हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Bajaj Loan Kaise Le : बजाज लोन कैसे लें ?

Last Updated on 12, September 2023 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram

 

Bajaj Loan Kaise Le : बजाज लोन कैसे लें ?

Bajaj Loan Kaise Le: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे बजाज फाईनेंस लोन के विषय में क्या आपको पता है कि Bajaj Finance से 25 लाख रुपये तक का Personal Loan लिया जा सकता है Bajaj Finance के personal loan से जुड़ी हर जानकारी को हम आप तक पहुंचाने कि कौशिश करेंगे।

Bajaj Loan Kaise Le
किसी भी बैंक या कम्पनी से पर्सनल लोन लेने से पहले उसकी अच्छाई और बुराई को जान लेना आवश्यक होता है। इसलिए सबसे पहले जानते हैं कि bajaj finance से personal loan लेने के क्या फायदे है?

1. इससे loan लेने के सबसे बड़ा फायदा ये है कि एक बार loan approve होने के बाद 24 घंटे के अंदर आपका पूरा पैसा आपके बैंक एकाउंट में आ जाता है। अर्थात लोन लेने के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि अन्य सभी लोन की तुलना में इसमें कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है। मतलब कि आपको जितना भी शुल्क देना होगा आपको पहले ही बता दिया जाएगा।

3. Bajaj Finance आपको लोन वापस करने का बहुत ज्यादा flexibility प्रदान करता है। मतलब कि आप लोन का पैसा न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 60 महीने तक के अंदर कभी भी जमा कर सकते हैं।

4.अगर आप Bajaj Finance के सभी मापदंडों को पूरा करते तो आपको 25 लाख तक का personal loan मिल सकता है।

5. आप लोन के लिए बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स के साथ कहीं से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

6.इस loan का एक और बड़ा फायदा ये है कि जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं कुछ ही मिनटों में आपको ये जानकारी दे दी जाती है कि आपको loan मिलेगा या नहीं।

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए पात्रता/एलिजिबिलिटी
1. इस personal loan को सिर्फ वैसे ही व्यक्ति को दिया जाता है जो स्थाई रूप से भारत के नागरिक है।

3. Bajaj Finance से Personal Loan लेने के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होना चाहिए।

5. अगर आपका सिबिल स्कोर 750 के ऊपर है तो ही आपको ये personal loan मिल सकता है।

4. Bajaj Finance Personal Loan सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाता है जिनका Regular Income Sources हो। मतलब कि उनका कहीं प्राइवेट या सरकारी स्थाई जॉब हो। अगर आपका खुद का कोई बिजनेस है तो भी आपको ये loan दिया जा सकता है।

5. वैसे व्यक्ति जिनका न्यूनतम वेतन 25,000 रुपये है उनको ही बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन मिल सकता है।

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
1. सबसे पहले bajaj finance personal loan के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

2. जहाँ आपको Apply now का बटन। मिलेगा। उसको क्लिक करके आपको अपना जरूरी डिटेल्स भर देना है और मोबाइल नंबर डाल देना है।

3. उसके बाद get otp पर क्लिक कर देना है। अगर ओटीपी एक बार में नहीं आता है तो resend ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करके दुबारा ओटीपी मंगवा सकते हैं। 4. मोबाइल नंबर पर प्राप्त otp को डालकर submit पर क्लिक कर देना है।

5. जिसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा। पहला सैलरीड और दूसरा सेल्फ एम्प्लॉयड। आप जो भी है उसके हिसाब से ऑप्शन चुन लें।

6. फिर आपको अपना डेट ऑफ बर्थ भरना होगा।

7. इतना करने के बाद आपका मासिक आय कितना है ये भरना है।

8. मासिक आय डालने के बाद आपको पैन कार्ड का नम्बर डालना है उसके बाद अगर आपका पहले से कोई EMI है तो उसको भर देना है। अगर आपके पास कोई EMI नहीं है तो 0 भर दें।

9. इसके बाद आप जिस भी कम्पनी में जॉब करते हैं उसका नाम भर देना है।

10. फिर आपको अपना वर्तमान पता भर देना है और अंत मे अपना पिन कोड डाल देना है।

11. पिन कोड डालने के बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है।

12. सबमिट करने के बाद आपको अपना दूसरा एड्रेस डालना है और अपना email adress डाल देना है।

13. फिर बैंक नाम के ऑप्शन में आपका खाता जिस बैंक में है उसका नाम डालें।

14. जिसके बाद अगर आप पहले से कोई home loan लिए हैं तो yes पर क्लिक कर दीजिए नहीं तो no पर क्लिक कर दें।

15. फिर इसके बाद get offer पर क्लिक कर देना है। 16. इतना करने के बाद आपके सामने जो भी ऑफर होगा वो दिखेगा। मतलब आपको कितना लोन मिल सकता है वो दिखेगा। प्राप्त ऑफर में से आप कितना लोन लेना चाहते हैं उसके नीचे उतना भर दें।

17. फिर आपके सामने select tenor का ऑप्शन दिखाई देगा। मतलब कि आप लोन के amount को कितने दिनों में वापस करना चाहते हैं। उसके हिसाब से आप महीने का ऑप्शन क्लिक कर देना है। आप कितने महीने का emi चुनते हैं उसके हिसाब से आपका emi कम या ज्यादा होगा। ज्यादा महीने का emi सेलेक्ट करेंगे तो कम emi देना होगा।

18. आपके लोन पर कितना processing fee लगेगा वो आपके सामने नीचे स्क्रीन पर शो कर देगा। मतलब आप जितना का personal loan लेंगे उसके हिसाब से लगभग 4% का processing fee देना होगा।

19. इतना करने के बाद आपको apply now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

20. जिसके बाद आप कहाँ पर जॉब करते हैं उसका डिटेल्स भरने का ऑप्शन मिलेगा। जहाँ पर आपके जॉब और कम्पनी से जुड़े पूछे गए सारे ऑप्शन को भर देना है।

21. इतना करने के बाद submit के बटन पर क्लिक कर देना है। सबमिट करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएगा। जिसमें लिखा रहता है कि आपको जिस भी account में सैलरी आता है उसका नेट बैंकिंग से लॉगिन होने का ऑप्शन आता है।

आप चाहे तो लॉगिन हो सकते हैं वरना skip कर सकते हैं। जिसके बाद आपको एक pop up आएगा उसको भी स्किप कर देना है। जिसके बाद आपका application अप्रूव होने के लिए bajaj finace के credit manager के पास चला जायेगा। जहाँ पर credit manager के द्वारा आपका application चेक किया जाएगा।

अगर आप bajaj finance personal loan के नियम को फॉलो करते हैं तो आपके loan को तुरंत अप्रूव कर दिया जाएगा। एक बार approval मिलने के बाद कुछ देर बाद बजाज finance के तरफ से फोन आएगा। जहाँ पर आपको कितना loan मिला है उसके बारे में जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद आपसे बैंक डिटेल्स माँगा जाएगा। याद रखें कि bajaj finance कभी भी एटीएम कार्ड की जानकारी नहीं मांगता है। Bajaj Loan Kaise Le

केवल बैंक डिटेल्स की कुछ जानकारी मांगी जाएगी। इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर bajaj finance की तरफ से मेल आएगा। जिसके मदद से आप bajaj finance के कस्टमर पोर्टल का यूजर आईडी और पासवर्ड create कर पाएंगे। यूजर आईडी और पासवर्ड create करने के बाद आप bajaj finance के पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।

जहाँ से आप अपने लोन को मैनेज कर पाएंगे। Bajaj Finance से एक बार loan अप्रूवल मिलने के मात्र 24 घंटे के बाद आपके बैंक account में लोन का पैसा आ जायेगा। इस तरह से आप ऊपर बताये गए तरीके को फॉलो करके घर बैठे ऑनलाइन बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन ले सकते हैं । Bajaj Loan Kaise Le

बजाज फाइनेंस/फिनसर्व पर्सनल लोन की ब्याज़ दर
दोस्तों bajaj finance के personal loan का interest rate थोड़ा अधिक है। आपका EMI चाहे कितना भी महीने का है लेकिन आपको कम से कम 15% या उससे भी अधिक इंटरेस्ट रेट भरना होगा। कुछ लोग आपको फ्रॉड करने के लिए गलत जानकारी दे सकते हैं इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहें और बिल्कुल सही जानकारी लेकर ही लोन लें।

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर
अगर आपको bajaj finance के personal loan सम्बंधित किसी तरह की कोई दिक्कत होता है या फिर कोई और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो बजाज फाइनेंस के कस्टमर केयर नम्बर 1800 103 3535 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप बजाज फाइनेंस के पहले ही कस्टमर है तो 08698010101 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं। Bajaj Loan Kaise Le

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!