हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Last Updated on 19, February 2023 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram

 

How to improve handwriting in hindi :- नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम How to improve handwriting यानी लिखावट को कैसे सुधारें? के बारे में पूरी जानकारी दिया जाएगा। जिसकी सहायता से आपलोग अपनी handwriting को बहुत ही कम समय में सुधार सकते हैं। इस दुनिया में बहुत सारे लोग हैं, उनकी शरीर का रूप और रंग सभी लोगों की अलग-अलग है। ठीक उसी प्रकार सभी लोगों की handwriting यानी लिखने का तरीका भी अलग-अलग होता है। आज हम जिस Digital जमाने में जी रहें हैं उसमें अधिकांश समय Computer और Mobile पर ही बिताते हैं। अगर हमें कुछ भी लिखना होता है तो हम Mobile या Computer में ही लिखना पसंद करते हैं न कि पेपर पर। पेपर पर लिखने का अभ्यास कम करने के कारण हमारी handwriting अच्छी नहीं लगती हैं।

आप स्कूल के छात्र हो या कॉलेज के सभी students की इच्छा होती है कि हमारे handwriting अच्छी हो। आपलोग अपनी handwriting को लिखने के अभ्यास करके सुधार सकते हैं। अगर आप अपनी खराब handwriting के चलते परेशान हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें जिसमें How to improve handwriting in hindi के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे बताया गया है।

अच्छी handwriting क्यों आवश्यक है?

अगर हम लिखावट की बात करें तो जिसके लिखावट अच्छी होगी उसे पढ़ने में आसानी होगी और जिसकी लिखावट खराब होगी उसे पढ़ने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप एक स्टूडेंट है और आप कोई विषय की परीक्षा दे रहे हैं तो उसमें आप जो प्रश्न का उत्तर देते हैं उसकी लिखावट अगर अच्छा है तो कॉपी चेक करने वाले टीचर उसे समझ सकते हैं, लेकिन अगर आपकी लिखावट अच्छी नहीं है तो कॉपी चेक करने वाले टीचर अच्छी तरह से समझ ही नहीं पाएंगे कि आपने लिखा क्या है? तो ऐसे में आपको कम मार्क्स मिल सकते हैं इसलिए अच्छे हैंडराइटिंग का होना बहुत ही आवश्यक है। एक छात्र को अपने पढ़ाई के दौरान बहुत सारे परीक्षा देना पड़ता है। अच्छी लिखावट आपको परीक्षा में अच्छे अंक दिला सकता है, इसलिए हम कह सकते हैं कि सभी लोगों के लिए अच्छी handwriting का होना बहुत ही जरूरी है।

अच्छा लिखने का प्रयास करें।

अगर आपके handwriting अच्छी नहीं है तो आपको नियमित लिखने का प्रयास करना होगा यानी कि आप कोई भी किताब से अपने नोटबुक पर रोज दो से तीन पेज लिखने का प्रैक्टिस करें। लिखते समय आपको जहां तक हो सके प्रयास करना होगा कि आपकी हैंडराइटिंग काफी सुंदर-सुंदर अक्षरों में होना चाहिए। ताकि जो आप लिखे हैं वह दिखने में अच्छा लग सके। शब्दों को लिखते समय आप यह ध्यान जरूर रखें कि आपका लिखा हुआ शब्द एक समान हो ज्यादा टेढ़ा मेढ़ा ना हो इसी तरह से आप एक से दो महीना प्रयास करें, आपकी लिखावट में काफी सुधार हो जाएगा। जितना अच्छा लिखने के प्रैक्टिस करेंगें उतना ही आपकी handwriting अच्छी होती जाएगी।

शब्दों के बीच में स्पेस का खास ध्यान रखें।

अगर आप कुछ भी लिख रहे हैं तो शब्दों के बीच में आप कितना स्पेस छोड़ रहे हैं यह आपकी लिखावट पर काफी असर करता है। कोई छात्र शब्दों के बीच का स्पेस थोड़ा अधिक दूरी पर रखता है, तो उसकी हैंडराइटिंग दिखने में अच्छा नहीं लगेगा। अगर कोई छात्र दो शब्दों के बीच का स्पेस बहुत ही कम रखता है तो शब्दों के बीच कम स्पेस रहने के कारण वह क्या लिखना चाहता है पता ही नहीं चलेगा मतलब लिखा हुआ समझ ही नहीं आएगा। इसलिए आपको सही तरीके से शब्दों के बीच में स्पेस का खास ध्यान रखकर आप अपनी लिखावट को सुंदर बना सकते हैं।

लिखते समय जल्दबाजी ना करें।

कुछ भी लिखते समय आप जल्दबाजी ना करें मतलब अगर आप अपनी लिखावट को सुंदर बनाना चाहते हैं तो आपको जल्दी-जल्दी लिखने से बचना होगा। जल्दी-जल्दी लिखने से शब्दों की बनावट अच्छा नहीं होगा जिसके कारण हैंडराइटिंग दिखने में अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए लिखते समय कोशिश करें कि धीरे-धीरे सुंदर अक्षर में लिखें।

इन्हें भी जरूर देखें…..

Board Exam Me Copy Kaise Likhe : बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें ?

नियमित लिखने का प्रैक्टिस करें।

अगर आपकी हैंडराइटिंग खराब है और आप उसे सुधारना चाहते हैं तो आपको लिखने का नियमित प्रैक्टिस करना होगा। आप अपने तरीके से रूटिन तैयार करें कि हमें रोज दो पेज लिखना है। ऐसा कभी नहीं हो कि 5 दिनों तक रोज लिखें और फिर 2 दिन लिखना ही भूल गए। आपलोग हमेशा याद रखें कि अच्छी लिखावट के लिए नियमित लिखने का प्रैक्टिस जरूर करें।

पेन या पेंसिल को अच्छी तरह से पकड़े।

अगर आपकी लिखावट खराब है तो इसका सीधा मतलब है कि आप पेन या पेंसिल को अच्छी तरह से नहीं पकड़ रहे हैं। अच्छी लिखावट के लिए आपको सही तरीके से पेन या पेंसिल को पकड़ना आना ही चाहिए तभी आपकी लिखावट सुंदर हो सकता है। पेन को न ज्यादा नीचे पकड़े न ही ज्यादा ऊपर, पेन को इस तरह से पकड़े की आपको लिखने में कंफर्टेबल महसूस हो, साथ ही अंगुलियों पर ज्यादा दबाव ना पड़े । How to improve handwriting आर्टिकल में यह टिप्स बहुत महत्वपूर्ण है।

अक्षरों की साइज़ और बनावट पर ध्यान रखें।

जब भी हम लिखने का प्रैक्टिस करते हैं तो हमें हमेशा ध्यान रखना होगा कि अक्षरों की साइज़ एक जैसी हो। जब हम जल्दी-जल्दी लिखते हैं तो उस समय कोई अक्षर बड़ा, तो कोई अक्षर छोटा लिखा जाता है। ऐसे में आपकी लिखावट अच्छी नहीं लगेगी। इसलिए लिखते समय कोशिश करें कि अक्षरों की साइज़ और बनावट एक समान हो तभी आपकी handwriting सुंदर लगेगा।

अच्छे पेन और साफ़ कागज़ का उपयोग करें।

आपलोग अपनी लिखावट में सुधार लाना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि आप एक अच्छे पेन को चुनें। पेन ऐसा होना चाहिए कि वह पकड़ने में कंफर्टेबल हो और सही तरीके से चलें। लिखते समय साफ़ कागज़ वाली कॉपी का इस्तेमाल करें। साफ़ कागज़ वाली कॉपी पर लिखेंगे तो आपकी handwriting दिखने में बहुत ही अच्छा लगेगा।

अगर आपकी हैंडराइटिंग खराब है और उसे आपलोग जल्दी-जल्दी से सुधारना चाहते हैं तो How to improve handwriting in hindi में हमारे द्वारा दी गई जानकारी जैसे:- अच्छा लिखने का प्रयास, अक्षरों की साइज़ पर ध्यान दें, लिखते समय जल्दबाजी ना करें आदि बताएं गए टिप्स को अपनाकर आपलोग बहुत कम समय में अपनी लिखावट को सुधार सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि आपलोग How to improve handwriting in hindi के सारे टिप्स को अच्छे तरीके से समझ गए होंगे। इसी तरह के अन्य जानकारी के लिए हमारे साथ बनें रहें।

इन्हें भी जरूर देखें……….

Board Exam Me Copy Kaise Likhe : बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें ?

JAC Board Class 10th 12th OMR Sheet Kaise Bhare 2023:झारखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए जारी किया ओएमआर शीट यहां से जाने ओएमआर शीट कैसे भरनी है नहीं तो कटेंगे अंक

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!