Last Updated on 8, September 2023 by JAC Rankers
JSSC ने आगामी परीक्षाओं को लेकर जारी किया कैलेंडर |
JSSC Exam Calendar 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सभी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं 2023 के लिए नया JSSC Exam Calendar 2023 जारी किया है। JSSC द्वारा जारी की गई Exam Calendar में परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी करने की तिथि, परीक्षा की प्रणाली, परीक्षा की तारीख तथा परिणाम के बारे में बताया गया हैं।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग झारखण्ड में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करवाती हैं। इस आर्टिकल में JSSC द्वारा जारी किया गया विभिन्न भर्ती परीक्षाओं से सम्बंधित परीक्षाओं की तिथि, परिणाम जारी होने की तिथि में बताया गया है यह उन उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं जो भर्ती परीक्षाओं में सम्मलित होने के लिए तैयारी कर रहें हैं। आप सभी इस वेबसाइट के माध्यम से Exam Calendar 2023 आसानी से डाउनलोड कर सकते है, डाउनलोड करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
◊ JSSC Exam Calendar 2023
JSSC द्वारा जारी की गई Exam Calendar के अनुसार
- झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (Lab Assistant) जून का अंतिम सप्ताह में
- स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (PGT Teacher) जुलाई का द्वितीय सप्ताह में
- झारखण्ड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियागिता परीक्षा 2023 अगस्त का प्रथम सप्ताह में
- झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियागिता परीक्षा 2023 (CGL) सितम्बर का प्रथम सप्ताह में
- झारखण्ड नगरपालिका सेवा सम्बर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 सितम्बर का अंतिम सप्ताह में
- उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (Excise Constable) जुलाई से सितम्बर माह में
- महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 अगस्त का द्वितीय सप्ताह में
- झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 अगस्त का अंतिम सप्ताह में
- मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (Matric Level) अक्टूबर 2023 का प्रथम सप्ताह में
- इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) (Inter Level) संयुक्त प्रतियागिता परीक्षा 2023 – अगस्त, 2023 का अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
Exam Calendar 2023 | Download |
Official Website | Download |