसके बाद 26, 27, व 29 अप्रैल को वार्षिक लिखित परीक्षा होगी। एक से नौ मई तक उत्तरपुस्तिकाओं की जांच होगी। 10-13 मई बच्चों के बीच इसका वितरण व प्रखंड को रिपोर्ट कार्ड की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा 15-24 मई तक ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड के साथ जिला को जानकारी दी जाएगी। वहीं 25-31 मई तक जिला द्वारा जेसीईआरटी की रिपोर्ट दी जाएगी।
How To Improve Handwriting In Hindi ? अपनी लिखावट को कैसे सुधारें ?
18-20 जनवरी को हुई थी अर्द्धवार्षिक परीक्षा
पहली से सातवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 20 जनवरी के बीच हुई है। अब स्कूलों में पैरेंट्स टीचर मीट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मूल्यांकन के बाद बच्चों को इसकी जानकारी दी जा रही है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के तीन महीने के बाद ही वार्षिक परीक्षा ली जा रही है।
मार्च से शुरू होगा परीक्षाओं का दौर
राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए मार्च से ही परीक्षा का दौर शुरू हो जाएगा। 14 मार्च से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो पांच अप्रैल तक चलेंगी। अप्रैल में ही आठवीं, नौवीं व 11वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी संचालित होंगी। इसके लिए अलावा आकांक्षा में नामांकन के लिए और मॉडल स्कूलों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित होगी।
SUBSCRIBE ON YOUTUBE | CLICK HERE |
WHATSAPP ME | CHAT NOW |
JOIN TELEGRAM | JOIN NOW |
Board Exam Preparation Tips In Hindi | बोर्ड परीक्षा 2023 में अच्छे मार्क्स कैसे लाएं ?