हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

December Se Padhkar Topper Kaise Bane :दिसंबर से पढ़कर बोर्ड एग्जाम में कैसे टॉप करें ?

Last Updated on 8, December 2022 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram

December Se Padhkar Topper Kaise Bane :दिसंबर से पढ़कर बोर्ड एग्जाम में कैसे टॉप करें ?

 

दिसंबर से पढ़कर फाइनल बोर्ड परीक्षा में 480 नंबर आएगा बस यह 10 नियम आप लोगों को पालन करना है 2023 मैं अगर टॉपर करना है तो यह आपलोगों के लिए बहुत महत्पूर्ण है

 

तो देखा कि फ्रेंड आपको इस पोस्ट में हम बताएंगे आप लोग स्टेप बाय स्टेप पोस्ट को पर यह ध्यान पूर्वक पढ़ना ताकि आप लोगों को आसानी से समझ में आए जैसा कि आप लोग दिसंबर से पढ़कर टॉपर कैसे बन सकते हैं इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बताएंगे आप लोगों को और आप लोग इस पोस्ट में जितने भी नियम दिए हुए हैं सब नियम का अगर पालन करते हैं तो 100% आप लोग टॉप करेंगे |

1. पहला नियम- एनसीईआरटी किताब को जरूर पढ़ें ?

आप लोग अगर क्लास 10th या क्लास 12th के स्टूडेंट है अगर आप लोग फाइनल बोर्ड परीक्षा की तैयारी 2023 की कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको एनसीईआरटी किताब को पढ़ना चाहिए क्योंकि एनसीईआरटी किताब से ही आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में सभी प्रश्न आते हैं तो सबसे पहले आपको एनसीईआरटी किताब को काफी अच्छी तरीके से पढ़ लेना है उसका ऑब्जेक्टिव और उसका सब्जेक्टिव सभी आपको क्लियर होनी चाहिए तो एनसीईआरटी किताब पर जल्द से जल्द पढ़कर खत्म कर दीजिए ।

2. दूसरा नियम- फाइनल परीक्षा के लिए नोट्स की तैयारी जरूर करें-

फाइनल बोर्ड परीक्षा के लिए नोट्स तैयार करना काफी यानी कि बेहद जरूरी है आप लोगों को क्योंकि नोट्स ही इन दिनों में बहुत महत्वपूर्ण साबित होता है और नोट्स के मुताबिक ही आप लोगों का कुछ प्रश्न भी आते हैं और नोट्स की तैयारी हम लोग बहुत जल्दी ही कर सकते है और रिवीजन भी बहुत ही जल्दी कर सकते हैं बहुत सारे ऐसे बच्चे होते हैं जो नोट्स को पढ़ते हैं उसको माइंड में नहीं लेते हैं और उसको रिवीजन में नहीं करते हैं यह बहुत बड़ी गलती होती है अगर आप लोगों को टॉपर करना है तो नोट्स को भी जरूर बनाई है और नोट्स को भी पड़ी है क्योंकि अभी भी आप लोगों के पास टाइम बचा हुआ है आप लोग इंपोर्टेंट क्वेश्चन लगता है उसको आप लोग जरूर लिखिए और उसको याद जरूर कीजिए जो कि आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में आने वाला है इसलिए आप लोग पूरे नोट को लिखीये और टाइम टू टाइम आप लोग जो है ना उसको रिवीजन कीजिए नोट्स अगर बना लीजिएगा तो लास्ट समय आप लोगों को रिवीजन करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा नोट से पढ़कर रिवीजन कर सकते हैं तो नोट्स आप लोग जरूर बनाई है क्योंकि आप लोगों के फायदे के लिए है ।

3. तीसरा नियम- अपने समय के अनुसार पढ़ने का टाइम टेबल को जरूर बनाए रखिए-

जैसा कि बताया हुए कि बहुत सारे बच्चे पढ़ते हैं लेकिन पढ़ने का सही तरीका नहीं मालूम है उनको कि कब पढ़ना चाहिए कैसे पढ़ना चाहिए इसके लिए आपको एक रूटिंग बनाना चाहिए पढ़ने का तो जब भी आपको दिन में समय मिलता है तो कम से कम आप पूछिए से 7 घंटा दिल्ली रूटिंग आप लोगों को जरूर बनाइए और उसके हिसाब से आप लोग दिल्ली पढ़ाई कीजिए जैसा कि आप लोगों को बताएंगे हम कि बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो रूटिंग को बना लेते हैं लेकिन उसका पालन नहीं करते हैं और आपको रूटिंग के अनुसार आपको पढ़ाई भी करना है 1 दिन में कम से कम आप को 6 घंटा पढ़ना है और 2 घंटा कम से कम आपको रिवीजन करना है मैथमेटिक्स हो गया साइंस हो गया सोशल साइंस हो गया हिंदी हो गया उर्दू हो गया संस्कृत हो गया या नॉन हिंदी हो गया आदि जितने भी सब्जेक्ट है इसलिए आप लोग तो रूटिंग बना लीजिए और रूटिंग के मुताबिक आप लोग पढ़ाई स्टार्ट कर दीजिए साथ में उसका पालन भी कीजिए |

4. चौथा नियम- गैस पेपर से परीक्षा के लिए जरूर तैयारी कीजिए-

यदि आप लोग 2023 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अब आपके पास 40 से 50 दिन बचा हुआ है मात्र और इसी 40 से 50 दिन के अंदर आपको पूरी तैयारी करनी है तो आप लोग कैसे तैयारी कर सकते हैं 40 से 50 दिन में हम आप लोगों को इस पोस्ट में बताएंगे सबसे पहले आपको इसके लिए करना क्या है कि गैस पेपर पढ़ना है गेस पेपर का क्वेश्चन आखिर होता क्या है गैस पेपर का क्वेश्चन वह होता है जो आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में 100% लरेगा ही लरेगा अगर आप लोगों के पास गैस पेपर नहीं है तो आप गेस पेपर की तैयारी हम कराते हैं हमारे पेज को फॉलो कर लीजिएगा और यूट्यूब चैनल में भी पढ़ाई होता है हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिएगा और जिस भी विद्यार्थी को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ना है वहां से भी बहुत सारे बेनिफिट मिलता रहेगा आप लोगों को व्हाट्सएप में जुड़ सकते हैं |

SUBSCRIBE ON YOUTUBE

5. पांचवा नियम- ऑफिशियल मॉडल पेपर को जरूर पढ़े-

बोर्ड परीक्षा की अगर आप लोग भी तैयारी कर रहे हैं तो आप के बोर्ड के द्वारा जो ऑफिशियल मॉडल पेपर निकलेगा या निकलता है उसे जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि ऑफिशियल मॉडल पेपर से भी बोर्ड परीक्षा में बहुत सारे पर सवाल आता है जो ऑफिकेल मॉडल पेपर से निकलता है इसीलिए बोर्ड बोर्ड के द्वारा जो उसे भी आपको पढ़ना है और जो मार्केट में ऑफिसियल मॉडल पेपर बिकता है उसी के आधार पर आपको मॉडल पेपर में याद करना और रिवीजन उसको भी करना है ताकि आपका एग्जाम में अच्छे मार्क्स आए क्योंकि मॉडल पेपर से बहुत सारे प्रश्न  फाइनल बोर्ड परीक्षा 2023 में पूछा जाएगा ।

Join WhatsApp Group

6. छठा नियम – क्वेश्चन बैंक को जरूर पढ़ें

यदि आप लोग फाइनल बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले आप लोगों को क्वेश्चन बैंक पढ़ना काफी जरूरी है क्योंकि क्वेश्चन बैंक पढ़ने से सबसे पहले आप लोगों को यह पता चलेगा कि आखिर फाइनल बोर्ड परीक्षा में किस किस टाइप के प्रश्न आते हैं अगर आप लोग क्वेश्चन बहन को अगर अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं अच्छी तरीके से 2011 से लेकर के 2022 तक का क्वेश्चन बैंक उसमें से 70 से 80% क्वेश्चन आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में 100% आएगा इसलिए आप लोगों को क्वेश्चन बैंक को पढ़ना बहुत ही जरूरी है। हमारे यूट्यूब चैनल पर भी क्वेश्चन बैंक बहुत सारे पढ़ाए जाएंगे आप लोग यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके वहां से पढ़ सकते हैं ।

7. सातवां नियम- रिवीजन टाइम टाइम पर करना है-

सभी बच्चे अगर पढ़ाई करते हैं बहुत ही मन से पढ़ाई करते यानी की मन लगाकर दिल लगाकर पढ़ाई करते हैं तो कुछ समय के बाद वह पढ़ा हुआ सब भूल जाते हैं तो ऐसे में याद कैसे रखें बच्चों के मन में यही चलता है कि तो आप लोगों को याद करने के लिए एक ही मंत्र है वह मंत्र है कि समय समय पर पढ़ा हुआ चीज को रिवीजन करना है बार-बार आप कभी नहीं भूलोगे इसलिए आप लोग जो जिसको पढ़ रहे हैं उसको आप लोग कम से कम 1 से 2 बार जरूर रिवीजन कीजिएगा हफ्ते में अगर हफ्ते में एक बार उन सभी चीज को रिवीजन कर लेते हैं ना तो वह भी सी चीज जीवन भर आपको याद रहेगा ।

 

8. आठवां नियम अपनी हैंडराइटिंग को सुधारें-

यदि आप लोग फाइनल बोर्ड परीक्षा 2023 में देने वाले हैं अगर आपका अच्छा नंबर लाना है तो आपको अपना हैंडराइटिंग सुधार करना होगा क्योंकि कॉपी चेक करने वाले नंबर देने से पहले सभी विद्यार्थी का हैंडराइटिंग पर फोकस करता है हैंड राइटिंग अगर अच्छा होता है तो अच्छा नंबर देता है दो चार पांच नंबर बारा के देता है। अगर राइटिंग अच्छी नहीं होती है तो उसका नंबर भी काट लेता है इसलिए आप लोगों को राइटिंग को सुधारना है राइटिंग को सुंदर से लिखना है इसके लिए आप लोगों को सुबह शाम दिल् से 1- 1 पेज करके आप लोगों को लिखना है फिर देखिए आप एक हफ्ता के अंदर आपको रिजल्ट मिल जाएगा आपका राइटिंग सुधर जाएगा ।

Join Telegram

9. नवा नियम लिखने की स्पीड को जरूर बढ़ाये-

बहुत सारे बच्चे धीरे धीरे लिखते हैं जिसके कारण फाइनल बोर्ड परीक्षा में उनका क्वेश्चन छूट जाता है और नंबर भी कट जाता है तो आपको करना क्या है कि अपने लिखने की स्पीड को काफी अच्छी तरीके से बनाना है साथ ही साथ अपने राइटिंग को भी ध्यान रखते हुए अपने राइटिंग को खराब ना करें और अच्छी तरह से स्पीड को बढ़ाएं इसी तरह से बनाए रखना है। क्योंकि आपका फाइनल बोर्ड परीक्षा में आपका राइटिंग भी सही होगा और समय पर भी आपका क्वेश्चन सारा बन जाएगा ।

10. दसवां नियम समय-समय पर पढ़ना जरूरी है-

 

जैसा की फाइनल बोर्ड परीक्षा का आप लोग तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों को समय-समय पर पढ़ना बेहद जरूरी है जब भी आपको दिन में समय मिलता है या समय मिलेगा तो आप लोग पढ़ने में बैठ जाइए क्योंकि वो टाइम अभी अब लोग खाली मत कीजिए क्योंकि टाइम आप लोगों के पास बहुत ही कम बचा हुआ इसलिए कम समय में आप लोगों को टॉपर भरना है समय को बर्बाद ना करें क्योंकि अंतिम दिनों का मेहनत जो आप लोगों को फाइनल बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छा नंबर दे सकता है ।

थैंक यू – (सरोज कुमार)

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!