Last Updated on 23, January 2025 by JAC Rankers
Class 10th Social Science (सामाजिक विज्ञान) अर्थशास्त्र (Economics) Important Objective Question Answer Chapter 1 – विकास 1. प्रति वर्ष US $955 (2017) या उससे कम प्रति व्यक्ति आय वाले देशों को क्या कहा जाता है? (a) निम्न आय वाले देश (b) विकासशील देश (c) विकसित देश (d) अमीर देश ► (a) निम्न आय वाले देश 2. केरल का शिशु मृत्यु दर कम है क्योंकि (a) यहाँ की जलवायविक स्थितियाँ अच्छी है। (b) यहाँ पर्याप्त आधारभूत संरचना है। (c) यहाँ मूल स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं का प्रावधान है। (d) यहाँ निवल नामांकन अनुपात कम है। ► (c) यहाँ मूल स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं का प्रावधान है। 3. देश की प्रति व्यक्ति आय उसकी गणना करके निकाली जा सकती है? (a) व्यक्ति की कुल आय (b) देश की कुल जनसंख्या में से राष्ट्रीय आय को विभाजित करके (c) वस्तुओं और सेवाओं की कुल कीमत (d) देश का कुल निर्यात ► (b) देश की कुल जनसंख्या में से राष्ट्रीय आय को विभाजित करके 4. शिशु मृत्यु दर क्या सूचित करता है? (a) 7 वर्ष और उससे आयु के लोगों में साक्षर जनसंख्या (b) किसी वर्ष में पैदा हुए 1000 जीवित बच्चों में से एक वर्ष की आयु से पहले मर जाने वाले बच्चों का अनुपात। (c) स्कूल जाने वाले कुल बच्चों की संख्या (d) एक वर्ष में जन्म लेने वाले कुल बच्चों की संख्या ► (b) किसी वर्ष में पैदा हुए 1000 जीवित बच्चों में से एक वर्ष की आयु से पहले मर जाने वाले बच्चों का अनुपात । 5. प्रति वर्ष US $12,056 और उससे अधिक (2017 में) प्रति व्यक्ति आय वाले देशों को क्या कहा जाता है? (a) अमीर देश (b) निम्न-आय वाले देश (c) विकासशील देश (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (a) अमीर देश 6. निम्नलिखित में से कौन सा पड़ोसी देश भारत की तुलना में मानव विकास क्रमांक के मामले में बेहतर है? (a) भूटान (b) श्रीलंका (c) नेपाल (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (b) श्रीलंका 7. लोगों के बीच एक सामान्य विकास लक्ष्य है: (a) परिवार (b) स्वतंत्रता (c) आय (d) सुरक्षा ► (c) आय 8. हम किसी देश की प्रति व्यक्ति आय की गणना कैसे कर सकते हैं? (a) किसी व्यक्ति की कुल आय (b) किसी देश की कुल जनसंख्या द्वारा राष्ट्रीय आय को विभाजित करके (c) सभी वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य (d) देश का कुल निर्यात। ► (b) किसी देश की कुल जनसंख्या द्वारा राष्ट्रीय आय को विभाजित करके 9. जी. डी. पी. का क्या अर्थ है? (a) सकल डेयरी उत्पाद (b) सकल घरेलू उत्पाद (c) बड़ी विकास परियोजना (d) बड़े घरेलू उत्पाद ► (b) सकल घरेलू उत्पाद 10. हमारे समाज में विभिन्न वर्गों के विकास के लक्ष्य के द्वारा प्राप्त किए जा सकते है (a) शक्ति (b) लोकतांत्रिक राजनैतिक प्रक्रिया (c) हिंसक प्रदर्शन (d) आंतकवाद ► (b) लोकतांत्रिक राजनैतिक प्रक्रिया 11. देशो के विकास की तुलना करने का सबसे महत्वपूर्ण आधार क्या है? (a) संसाधन (b) जनसंख्या (c) औसत आय (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (c) औसत आय 12. किसी देश के विकास को प्रायः निम्नलिखित में से किस आधार पर निर्धारित किया जाता है? (a) प्रति व्यक्ति आय (b) औसत साक्षरता दर (c) लोगो का स्वास्थ्य स्तर (d) इनमें से कोई नहीं ►(a) प्रति व्यक्ति आय 13. किसी देश की राष्ट्रीय आय को उसकी कुल जनसंख्या से भाग देने पर निम्नलिखित में से क्या प्राप्त होता है? (a) प्रति व्यक्ति आय (b) सकल घरेलू उत्पाद (c) मानव विकास सूचकांक (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ►(a) प्रति व्यक्ति आय 14. यू एन डी पी के अनुसार किसी देश के विकास को आँकने का आधार निम्नलिखित में से कौन सा है? (a) प्रति व्यक्ति आय (b) लोगों की शिक्षा का स्तर (c) लोगों का स्वास्थ्य स्तर (d) उपरोक्त सभी ► (d) उपरोक्त सभी 15. निम्नलिखित में से सर्वाधिक मानव विकास सूचकांक वाला राज्य कौन-सा है? (a) केरल (b) पंजाब (c) उत्तर प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल ► (a) केरल 16. निम्नलिखित में से कौन सा गैर नवीनीकरण संसाधन है? (a) वन (b) जल (c) खनिज तेल (d) वायु ऊर्जा ► (c) खनिज तेल 17. मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा पेश की जाती है? (a) यू.एन.डी.पी (b) एम.एन.डी.पी (c) यू.एन.डी.सी (d) यू.एम.डी.पी ► (a) यू.एन.डी.पी 18. भारत के किस राज्य में साक्षरता दर सबसे ज्यादा है? (a) केरल (b) बिहार (c) उत्तर प्रदेश (d) पंजाब ► (a) केरल 19. निम्नलिखित में से कौन उद्योगपतियों के लिए एक विकासात्मक लक्ष्य है? (a) अधिक दिनों का काम पाना (b) बेहतर मजदूरी पाना (c) अधिक बिजली प्राप्त करना (d) उपरोक्त सभी ► (c) अधिक बिजली प्राप्त करना 20. एक अमीर परिवार की लड़की के लिए विकासात्मक लक्ष्य है: (a) अधिक दिनों का काम पाना (b) उसके भाई को जितनी आजादी मिले उतनी ही स्वतंत्रता पाना (c) बिजली प्राप्त करना (d) बेहतर मजदूरी पाना ► (b) उसके भाई को जितनी आजादी मिले उतनी ही स्वतंत्रता पाना 21. मान लीजिए कि एक देश में चार परिवार हैं। इन परिवारों की प्रतिव्यक्ति आय 5,000 रुपये हैं। अगर तीन परिवारों की आय क्रमश: 4,000, 7,000 और 3,000 रुपये हैं, तो चौथे परिवार की आय क्या है? (क) 7.500 रुपये (ख) 3,000 रुपये (ग) 2.000 रुपये (घ) 6,000 रुपये ►(घ) 6,000 रुपये Chapter 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र 1. अर्थव्यवस्था को सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है? (a) रोजगार की स्थिति (b) आर्थिक गतिविधि की प्रकृति (c) उद्यमों का स्वामित्व (d) उद्यम में कार्यरत श्रमिकों की संख्या ► (c) उद्यमों का स्वामित्व 2. प्राथमिक क्षेत्र से संबंधित है (a) कृषि (b) डेयरी, वानिकी (c) मछली पकड़ना, खनन करना (d) उपरोक्त सभी ► (d) उपरोक्त सभी 3. विनिर्माण क्षेत्र से संबद्ध है (a) प्राथमिक क्षेत्र (b) द्वितीयक क्षेत्र (c) तृतीयक क्षेत्र (d) निजी क्षेत्र ► (b) द्वितीयक क्षेत्र 3. लाभ के उद्देश्य से किस क्षेत्र में गतिविधियाँ निर्देशित नहीं की जाती हैं? (a) संगठित क्षेत्र (b) सार्वजनिक क्षेत्र (c) निजी क्षेत्र (d) असंगठित क्षेत्र ► (b) सार्वजनिक क्षेत्र 4. इस क्षेत्र के श्रमिक माल का उत्पादन नहीं करते हैं: (a) तृतीयक क्षेत्र (b) द्वितीयक क्षेत्र (c) प्राथमिक क्षेत्र (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (a) तृतीयक क्षेत्र 5. संगठित क्षेत्र का सही अर्थ चुनें: (a) यह उन उद्यमों को शामिल करता है जहां रोजगार की शर्तें नियमित नहीं हैं। (b) यह सरकार के नियंत्रण से बाहर है। (c) नौकरियां नियमित नहीं हैं। (d) यह कम वेतन प्रदान करता है। ► (a) यह उन उद्यमों को शामिल करता है जहां रोजगार की शर्तें नियमित नहीं हैं। 6. नरेगा 2005 (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005) के अनुसार सरकार द्वारा गारंटीकृत रोजगार के दिनों की संख्या है (a) 100 दिन (b) 80 दिन (c) 150 दिन (d) 120 दिन ► (a) 100 दिन 7. सेवा क्षेत्र में इनमें से किस तरह की गतिविधियाँ शामिल हैं? (a) कृषि, डेयरी, मछली पकड़ने और वानिकी (b) चीनी, गुड़ और ईंटें बनाना (c) परिवहन, संचार और बैंकिंग (d) इनमें से कोई नहीं ► (c) परिवहन, संचार और बैंकिंग 8. प्रच्छन्न बेरोजगारी का मतलब ऐसी स्थिति से है जहाँ लोग: (a) बेरोजगार हैं (b) नियोजित हैं लेकिन कम वेतन अर्जित करते हैं (c) नियोजित हैं लेकिन उत्पादकता शून्य है (d) थोड़े समय के लिए बेरोजगार हैं ► (c) नियोजित हैं लेकिन उत्पादकता शून्य है 9. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का मकसद है: (a) मुनाफा कमाना (b) मनोरंजन (c) सामाजिक कल्याण और सुरक्षा (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (c) सामाजिक कल्याण और सुरक्षा 10. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम TISCO जैसी कंपनी पर लागू नहीं होगा? (a) न्यूनतम मजदूरी अधिनियम (b) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (c) कारखानों का अधिनियम (d) ग्रेच्युटी अधिनियम का भुगतान ► (b) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 11. सार्वजनिक उद्यम का स्वामित्व निम्नलिखित में से किसके पास होता है? (a) निजी स्वामी (b) सरकार (c) सरकार और निजी हाथो में (d) उपरोक्त में से किसी के पास नहीं ► (b) सरकार 12. निम्न में कौन-सी क्रियाकलाप द्वितीयक क्षेत्रक के अंतर्गत आता है? (a) यह वस्तुओं के स्थान पर सेवाएं उत्पन्न करता है (b) प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण द्वारा बदला जाता है। (c) वस्तुओं को प्राकृतिक संसाधन के दोहन द्वारा उत्पादित किया जाता है। (d) इसके अंतर्गत कृषि, वन तथा डेयरी आते है। ► (b) प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण द्वारा बदला जाता है। 13. निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक गतिविधियाँ तृतीयक क्षेत्रक में नही आती? (a) बैकिंग (b) मधुमक्खी पालन (c) अध्यापन (d) किसी कॉल सेन्टर में काम करना ► (b) मधुमक्खी पालन 14. सार्वजनिक क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? (a) बड़ी कंपनियों के पास सबसे अधिक संपत्ति है (b) सरकार के पास संपत्ति है (c) लोगों का एक समूह अधिकांश संपत्ति का मालिक है (d) एक व्यक्ति के पास अधिकांश संपत्ति है ► (b) सरकार के पास संपत्ति है 15. जीडीपी का मतलब क्या है? (a) सकल डेयरी उत्पाद (b) सकल घरेलू उत्पाद (c) महान विकास परियोजना (d) महान घरेलू उत्पाद ► (b) सकल घरेलू उत्पाद 16. इनमें से किस देश दुनिया में निरक्षर आबादी का सबसे बड़ा आकार है? (a) भारत (b) जापान (c) फ्रांस (d) जर्मनी ► (a) भारत 17. निम्नलिखित में से किसे प्रच्छन बेरोजगारी के नाम से जाना जाता है? (a) अति रोजगार (b) कारखाना (c) अल्प रोजगार (d) बेरोजगार ► (c) अल्प रोजगार 18. कृषिगत क्षेत्र के श्रमिक होते है (a) अल्प रोजगार (b) अति रोजगार (c) बेरोजगार (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (a) अल्प रोजगार 19. निम्नलिखित में से कौन सा व्यवसाय तृतीयक क्षेत्रक के अन्तर्गत आता है? (a) कृषि (b) दुग्ध उत्पादन (c) संचार (d) वानिकी ► (c) संचार 20. सवेतन छुट्टी का प्रावधान किस क्षेत्रक में होता है? (a) असंगठित क्षेत्रक (b) संगठित क्षेत्रक (c) ग्रामीण क्षेत्रक (d) इनमें से कोई नहीं ► (b) संगठित क्षेत्रक Chapter 3 मुद्रा और साख 1. ऋण की शर्तों में सम्मिलित हैं: (a) ब्याज दर (b) समर्थक ऋणधार (c) आवश्यक कागजात (d) उपरोक्त सभी ► (d) उपरोक्त सभी 2. वर्तमान में कागज के पैसे के अलावा किस रूप में धन का उपयोग बढ़ता जा रहा है? (a) वस्तु के पैसे (b) धातु पैसे (c) प्लास्टिक मनी (d) उपरोक्त सभी ► (c) प्लास्टिक मनी 3. क्रेडिट या ऋण में समझौते किसके बीच होता है: (a) ऋणदाता और उधारकर्ता (b) उपभोक्ता और निर्माता (c) सरकार और कर दाता (d) उपरोक्त सभी ► (a) ऋणदाता और उधारकर्ता 4. सिक्कों के प्रयोग से पहले निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु का मुद्रा के रूप में प्रयोग किया जाता था? (a) अनाज (b) मकान (c) खेत (d) दुकान ► (a) अनाज 5. धनी परिवारों के लिए साख का कौन-सा मुख्य स्रोत है? (a) अनौपचारिक क्षेत्रक (b) औपचारिक क्षेत्र (c) अनौपचारिक तथा औपचारिक क्षेत्रक (d) उपरोक्त में कोई नहीं ► (b) औपचारिक क्षेत्र 6. कुल जमा का वह हिस्सा जो एक बैंक अपने पास नकद में रखता है: (a) शून्य (b) एक छोटा अनुपात (c) एक बड़ा अनुपात (d) 100 प्रतिशत ► (b) एक छोटा अनुपात 7. धन के आधुनिक रूप क्या हैं? (a) मुद्रा (b) प्लास्टिक मनी (c) डिमांड डिपॉजिट (d) उपरोक्त सभी ► (d) उपरोक्त सभी 8. भारत में मुद्रा जारी कौन करता है: (a) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा (b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा (c) राष्ट्रीयकृत बैंक (d) भारतीय रिजर्व बैंक ► (d) भारतीय रिजर्व बैंक 9. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को ________ में स्थापित किया गया था। (a) 1969 (b) 1979 (c) 1989 (d) 1999 ► (a) 1969 10. ऋण के औपचारिक स्रोतों के कामकाज की निगरानी कौन करता है? (a) भारतीय रिजर्व बैंक (b) केंद्र सरकार (c) राज्य सरकार (d) कोई नहीं ► (a) भारतीय रिजर्व बैंक 11. निम्नलिखित में से कौन धन का आधुनिक रूप नहीं है? (a) कागज के नोट (b) डिमांड डिपॉजिट (c) चाँदी के सिक्के (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (c) चाँदी के सिक्के 12. संपार्श्विक की कमी की समस्या को दूर करने के लिए उधारकर्ताओं की सहायता कौन करता है? (a) स्वयं सहायता समूह (SHG) (b) राज्य सरकार (c) नियोक्ता (d) साहूकार ► (a) स्वयं सहायता समूह (SHG) 13. ऋण के औपचारिक स्रोत की पहचान करें: (a) सहकारी समितियाँ (b) साहूकार (c) व्यापारी (d) जमींदार ► (a) सहकारी समितियाँ 14. निम्नलिखित में बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक से कर्ज लेने वाले अधिकांश कौन है? (a) पुरूष (b) महिलाएं (c) वरिष्ठ नागरिक (d) ये सभी ► (b) महिलाएं 15. निम्नलिखित में साहूकार उधार राशि पर ब्याज लेता है? (a) बहुत अधिक (b) बहुत कम (c) सामान्य (d) कुछ नहीं ► (a) बहुत अधिक 16. बैंक ऋण नहीं देते: (a) छोटे किसानों को (b) हाशिये के किसानों को (c) उद्योगों को (d) उचित संपार्श्विक और दस्तावेजों के बिना ► (d) उचित संपार्श्विक और दस्तावेजों के बिना 17. निम्नलिखित में साख के औपचारिक साधनों में नही होते (a) बैंक (b) सहकारी समितियां (c) कर्मचारी (d) उपरोक्त में कोई नहीं ► (c) कर्मचारी 18. भारत में विनिमय माध्यम के रूप में कौन-सी करेंसी का प्रयोग किया जाता है? (a) डॉलर (b) पौंड (c) यूरो (d) रूपया ► (d) रूपया 19. मुद्रा को विनियम का माध्यम कहा जाता है क्योंकि (a) इसे किसी भी वस्तु या सेवा के लिए सरलता से बदला जा सकता है। (b) इसमे दोहरे संयोग की आवश्यकता से छुटकारा मिलता है। (c) यह विनिमय प्रक्रिया में मध्यस्थता का कार्य करती है। (d) उपर्युक्त सभी ► (d) उपर्युक्त सभी 20. निम्नलिखित में करेंसी मुद्रा का रूप है? (a) सबसे पुराना (b) आधुनिक (c) दोनों क और ख (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (b) आधुनिक Chapter 4 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था 1. वैश्वीकरण के कारण इनमें से किसमें सुधार हुआ है: (a) उपभोक्ताओं के लिए विकल्प (b) वस्तुओं और सेवाओं की गुणवत्ता (c) विदेशी निवेश (d) उपरोक्त सभी ► (d) उपरोक्त सभी 2. वैश्वीकरण की नीति से किस क्षेत्र को लाभ नहीं हुआ है? (a) कृषि क्षेत्र (b) विनिर्माण क्षेत्र (c) सेवा क्षेत्र (d) उपरोक्त सभी ► (a) कृषि क्षेत्र 3. वैश्वीकरण को फैलाने में किसने बड़ी भूमिका निभाई है? (a) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) (b) परिवहन तकनीक (c) (a) और (b) दोनों (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (c) (a) और (b) दोनों 4. निम्नलिखित में से किस कारक ने वैश्वीकरण को नहीं बढ़ाया है? (a) प्रौद्योगिकी (b) व्यापार का उदारीकरण (c) डब्ल्यू.टी.ओ (d) बैंकों का राष्ट्रीयकरण ► (d) बैंकों का राष्ट्रीयकरण 5. भारत में वैश्वीकरण द्वारा आकर्षित एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) से संबंधित है: (a) विश्व बैंक (b) बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ (c) विदेशी सरकारें (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (b) बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ 6. बहुराष्ट्रीय कम्पनियां विदेशों में निवेश क्यों करती है? (a) अपने अधिक लाभ के लिए (b) अपने देश के लोगों को बेहतरी के लिए (c) दूसरे देशों की बेहतरी के लिए (d) गरीब लोगों की बेहतरी के लिए ► (a) अपने अधिक लाभ के लिए 7. भारत में नई आर्थिक नीति कब लागू की गई? (a) 1991 में (b) 2000 में (c) 2008 में (d) 1989 में ► (a) 1991 में 8. फोर्ड ने 1700 करोड़ लागत से अपना संयंत्र कहां स्थापित किया? (a) मुम्बई (b) कोलकाता (c) कानपुर (d) चैन्नई ► (d) चैन्नई 9. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी? (a) 1985 (b) 1995 (c) 2000 (d) 2005 ► (b) 1995 10. उदारीकरण का अर्थ है: (a) अर्थव्यवस्था को प्रत्यक्ष नियंत्रण से मुक्त करना (b) विभिन्न प्रतिबंधों को समाप्त करना (c) अर्थव्यवस्था को खोलना (d) उपरोक्त सभी ► (d) उपरोक्त सभी 11. वैश्वीकरण से देशों के बीच निम्नलिखित की तीव्र गति होती है: (a) माल और सेवाएं (b) निवेश (c) लोग (d) उपरोक्त सभी ► (d) उपरोक्त सभी 12. बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने वैश्विक बाजारों में प्रवेश करने में किसके द्वारा सफलता प्राप्त की है (a) डब्ल्यू.टी.ओ (b) यू.एन.ओ. (c) यूनेस्को (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (a) डब्ल्यू.टी.ओ 13. बहुराष्ट्रीय कंपनियों को क्या आकर्षित करती है? (a) सस्ता श्रम (b) उत्पाद के लिए तैयार मांग (c) (a) और (b) दोनों (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (c) (a) और (b) दोनों 14. निम्नलिखित में से कौन वैश्वीकरण में योगदान देता है? (a) आंतरिक व्यापार (b) बाहरी व्यापार (c) बड़े पैमाने पर व्यापार (d) छोटे पैमाने पर व्यापार ► (b) बाहरी व्यापार 15. बाजारों का एकीकरण मतलब है (a) घरेलू बाजारों से परे परिचालन (b) माल की व्यापक पसंद (c) प्रतिस्पर्धी मूल्य (d) उपरोक्त सभी ► (d) उपरोक्त सभी 16. निम्नलिखित में से कौन सी वैश्वीकरण की विशेषता नही? (a) देशों के बीच तीव्र तालमेल (b) देशों के बीच अधिक वस्तुओं और सेवाओं का आदान प्रदान (c) आयात पर कर बढ़ाना (d) देशों के बीच नौकरी, शिक्षा आदि के लिए लोगों का आना जाना वैश्वीकरण के द्वारा लोगों को आपस में जोड़ने का परिणाम होगा। ► (c) आयात पर कर बढ़ाना 17. 2006 तक, विश्व व्यापार संगठन के सदस्य कितने देश थे? (a) 139 (b) 149 (c) 159 (d) 169 ► (b) 149 18. वैश्वीकरण के द्वारा लोगों को आपस में जोड़ने का परिणाम होगा (a) उत्पादकों में पहले से कम प्रतियोगिता (b) उत्पादकों में पहले से अधिक प्रतियोगिता (c) उत्पादकों में काई प्रतियोगिता नहीं (d) उच्च शक्ति का एकाधिकार ► (b) उत्पादकों में पहले से अधिक प्रतियोगिता 19. घरेलू बाजार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का प्रवेश किनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है: (a) सभी बड़े पैमाने पर निर्माता। (b) सभी घरेलू उत्पादक। (c) सभी घटिया घरेलू उत्पादकों। (d) सभी छोटे पैमाने पर उत्पादक। ► (d) सभी छोटे पैमाने पर उत्पादक। 20. निम्नलिखित में से कौन सी एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी की विशेषता नहीं है? (a) यह एक से अधिक देशों में उत्पादन पर नियंत्रण रखती है। (b) यह बाजार के समीप फैक्ट्रियाँ स्थापित करती है। (c) यह उत्पादन प्रक्रिया जटिल ढंग से करती है। (d) यह केवल अपने देश के श्रमिकों को काम पर लगाती है। ► (d) यह केवल अपने देश के श्रमिकों को काम पर लगाती है। Chapter 5 उपभोक्ता अधिकार 1. वह संगठन जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों के मानक तय करता है, उसे कहा जाता है: (a) ISI (b) ISRO (c) ISO (d) WCF ► (c) ISO 2. संयुक्त राष्ट्र ने उपभोक्ता संरक्षण के लिए दिशा निर्देशों को कब अपनाया? (a) 1983 (b) 1984 (c) 1985 (d) 1986 ► (c) 1985 3. जिला स्तर की अदालतों में कितनी राशि तक के मुकदमों की सुनवाई होती है? (a) 10 लाख रूपये तक (b) 20 लाख रूपये तक (c) 1 करोड़ रूपये तक (d) 1 करोड़ रूपये से अधिक ► (b) 20 लाख रूपये तक 4. वह प्रक्रिया जिसमें किसी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता को किसी अन्य पदार्थ की मिलावट के माध्यम से कम किया जाता है: (a) दो पदार्थों का मिश्रण (b) मिलावट (c) उप-मानक गुणवत्ता (d) उपरोक्त सभी ► (b) मिलावट 5. शहद खरीदते समय हमें कौन सा निशान देखना चाहिए? (a) ISI (b) WCF (c) एगमार्क (d) ISO ► (c) एगमार्क 6. खुद को बचाने के लिए उपभोक्ताओं को क्या चाहिए? (a) उपभोक्ता मंच (b) उपभोक्ता संरक्षण परिषदें (c) उपभोक्ता आंदोलन (d) उपभोक्ता जागरूकता ► (d) उपभोक्ता जागरूकता 7. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (COPRA) भारत सरकार द्वारा अधिनियमित किया गया था: (a) 1986 (b) 1983 (c) 1988 (d) 1985 ► (a) 1986 8. एक उत्पाद पर MRP का अर्थ है: (a) न्यूनतम खुदरा मूल्य (b) अधिकतम खुदरा मूल्य (c) सूक्ष्म खुदरा मूल्य (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (b) अधिकतम खुदरा मूल्य 9. आरटीआई अधिनियम, 2005 के तहत कौन जानकारी प्राप्त कर सकता है? (a) व्यक्तियों का समूह (b) एक नागरिक (c) एक पंजीकृत कंपनी (d) एक संघ / समाज ► (b) एक नागरिक 10. निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक सेवाओं के अंतर्गत आता है? (a) डाक सेवाएं (b) मोबाइल मरम्मत सेवाएँ (c) वॉशिंग मशीन बिक्री के बाद सेवाओं (d) उपरोक्त में से कोई नहीं ► (a) डाक सेवाएं 11. सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित किया गया था? (a) जनवरी 2002 में (b) मार्च 2004 में (c) अक्टूबर 2005 में (d) जुलाई 2007 में ► (c) अक्टूबर 2005 में 12. निम्नलिखित में से कौन नियमों और विनियमों के माध्यम से बाजार में संरक्षित है? (a) दुकानदार (b) बनाती है (c) उपभोक्ता (d) आपूर्तिकर्ता ► (c) उपभोक्ता 13. वर्ष 2005 में भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कानून लागू किया गया था? (a) सूचना का अधिकार अधिनियम (b) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (c) शिक्षा का अधिकार अधिनियम (d) संपत्ति का अधिकार अधिनियम ► (a) सूचना का अधिकार अधिनियम 14. निम्नलिखित में से किस दिन हम राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाते हैं? (a) 24 अक्टूबर (b) 14 अक्टूबर (c) 24 दिसंबर (d) 14 दिसंबर ► (c) 24 दिसंबर 15. कोपरा का अर्थ किससे है? (a) सभी के लिए समान कार्यक्रम (b) सभी उपभोक्ताओं का संरक्षण (c) उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम (d) भ्रष्टाचार रोकथाम करने वाला प्राधिकरण ► (c) उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम 16. उपभोक्ता कल्याण संगठन के विश्व स्तरीय संस्थान को कहते है? (a) उपभोक्ता इंटरनेशनल (b) जिला उपभोक्ता न्यायालय (c) कोपरा (d) संयुक्त राष्ट्र ► (a) उपभोक्ता इंटरनेशनल 17. ISI शब्द चिन्ह (लोगो) देखा जा सकता है (a) सोने के आभूषणों पर (b) खाद्य तेलों पर (c) अनाजों पर (d) बिजली के सामान पर ► (d) बिजली के सामान पर 18. उत्पादक के घटकों की विस्तृत जानकारी निम्न में से किस के द्वारा सुनिश्चित की जाती है। (a) सुरक्षा पाने का अधिकार (b) सूचना पाने का अधिकार (c) प्रतिनिधित्व का अधिकार (d) क्षतिपूर्ति निवारण का अधिकार ► (a) सुरक्षा पाने का अधिकार 19. हॉलमार्क इनमें से किनपर चिन्हित होता है? (a) जेवर पर (b) सोने का आभूषण पर (c) बिजली के तार पर (d) हीटर ► (a) जेवर पर 20. एक मेडिकल शॉप ने आपको एक्सपायरी डेट की एक दवा बेची जिसके तहत आप उपभोक्ता अदालत में संपर्क कर सकते हैं? (a) सुरक्षा का अधिकार (बी) निवारण का अधिकार (c) शिक्षा का अधिकार (d) समानता का अधिकार ► सुरक्षा का अधिकार Class 10 Economics All Chapter MCQ
|