हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Last Updated on 19, March 2023 by JAC Rankers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Join Telegram

Board Exam Mein Hone Wala Galti : भूलकर भी ना करें ये गलतियां वरना हो जाएंगे फेल ।

 

Board Exam mein hone wala galti:- मेरे प्यारे छात्रों, अगर आपलोग बोर्ड परीक्षा 2023 में इस बार परीक्षा देने वाले हैं, तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जोकि मैट्रिक और इंटर के छात्रों को जानना बहुत ही जरूरी है| क्योंकि बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लाखों छात्र लगे हुए हैं, इसमें वहीं छात्र ज्यादा मार्क्स ला पाते हैं जो बोर्ड परीक्षा में होने वाले गलतियों से बच जाते हैं| इस पोस्ट में हम वही गलतियां को बताने वाले हैं जिससे छात्र को बचना चाहिए| इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें ताकि आप यह गलती न करके बोर्ड परीक्षा में ज्यादा मार्क्स ला सके| अधिकांश छात्रों द्वारा बोर्ड परीक्षा में होने वाले इस गलतियां को बिना जाने कोई छात्र कितना भी तैयारी क्यों न कर ले वह बोर्ड परीक्षा में ज्यादा मार्क्स ला ही नहीं सकता है| तो आगे हम वो सभी गलतियों के बारे में बताएंगें जिससे सभी छात्रों को जरूर बचना चाहिए—

 

बोर्ड परीक्षा के दौरान होने वाले गलतियां(Board Exam mein hone wala galti)

 

प्रश्नों को बिना ठीक से पढ़े बिना उत्तर देना ।

सबसे बड़ी गलती यह है कि अधिकांश छात्रों द्वारा प्रश्नों को बिना ठीक से पढ़े उत्तर देना है| जिस समय आपलोग की परीक्षा होती हैं, उस समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि जो भी प्रश्न परीक्षा में पूछा गया है उसे ध्यान पूर्वक पढ़ कर ही उत्तर देना चाहिए| क्योंकि अगर आप प्रश्नों को ठीक से नहीं पढ़ते हैं तो आपलोग आसान से आसान प्रश्नों का भी उत्तर गलत दे सकते है| यह हमेशा ख्याल रखें कि ऐसे प्रश्नों को कभी गलत आंसर न दे जिसका आंसर आपको सही-सही पता हो| ऐसा करना तभी संभव है जब आपलोग प्रश्नों को को ठीक से पढ़ेंगे, प्रश्नों को ठीक से पढ़ने के लिए परीक्षा में अलग से 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता हैं| यह अतिरिक्त समय इसलिए दिया जाता हैं ताकि सभी परीक्षार्थी प्रश्नों को ठीक से पढ़ ले, प्रश्नों का लेवल समझ ले, कौन प्रश्न का उत्तर सही से लिख सकते हैं| अगर आपलोग इस गलती को परीक्षा में नहीं करते हैं तो आप परीक्षा जरूर बेहतर नंबर ला सकते है|

हैडराटिंग पर विशेष ध्यान न देना ।

बोर्ड परीक्षा में हैंडराइटिंग का महत्व बहुत ही ज्यादा होता है, क्योंकि जिसकी राइटिंग अच्छी होती है उसका मार्क्स भी ज्यादा आता है| इसलिए बोर्ड परीक्षा देते समय जितना हो सके पूरी तरह से साफ-साफ आंसर को लिखें, साफ-साफ आंसर लिखने का फायदा यह होती है कि कॉपी चेक करने वाले टीचर को आपके द्वारा लिखें उत्तर समझने में आसानी होती है| आंसर सही होने पर आपको फूल मार्क्स दिया जाता है, इसलिए बोर्ड परीक्षा देते समय हमेशा ध्यान रखें कि उत्तर को साफ-साफ लिखें|

अवश्य पढ़े :- अपनी हैंडराइटिंग को कैसे सुधारें ।

How To Improve Handwriting In Hindi ? अपनी लिखावट को कैसे सुधारें ?

 

गलत डाटा का उपयोग करना ।

जिस समय बोर्ड परीक्षा चल रही होती है, उस समय प्रत्येक छात्र के दिमाग में परीक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं| परीक्षा के समय सभी छात्रों में परीक्षा का प्रेशर को देखा जा सकता हैं, इसका असर परीक्षा में पड़ता है| ऐसे में अधिकांश छात्र परीक्षा में सही डाटा के जगह गलत डाटा का प्रयोग कर लेते हैं| जिसके कारण उसका उत्तर गलत हो जाता हैं, इस प्रकार की गलती खासकर कलकुलेशन(Calculation) वाले प्रश्नों में होता है| मगर आपलोगों को इस गलती से बचना चाहिए, बचने के लिए एक ही उपाय है कि परीक्षा के दौरान पूरी संयम से प्रश्नों को हल करना है| प्रश्नों का उत्तर लिखते समय, प्रश्नों को उतारते समय और कलकुलेशन करते समय जो भी डेटा दिया गया है उसे ध्यान से लिखें एवं एक बार चेक भी जरूर कर लीजिये| साथ ही आप सभी को अपनी तैयारी पर पूरी तरह से आत्मविश्वास रखना चाहिए|

सही से टाइम मैनेज नहीं करना

हमने अक्सर छात्रों द्वारा यह कहते हुए सुने है कि परीक्षा में और अधिक समय मिलता तो और अधिक प्रश्नों का उत्तर देते| यानि बहुत स्टुडेंट्स परीक्षा में टाइम को सही तरीके से नहीं मैनेज करने के कारण बहुत प्रश्न छूट जाती हैं| जब कोई छात्र परीक्षा में सवाल ही कम बनाएंगे तो मार्क्स ज्यादा कैसे आएगा| परीक्षा में टाइम को सही से मैनेज करके ही ज्यादा मार्क्स लाया जा सकता हैं, उसके लिए परीक्षा को सही से निपटाने के लिए परीक्षार्थियों को टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान जरूर देना चाहिए| परीक्षा देते समय पहले वैसे प्रश्नों को हल करें जिसका उत्तर आपको पूरी तरह से पता हो, उसके बाद ही दूसरे प्रश्नों को| खास करके कलकुलेटिव(Calculative) प्रश्नों को हल करते समय अटक जाएं तो तुरंत उस प्रश्न को छोड़ कर दूसरे को बनाएं| (Board Exam mein hone wala galti)

उत्तर लिखने का गलत तरीका(Board Exam mein hone wala galti)

 

बोर्ड परीक्षा में छात्रों द्वारा उत्तर को गलत तरीके से लिखने के कारण कॉपी चेक करने वाले टीचर कम मार्क्स दे देते हैं| उत्तर को गलत तरीके से लिखने का मतलब आंसरशीट में प्रश्नों को हल करते समय एक प्रश्न का उत्तर एक ही पैराग्राफ में देना, कोई प्रश्न गलत होने पर ज्यादा काट-कूट करना, आंसरशीट में प्रश्नों का नंबर ठीक से नहीं अंकित करना आदि| इन सभी गलतियों से प्रत्येक छात्रों को बचाना चाहिए, इसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा देते समय आंसर को प्वाइंट वाइज़ लिखे, कोई प्रश्न गलत होने पर ज्यादा काट-कूट नहीं करे, आंसरशीट में प्रश्नों का नंबर ठीक से अंकित करना चाहिए|

सही पेन का इस्तेमाल न करना ।

Board Exam में कभी भी भूल कर भी ब्लू(Blue) और ब्लैक(Black) पेन के अलावा दूसरे पेन का इस्तेमाल न करें| कोई भी चित्र को बनाने के लिए हमेशा पेंसिल (pencil) का ही इस्तेमाल करें ना कि पेन का| (Board Exam mein hone wala galti)

परीक्षा खत्म होने से पहले आंसरशीट को रीचेक न करना

परीक्षा का समय खत्म होने से पहले एक बार अपने आंसरशीट( answersheet ) में सभी प्रश्नों का नंबर का मिलान जरूर कर लेना चाहिए| साथ यह भी देख ले कि कोई भी उत्तर का नंबर तो नहीं छूट गया है, इस पर विशेष रूप से ध्यान इसलिए देना चाहिए कि कॉपी चेकिंग के दौरान मार्क्स प्रश्नों के नंबर के अनुसार ही दिया जाता है|

 

परीक्षा से रिलेटेड सभी जानकारी पर ध्यान दें

परीक्षा में जाने से पहले परीक्षा से रिलेटेड सभी जानकारी को जरूर जान लेना चाहिए, साथ ही परीक्षा के दौरान एग्जामिनर द्वारा दी गयी निर्देश पर जरूर ध्यान दें|
परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान अपनी अटेंडेंस(Attendence) बनाने का ध्यान खुद भी रखना चाहिए, क्योंकि अटेंडेंसशीट पर अटेंडेंस बनाना बहुत ही जरूरी होती है| सही तरीके से ओएमआर शीट( OMR Sheet ) को भरना, अपने चारों ओर यह भी ध्यान रखें कि कहीं कोई चीट पुर्जा तो नहीं है|

‌ अवश्य पढ़ें…… OMR SHEET कैसे भरें ?

JAC Board Class 10th 12th OMR Sheet Kaise Bhare 2023:झारखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए जारी किया ओएमआर शीट यहां से जाने ओएमआर शीट कैसे भरनी है नहीं तो कटेंगे अंक

 

प्यारे छात्रों, इस पोस्ट में जो भी बोर्ड परीक्षा में होने वाली गलतियों के बारे में बताया गया है उस पर ध्यान रख कर ही परीक्षा दें, साथ ही पूरी तरह से कोशिश करें कि परीक्षा के दौरान यह गलतियों को ना करे| अगर आपलोग परीक्षा में यह गलती नहीं करते हैं तो आपलोग बोर्ड परीक्षा में गारंटी है कि ज्यादा मार्क्स लाएंगे| उम्मीद करते हैं इस पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी, तो इसे अपने साथियों में शेयर जरूर करें|Board Exam mein hone wala galti

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!