Last Updated on 26, December 2024 by JAC Rankers
Jac 8th 9th 11th Exam Date 2025 : जनवरी में परीक्षा ?
Jac Class 9 Exam Date 2025 / Jac Class 8 Exam Date 2025 / Jac Class 11 Exam Date 2025 :
झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा आठवीं नौवीं और 11वीं के लिए 2025 की परीक्षा कब आयोजित की जाएगी ? परीक्षा मार्च में या जनवरी में आयोजित की जाएगी ? परीक्षा का कार्यक्रम कब जारी किया जाएगा ?
इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी दी गई है कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सभी प्रकार की जानकारियां मिल पाए ।
Jac 8th 9th 11th Exam Date 2025 :
When will the 2025 examination for classes 8th, 9th and 11th be conducted by Jharkhand Academic Council, Ranchi? Will the exam be conducted in March or January? When will the exam schedule be released? Complete information is given in this post, please read this post carefully till the end so that you can get all types of information.
Note – झारखंड बोर्ड द्वारा अभी आठवीं की परीक्षा का कार्यक्रम नहीं जारी किया गया है परंतु यह परीक्षा कब होगी इनको लेकर नीचे सारी जानकारियां दी गई है ।
Jac 8th 9th 11th Exam Date 2025 : जनवरी में परीक्षा ? |
|
Post Name | Jac 8th 9th 11th Exam Date 2025 |
Board Name | Jharkhand Academic Council (JAC) |
Class | 8th 9th 11th |
Session | 2024-25 |
Exam Month | JANUARY ⚠️ (Expected Not Official) |
Official Website | Visit Now |
Model Paper | Download Now |
Home Page | Visit Now |
Detail Information Check Below |
JAC Class 9 Exam Date 2025 :
झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा संभवत: इस वर्ष 2025 की परीक्षा नौवीं कक्षा के लिए जनवरी 2025 में आयोजित की जा सकती है । इस बार झारखंड बोर्ड नौवीं की परीक्षा मैट्रिक और इंटर से पहले लेने की तैयारी में है ।
- नौवीं की परीक्षा 29 जनवरी और 30 जनवरी 2025 को आयोजित की जा सकती है।
- यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी ।
- परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में जारी किया जा सकता है।
- कुल पांच विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी
- पांच विषयों में से चार में उत्तीर्ण (Pass) होना अनिवार्य है ।
- परीक्षा में प्रत्येक विषय में 40- 40 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे ।
- स्कूल के स्तर से प्रत्येक विषय में 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा ।
- परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी ।
- प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ।
- नौवीं परीक्षा का रूटीन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें ।
- Note:- परीक्षा का ऑफिशियल कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है यह एक संभावित तिथि है इसमें बदलाव भी संभव है ।
JAC Class 11 Exam Date 2025 :
झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा संभवत: इस वर्ष 2025 की परीक्षा 11वीं कक्षा के लिए जनवरी 2025 में आयोजित की जा सकती है । इस बार झारखंड बोर्ड 11वीं की परीक्षा मैट्रिक और इंटर से पहले लेने की तैयारी में है ।
- 11वीं की परीक्षा 31 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक आयोजित की जा सकती है।
- यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी ।
- परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में जारी किया जा सकता है।
- कुल पांच विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी
- पांच विषयों में से चार में उत्तीर्ण (Pass) होना अनिवार्य है ।
- परीक्षा में प्रत्येक विषय में 40- 40 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे ।
- स्कूल के स्तर से प्रत्येक विषय में 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा ।
- परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी ।
- प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ।
- 11वीं परीक्षा का रूटीन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें ।
- Note:- परीक्षा का ऑफिशियल कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है यह एक संभावित तिथि है इसमें बदलाव भी संभव है ।
JAC Class 8 Exam Date 2024 :
झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा संभवत: इस वर्ष 2025 की परीक्षा 8वीं कक्षा के लिए जनवरी 2025 में आयोजित की जा सकती है । इस बार झारखंड बोर्ड 8वीं की परीक्षा मैट्रिक और इंटर से पहले लेने की तैयारी में है ।
- आठवीं की परीक्षा 28 जनवरी से हो सकती है ।
- परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी ।
- परीक्षा में प्रत्येक विषय से 50-50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी ।
- कल 100 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर से किया जाएगा ।
- Note:- परीक्षा का ऑफिशियल कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है यह एक संभावित तिथि है इसमें बदलाव भी संभव है ।
Note:- परीक्षा का ऑफिशियल कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है यह एक संभावित तिथि है इसमें बदलाव भी संभव है । JAC Rankers कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है । |
About Us
सबसे पहले Exam Updates, Admit Card, Routine, Result, Previous Year Question Paper, Important Question etc. प्राप्त करने के लिए वेबसाइट Jacrankers.com को Visit करते रहें ।
उम्मीद है आपको सारी जानकारियां मिल पाई होगी । फिर भी अगर आपके कोई भी डाउट बचे हो तो नीचे आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। साथ ही इसी तरह के अपडेट के लिए jacrankers.com को विजिट करते रहें ।