Last Updated on 9, September 2023 by JAC Rankers
Board Exam 2024 Ki Taiyari Kaise Karen : सितंबर से पढ़कर 95% कैसे लाएं ?
सितंबर से कैसे पढ़ें कि फाइनल बोर्ड परीक्षा 2024 में 95% नंबर आए तो आज की पोस्ट में यही हम आपको बताने वाले हैं अगर आप भी बोर्ड एग्जाम 2024 की तैयारी कर रहे हैं यह पोस्ट आपके लिए काफी इंपोर्टेंट है और इस पोस्ट में हम आपको 5 पॉइंट बताएंगे और इस 5 पॉइंट को आप को बिल्कुल ध्यान से पढ़ना है अगर इस 5 पॉइंट को वर्क ध्यान से पढ़ लेते हैं और उसको फॉलो करते हैं तो फाइनल बोर्ड परीक्षा 2024 में आपका 95% नंबर पक्का आएगा यह हमारा गारंटी है तो नीचे 5 पॉइंट दिया गया है उस 5 पॉइंट को आप को बिल्कुल ध्यान से पढ़ना है, board exam 2024 ki taiyari kaise karen
नोट— आपको अपनी सिलेबस के बारे में जानकारी होनी चाहिए और सिलेबस के अनुसार पढ़ाई भी होना चाहिए बहुत सारे बच्चों को सिलेबस के बारे में जानकारी नहीं होता है कि हमको क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है, सबसे पहले आपको सिलेबस के बारे में अपना जान लेना है कि कौन-कौन से चैप्टर हमको पढ़ने हैं और किस किस चैप्टर से कितना ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन और सब्जेक्टिव क्वेश्चन आता है, अगर इस हिसाब से अगर आप लोग पढ़ाई करिएगा, सिलेबस को याद करके तो फाइनल बोर्ड परीक्षा में आप लोग काफी अच्छा नंबर ला सकते हैं, तो अगर आप लोग जब भी पढ़ाई करें तो अपना सिलेबस देख ले कि आपका सिलेबस क्या है, और उसी के अनुसार अपना पढ़ाई करें, board exam 2024 ki taiyari kaise karen
5 महत्वपूर्ण पॉइंट फाइनल बोर्ड परीक्षा 2024 में 95% नंबर लाने के लिए
1. आपका राइटिंग अच्छा होना चाहिए
अगर आप भी चाहते हैं कि आप अगस्त से पढ़कर फाइनल बोर्ड परीक्षा में 95% आपका नंबर आए तो सबसे पहला आपका राइटिंग सही होना चाहिए, अगर आपका राइटिंग सही होगा तो फाइनल बोर्ड परीक्षा 2024 में आप लोग काफी अच्छा नंबर ला सकते हैं I क्योंकि नंबर उन्हीं को दिया जाता है जिनका राइटिंग अच्छा होता है, तो आपका अगर राइटिंग अच्छा नहीं है तो राइटिंग को अपना अच्छा बनाइए अभी भी आपके पास टाइम है अभी अगस्त चल रहा है अभी से भी अगर आप लोग अपना राइटिंग सही करिएगा तो फाइनल परीक्षा 2024 में आपका राइटिंग काफी अच्छा हो जाएगा और जिनका राइटिंग खराब होता है उनका नंबर काट लिया जाता है, board exam 2024 ki taiyari kaise karen
2. एनसीईआरटी(NCERT)/राज्य द्वारा दिए गए बुक जरूर पढ़ें
अगर आप चाहते हैं कि सितंबर से पढ़कर फाइनल बोर्ड परीक्षा में 95% नंबर आए तो आपको एनसीईआरटी बुक को पढ़ना काफी जरूरी है, एनसीईआरटी/राज्य द्वारा जारी बुक पढ़ना क्यों जरूरी है तो हम आपको बताना चाहते हैं कि जितना भी फाइनल बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आते हैं वह एनसीईआरटी/राज्य द्वारा जारी बुक से ही आते हैं, अगर आप लोग चाहते हैं कि हमारा अच्छा नंबर आए तो एनसीईआरटी बुक का ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव काफी अच्छी तरीके से आपको पढ़ाई करना है, और उसको पूरा डिटेल में आपको पढ़ना है जिससे आपका फाइनल बोर्ड परीक्षा में 95% से ज्यादा नंबर आएगा, board exam 2024 ki taiyari kaise karen
3. अच्छा नंबर लाने के लिए क्वेश्चन बैंक जरूर पढ़ें
अगर आपको फाइनल पूर्व परीक्षा में 95% नंबर लाना है तो आपको क्वेश्चन बैंक पढ़ना काफी जरूरी है अगर आप लोग क्वेश्चन बैंक पढ़िएगा तो फाइनल बोर्ड परीक्षा में आपका काफी अच्छा नंबर आएगा, क्वेश्चन बैंक पढ़ने से बहुत सारे फायदे होते हैं पहला फायदा यह होता है कि आपको पता चलता है की फाइनल बोर्ड परीक्षा में किस प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाते हैं और दूसरा फायदा यह होता है कि क्वेश्चन बैंक का 40% को सीधे आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में आता है, तो क्वेश्चन बैंक आपको पढ़ना जरूरी है अगर आप लोग चाहते हैं आपका काफी अच्छा नंबर है, board exam 2024 ki taiyari kaise karen
4. मॉडल पेपर जरूर पढ़ें—–
अगर आप भी फाइनल बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मॉडल पेपर पढ़ना काफी जरूरी है क्योंकि जब आप लोग मॉडल पेपर पढ़ते हैं तो उस मॉडल पेपर मैं आपके चैप्टर से महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन और सब्जेक्टिव क्वेश्चन रहते हैं और यही सब प्रश्न आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में रहते हैं तो अगर आप लोग मॉडल पेपर पढ़ेंगे तो फाइनल बोर्ड परीक्षा मैं आपका काफी अच्छा नंबर आएगा, तो अभी तक आप मॉडल पेपर नहीं पढ़ते हैं तो मॉडल पेपर आप लोग पढ़ना शुरू कर दीजिए अगर आपको फाइनल बोर्ड परीक्षा में 95% नंबर लाना है तो, board exam 2024 ki taiyari kaise karen
5. पढ़ने का टाइम टेबल जरूर बनाएं—–
अगर आप लोग को भी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में काफी अच्छा नंबर लाना है तो आपको एक टाइम टेबल बनाना काफी जरूरी है अगर उस टाइम टेबल के अनुसार आप पढ़ाई करेंगे तो फाइनल बोर्ड परीक्षा में आपका काफी अच्छा नंबर आएगा, कुछ बच्चे होते हैं जो अपना टाइम टेबल बना लेते हैं लेकिन टाइम टेबल क्या अनुसार नहीं पढ़ते है, तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपका काफी अच्छा नंबर आए तो आप लोग टाइम टेबल पढ़ने का जरूर बनाएं, और उसको ईमानदारी से फॉलो करें अगर आप लोग इमानदारी से फॉलो करिएगा तो फाइनल बोर्ड परीक्षा में 95% नंबर 100 परसेंट आएगा यह हमारा गारंटी है, board exam 2024 ki taiyari kaise karen
- JAC Board Class 12th Economics 3 Set Model Paper 2023 : 3 सेट अभी करें डाउनलोड
- JAC Board Class 12th Biology 3 Set Model Paper 2023 : 3 सेट अभी करें डाउनलोड
- JAC Board Class 12th English Core 3 Set Model Paper 2023 : 3 सेट अभी करें डाउनलोड
- JAC Board Class 12th Hindi Elective 3 Set Model Paper 2023 : 3 सेट अभी करें डाउनलोड
- JAC Class 10th Hindi VVI McQ PDF : परीक्षा में यहां से पक्का आएगा
- JAC Class 10th Science 750 VVI McQ 2023 PDF