Last Updated on 30, September 2023 by JAC Rankers
JAC Class 9th Registration & Exam Form 2023-25 : 9वीं परीक्षा को लेकर फॉर्म भरना शुरू |
JAC Class 9th Registration & Exam Form 2023-25 : झारखंड बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली 2024 की परीक्षा को लेकर कक्षा 9वीं का पंजीयन और परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर झारखंड अधिविध परिषद द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है । इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी गई है की परीक्षा का फॉर्म कब से भरा जाएगा एवं आपकी परीक्षा किस प्रारूप में आयोजित की जाएगी ।
Name of The Post | JAC Class 9th Registration & Exam Form 2023-25 |
Category | JAC Updates |
Board Name | Jharkhand Academic Council, Ranchi |
Class | IX (Nine) |
Session | 2023 – 25 |
Type | Registration & Exam Form |
WhatsApp Channel | Join Now |
Information | नीचे विस्तार से दिया गया है👇 |
वर्ग नवम सत्र 2023- 25 के लिए नियमित एवं स्वतंत्र रूप से पंजीकृत होने वाले छात्र/छात्राओं के पंजीयन के संबंध में आवश्यक सूचना
एतत् द्वारा राज्य के सभी कोटि के विद्यालयों के सत्र 2023 25 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में नियमित एवं स्वतंत्र रूप से सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं विद्यालय प्रधानों को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा हेतु पंजीयन प्रपत्र एवं वर्ष 2024 की नवम (9) की परीक्षा हेतु परीक्षा प्रपत्र को निम्नलिखित वर्णित शर्तों के अनुरूप लिया जाएगा ।
शर्त | आवेदन की तिथि | आवेदन की अंतिम तिथि |
विलंब शुल्क रहित (without fine) | 30/09/2023 | 28/10/2023 |
विलंब शुल्क सहित (with fine) | 01/11/2023 | 10/11/2023 |
नोट :- परीक्षा फॉर्म विद्यालय द्वारा भरा जाएगा अतः विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वह अपने विद्यालय में जाकर सही समय पर परीक्षा फॉर्म जमा करें ।
Class 8th 10th 11th 12th Exam Form Comming Soon |
EXAM PATTERN & TYPE |
|