हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

JAC 12th Admit Card 2024 [ Download Now ]

Last Updated on 25, January 2024 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram
JAC 12th Admit Card 2024 [ Download Now ]

JAC 12th Admit Card 2024 : Jharkhand Academic Council Ranchi will release admit card for JAC Board Class 12th exam 2024. The admit card which release by Jharkhand academic Council Ranchi is a very important document for your exam. The admit card contains many type of information such as Student Name , Father’s Name, Mother’s Name , School Name , School Code , Roll Number, Exam Centre Name, Exam Centre Code, Subject wise Date Of Exam etc. All the student of class 12th can download admit card from our website jacrankers.com through one click. Steps to download Admit check below.

 

Post Name JAC 12th Admit Card 2024
Board Name Jharkhand Academic Council, Ranchi
Name Of Exam JAC Intermediate Examination 2024 / JAC Board Class 12th Exam 2024
Session 2023-24
Exam Start Date 06th February 2024
Exam End Date 26th February 2024
Admit Card Publication Date 25 January 2024
Official Website J.A.C. Ranchi
JAC 12th Admit Card 2024

झारखंड अधिविध परिषद, राँची (JAC Ranchi) द्वारा 2024 के लिए आयोजित की जाने वाली कक्षा 12th की परीक्षा का Admit Card बोर्ड द्वारा 25 जनवरी 2024 को जारी कर दिया जाएगा । वैसे छात्र छात्राएं जिन्होंने 2024 परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरे हैं वे JAC की आधिकारिक वेबसाइट या jacrankers.com  से अपना JAC 12th Admit Card 2024 को डाउनलोड कर सकते हैं । JAC 12th की परीक्षा 06 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 से आयोजित की जाएगी जो दोपहर 02:00 PM बजे से शुरू कर शाम 05:15 PM बजे तक चलेगी। JAC 12th Admit Card 2024 में छात्र का नाम, माता -पिता, रोल कोड, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा कार्यक्रम जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी होती है।

महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश 

1.प्रत्येक परीक्षार्थी परीक्षा आरंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है।

2. सभी परीक्षार्थी से अनुरोध है कि वे JAC द्वारा जारी मूल एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित हो।

3. किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

4. सभी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर उल्लिखित निर्देशों को पालन करते हुए परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है।

5. परीक्षा प्रारंभ होने के समय से आधा घंटा के बाद आने वाले परीक्षार्थी को किसी भी स्थिति में परीक्षा में नहीं सम्मिलित किया जाएगा।

6. प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कक्ष पर एक सीट नियत होगी, जिस पर उसका अनुक्रमांक लिखा होगा। परीक्षार्थियों को अपनी सीट पर ही बैठना होगा।

7. परीक्षार्थियों को अपना लेखन सामग्री जैसे कि ब्लू बॉल पेन या ब्लू ब्लैक पेन स्याही, पेंसिल आदि साथ लानी होगी। किसी अन्य प्रकार की स्याही से लिखने की अनुमति नहीं है।

8. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी के पास किसी भी तरह का कागजात, नोट बुक, किताबें, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाए जाने पर परीक्षार्थी को JAC के द्वारा अयोग्य घोषित किया जाएगा।

9. प्रश्न पत्र हल करना प्रारंभ करने से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर निर्देश अनुसार निर्धारित स्थान पर अपना अनुक्रमांक (Roll Number) आदि लिखना होगा।

10. कोई भी परीक्षार्थी सहायक अधीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा समाप्त होने से पहले ना तो सीट छोड़ सकते हैं और ना ही परीक्षा भवन से उठकर बाहर जा सकते हैं।

11. परीक्षा के एक घंटा समय बीत जाने पर ही कोई परीक्षार्थी अधीक्षक की अनुमति से परीक्षा कक्ष से बाहर शौचादि के लिए जा सकेंगे।

12. यदि किसी परीक्षार्थी का किसी कारणवश परीक्षा अधीक्षक से कुछ कहना या कुछ पूछना हो तो वे अपनी निर्धारित सीट पर खड़े होकर पूछ सकते हैं।

13. परीक्षा ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों पर आधारित होगी। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर एवं सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर, सादी उत्तरपुस्तिका या लाइनदार उत्तर पुस्तिका पर ही लिखने होंगे।

14. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी द्वारा एक दूसरे से मदद लेने या देने अथवा एक दूसरे से बातचीत करना सर्वथा वर्जित है। पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिए जाएंगे।

15. परीक्षा समाप्त हो जाने पर प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका सहायक अधीक्षक को सौंप देनी है।

16. परीक्षार्थी के माता-पिता / अभिभावकों को परीक्षा परिसर स्थल में अनुमति नहीं दी जाएगी।

17. उपर्युक्त सभी दिशा निर्देश परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं । 

JAC 10th Admit Card 2024 [ Download Now ]

 

How to Download JAC 12th Admit Card 2024 ?
  • Step 1: Visit the official website of the Jharkhand Academic Council Ranchi (JAC Board) https://jac.jharkhand.gov.in/jac/.
  • Step 2: Click on the link for “JAC 12th Admit Card 2024” or “Class 12th Admit Card 2024” or “Intermidiate Exam Admit Card 2024”
  • Step 3: Enter your roll number , roll code and other required details in the fields provided.
  • Step 4: Click on the “submit” button.
  • Step 5: The admit card will be displayed on the screen.
  • Step 6: Verify the details mentioned in the admit card and download a copy.
  • Step 7: Take a printout of the admit card for exam and future.
             Important Link               [ JAC 12th Admit Card 2024]
JAC 12th Admit Card 2024 Click Here

(available)

JAC 12th Time Table 2024 Downlaod
JAC 12th Model Paper 2024 Downlaod
JAC 12th Result 2024 Comming Soon
Official Website  J.A.C

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!