Last Updated on 22, January 2025 by JAC Rankers
जैक बोर्ड परीक्षा डेट आगे बढ़ेगा ? परीक्षा का नया डेट ? Jac Exam New Date 2025
झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा आयोजित होने वाली 2025 की परीक्षा मैट्रिक इंटर सहित आठवीं नौवीं और 11वीं की परीक्षाओं पर नया संकट खड़ा हो चुका है । झारखंड बोर्ड 2025 की परीक्षा इस वर्ष जनवरी-फरवरी और मार्च महीने में आयोजित होनी है परंतु इन परीक्षाओं पर नया संकट आ गया है । चाहे मामला नीचे विस्तार से समझिए और क्या होगी परीक्षा की नई तिथि या उसी तिथि में परीक्षा आयोजित हो जाएगी ।
क्या है समस्या और संकट ?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद रिक्त है. जैक में सभी गोपनीय कार्य करने का अधिकार अध्यक्ष को है. ऐसे में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बन गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठवीं से लेकर मैट्रिक, इंटर तक की बोर्ड परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित कर दी है.
28 जनवरी को आठवीं बोर्ड, तो 29 से प्रस्तावित है नौवीं की बोर्ड
आठवीं की बोर्ड परीक्षा 28 जनवरी को, जबकि नौवीं बोर्ड की परीक्षा 29 व 30 जनवरी को प्रस्तावित है. कक्षा आठवीं व नौवीं परीक्षा को लेकर जैक की तैयारी पूरी हो गयी है. परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र छपाई व उठाव संबंधित कार्य को लेकर भी पूर्व अध्यक्ष द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया था. ऐसे में अगर सरकार से परीक्षा को लेकर जैक को दिशा- निर्देश प्राप्त होता है, तो परीक्षा ली जा सकती है. वहीं मैट्रिक, इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से प्रस्तावित है. जैक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से मैट्रिक, इंटर की परीक्षा तय समय पर लेने में परेशानी हो सकती है. जैक अधिनियम के अनुरूप परीक्षा संबंधित गोपनीय कार्य करने का अधिकार अध्यक्ष को ही है. वर्ष 2021 में अध्यक्ष की नियुक्ति चार माह विलंब से हुई थी. वर्ष 2021 में मैट्रिक, इंटर की परीक्षा दो चरणों में होनी थी, पर अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण जनवरी में होनेवाली परीक्षा नहीं हो पायी थी. दोनों चरण की परीक्षा एक साथ ली गयी थी. ।
नौवीं का डाउनलोड नहीं हो सका प्रवेश पत्र : नौवीं बोर्ड की परीक्षा को
लेकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होना था, पर ऐसा नहीं हो सका. जैक की ओर से इस संबंध में काई पत्र जारी नहीं किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि अध्यक्ष के नहीं होने से प्रवेश पत्र डाउनलोड की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी.
25 से डाउनलोड होना है मैट्रिक का प्रवेश पत्र : मैट्रिक परीक्षार्थियों का
प्रवेश पत्र 25 जनवरी से व इंटरमीडिएट का 28 जनवरी से डाउनलोड होना है. स्कूल, कॉलेज जैक की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे. ऐसे में बिना अध्यक्ष की नियुक्ति के प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा या नहीं इस पर भी संशय है.
जैक सचिव क्या कहते हैं ?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. सरकार के निर्देश के अनुरूप आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. अभी सभी परीक्षाएं तय तिथि के अनुरूप लेने की तैयारी है.
![]() |
निष्कर्ष (Conclusion):-
- परीक्षा की तैयारी अभी पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार ही करें ।
- नई तिथि की संभावना बहुत कम है ।
- यदि 28 जनवरी तक अध्यक्ष की न्युक्ति नहीं होती है तो 8वीं और 9वीं की परीक्षा तिथि में बदलाव हो सकती है ।
- मैट्रिक इंटर की परीक्षा तय समय ही होगी ।
- 11वीं की परीक्षा भी अपने पूर्व निर्धारित तिथि पर ही होगी ।
-
Jac Exam New Date 2025 अभी नहीं आएगा ।
Jac Board Exam Time Table 2025
- JAC Class 8th Time Table 2025 [Download PDF]
- JAC Class 9th Time Table 2025 [Download PDF]
- JAC Class 11th Time Table 2025 [Download PDF]
- JAC Class 10th Exam Time Table 2025
- JAC Class 12th Time Table 2023 | Check Exam Dates
Visit JAC Rankers Regularly For The New Updates