Last Updated on 23, December 2024 by JAC Rankers
Maiya Samman Yojana Payment Date : 28 को मिलेगी 2500 रुपये की किस्त
झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लाभुकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रही है और राज्य में संपन्न चुनाव के पूर्व आचार संहिता लागू होने तक योजना की पंजीकृत लाभुकों की संख्या 59 लाख से भी अधिक हो गई थी चुनाव के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार गठित होने के पश्चात सिर्फ 15 दिनों के अंदर ही योजना के लिए पंजीकृत लाभुकों की संख्या बढ़कर 64 लाख हो गई है.
3 दिसंबर तक मैया सम्मान योजना के कुल लागू को की संख्या 64 लगभग 6253 इनमें से 53 लाख 65354 लागू को योजना के अंतर्गत सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति भी मिल गई है यानी दिसंबर महीने से इन महिलाओं का परिचय महीने ₹2500 मिलना शुरू हो जाएगा
इस योजना की पंजीकृत कि अगर बात करें तो केवल तीन जिलों में ही लघु महिलाओं की संख्या 1 लाख से कम
झारखंड राज्य के किस जिलों में मैया योजना के लाभुकों की संख्या 1 लाख से अधिक बढ़ गई है और केवल तीन जिलों लोहरदग्गा,खूंटी तथा सिमडेगा में लाभुकों की संख्या की अगर बात करें तो लाख से कम है मैया योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा लागू क्रांति जिले में मौजूद है रांची में 5.3 लाख पंडित लागू को मैसेज 4.23 लाख महिलाओं के बैंक खाते में इस योजना के अंतर्गत से सहायता राशि दी जाती है वही बात करें इस योजना के अंतर्गत सबसे कम लागू सिमडेगा जिला में है सिमडेगा में इस योजना के पंजीकृत लाभुक 104000 महिलाओं में से 83.74 हजार को इस योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है.
Maiya Samman Yojana Payment Date दिसंबर महीने से लाभुक महिलाओं को मिलेंगे प्रत्येक महीने ₹2500
सभी महिलाओं के खातों में 28 दिसंबर को ₹2500 की राशि जमा कर दिए जाएंगे मैया सम्मान योजना की राशि दिसंबर में 28 को रिलीज किया जाएगा सूत्रों के मुताबिक अनुपूरक बजट में राशि की मंजूरी दे दी गई है पर कुछ प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है इसके पश्चात ही राशि रिलीज हो पाएगी वित्त विभाग से समाज कल्याण विभाग को राशि हस्तांतरित होने से पश्चात सभी महिलाओं के खातों में राशि भेजने की शुरुआत हो जाएगी
मैया सम्मान योजना की राशि लेने वालों के लिए एक चेतावनी
यदि कोई महिला या किसी परिवार वालों ने गलत तरीके से इस योजना के तहत लाभ उठा रहे थे तो सरकार ने दिया चेतावनी इस योजना के तहत जितने सारी राशि लिए है सभी राशि को विभाग वसूली करने वाला है..
इन जिलों में इतनी महिलाओं ने आवेदन किए हैं
निष्कर्ष :- दोस्तों उम्मीद है कि यह जानकारी आप सभी को पसंद आया है सही जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट JAC Rankers के साथ जुड़े रहेंगे यहां पर आप सभी को समय-समय पर हर प्रकार की जानकारी दी जाएगी